
IAS Success story Srushti jayant Deshmukh : सृष्टि ने यूपीएससी की तैयारी के लिए अपनाया ये तरीका, पहले ही प्रयास में बनीं IAS
सिविल सेवा परीक्षा में सृष्टि महिला अभ्यर्थियों में पहले स्थान पर रही थीं.
IAS SUccess story: 2018 की UPSC परीक्षा में सृष्टि जयंत देशमुख (Srushti jayant Deshmukh) काफी चर्चा में रहीं. हों भी क्यों न सबसे प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा में सृष्टि महिला अभ्यर्थियों में पहले स्थान पर रही थीं. वहीं, उनकी ऑल इंडिया रैंक पांचवी रही थी. परीक्षा का परिणाम आते ही उनके परिवार में जश्न सा माहौल बन गया, लेकिन एक बात जो उन्हें खास बनाती है, वह है उनकी तैयारी का तरीका.
- ias success stories without coaching
- ias success stories of average students
- upsc success stories quora
- failure stories of ias aspirants
- byju’s ias success stories
- ias inspirational stories in telugu
- ias inspirational interview
- civils success stories in telugu
परीक्षा में सृष्टि जयंत देशमुख लड़कियों में टॉप पर रही हैं. सृष्टि देशमुख (Srushti jayant deshmukh) ने यूपीएससी सिविल सर्विसेज की परीक्षा में देशभर में 5वां स्थान हासिल किया है. उन्होंने वैकल्पिक विषय में सोशियोलॉजी चुना था. सृष्टि की इस सफलता ने एक बार फिर ये साबित किया है कि लड़कियां किसी से कम नहीं हैं. उन्होंने ने एक इंटरव्यू में कहा की वह अपनी इस सफलता का मंत्र बताया है. परीक्षा की तैयारी के अलावा उन्होंने अपने निजी जीवन से जुड़ी बातें भी साझा कीं.

IAS Success story Srushti jayant Deshmukh
IAS Success story Srushti jayant Deshmukh
मध्यप्रदेश की रहने वाली सृष्टि ने अपनी सफलता पर कहा कि संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा काफी लंबी होती है और इसके लिए आपको कम से कम एक-डेढ़ साल तैयारी को देने होते हैं. मेरे परिवार, अभिभावक, दोस्तों और शिक्षकों ने मुझे खूब सपोर्ट किया. इसलिए इसका श्रेय उन्हें भी जाता है.
पहले प्रयास में सफलता पाने के सवाल पर सृष्टि ने कहा कि मैंने यह सोच लिया था कि मेरा पहला प्रयास ही मेरा अंतिम प्रयास होगा. मैंने निश्चय कर लिया था कि इस परीक्षा को पहले ही प्रयास में पास करना है. आखिर कैसे की परीक्षा की तैयारी, जिससे पहले प्रयास में ही पाई सफलता. बता रही हैं सृष्टि.
IAS Success story Srushti jayant Deshmukh
उनका कहना था की मैने कई कोचिंग की, लेकिन कोचिंग सिर्फ आपको मार्गदर्शन दे सकती है. पढ़ाई आपको खुद ही करनी होगी. मैंने खुद रोज 6-7 घंटे पढ़ाई की और जैसै-जैसे परीक्षा का समय नजदीक आया मैने पूरा ध्यान पढ़ाई पर केंद्रित किया. लेकिन मैं आपको कहूंगी कि ज्यादा घंटे पढ़ने से कुछ नहीं होता. अच्छी तैयारी के लिए आपको मन लगाकर पढ़ना होगा. साथ ही आपको जरूरी विषयों पर ध्यान देना होगा.
क्या आप यूपीएससी की तैयारी के समय सोशल मीडिया पर एक्टिव थीं?
इसके जवाब में उन्होंने कहा की यूपीएससी की तैयारी के समय मैंने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट डिएक्टीवेट कर दिए थे. मैं सोशल मीडिया से दूर रही लेकिन मैंने तैयारी के लिए इंटरनेट की मदद जरूर ली.

IAS Success story Srushti jayant Deshmukh
इंटरनेट तैयारी के लिए कितने काम का है?
मैं दिल्ली से दूर भोपाल में रहती हूं. ऐसे में मैंने कोचिंग की तो लेकिन मैं कोचिंग भर निर्भर नहीं थी. मैंने इंटरनेट से तैयारी की. मुझे ऑनलाइन टेस्ट सीरीज से काफी मदद मिली.
सृष्टि ने बताया कि किसी भी अभ्यर्थी को अपनी शुरुआत पुराने छह से सात साल के पेपरों से करनी चाहिए. हर रात उन सवालों को आधे घंटे देखें, जिससे तैयारी करते समय आपको आइडिया हो जाए कि ऐसे भी प्रश्न परीक्षा में आ सकते हैं.

IAS Success story Srushti jayant Deshmukh
सृष्टि ने बताया कि इंटीग्रेटेड प्रिपरेशन ज्यादा जरूरी है. प्रीलिम्स की तैयारी करें तो ऑब्जेक्टिव, मेन्स के लिए जरूरी टॉपिक्स और इंटरव्यू के लिए करंट अफेयर्स पढ़ते रहें. अपने वैकल्पिक विषय को अपनी जरूरत के हिसाब से नहीं, बल्कि अपनी पसंद के हिसाब से चुनें. सृष्टि बताती हैं कि उन्हें केमिकल इंजीनियरिंग पसंद थी, लेकिन विकल्प न होने के कारण उन्होंने समाजशास्त्र लिया. हालांकि ये भी उनके पसंद का ही विषय था.
IAS साक्षी गर्ग Biography हिंदी में
Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करिये –