By | November 2, 2021
diwali shubhkamnaye in hindi

diwali shubhkamnaye in hindi | दीपावली के हार्दिक शुभकामनाएं SMS

diwali shubhkamnaye in hindi : दीपावली के हार्दिक शुभकामनाएं: दीपावली के 25 स्टेटस, कोट्स, शायरी, मैसेज, SMS, सुविचार

diwali shubhkamnaye in hindi: दिवाली 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं, हैप्पी दीपावली 2021, Diwali 2021 Ki Hardik Shubhkamnaye, Shubh Deepawali 2021, Happy Diwali 2021 Wishes In Hindi, दिवाली 2021 स्टेटस, पोस्टर, शायरी, दिवाली 2021 कोट्स, दीपावली 2021 मैसेज, बधाई संदेश, Deepawali Photo, Diwali 2021 Shayari, Quotes, Messages, Diwali 2021 Status For Whatsapp & Facebook, Diwali Wishes In English, Diwali Images, Wallpaper, Pic Of Deepawali

आप सभी को हमारी तरफ से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं| आइये देखें कुछ दीपावली के शुभकामना सन्देश:

दीपों का त्योहार दीपावली

दीए की रोशनी से
सब अन्धेरा दूर हो जाए
दुआ है कि आप जो चाहो
वो सब खुशी मंज़ूर हो जाए
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ

लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
सोने चाँदी से भर जाए आपका घर बार
जीवन में आयें ख़ुशियाँ अपार
शुभकामना हमारी करें स्वीकार
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

दीपक की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो
पटाख़ों की गूँज से आसमान रोशन हो
ऐसे झूम के आये यह दिवाली
हर तरफ खुशियों का माहौल आपका हो
शुभ दिवाली

मैं माचिस और तुम पटाखा
अगर दोनों मिल जाए तो
डबल धमाका
Happy Diwali

Dipawali

Dipawali

हर घर में हो उजाला
आए ना कोई रात काली
हर घर मे मनाये खुशिया
हर घर मे हो दिवाली
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

धन धान्य से भर जाये घर, हो वैभव अपार
खुशियो के दीपो से सज्जित, हो सारा संसार
आंगन बिराजे लक्ष्मी, आओ करे सत्कार
आंगन मे भर दे उजाला, यह दीपो का त्योहार

पल पल से बनता हैं एहसास
एहसास से बनता है विश्वास
विश्वास से बनता हैं रिश्ता
और रिश्ते से बनता हैं कोई ख़ास
हैप्पी दिवाली

हरदम खुशियाँ हो साथ आपके
कभी दामन ना हो खाली
हम सभी की तरफ से आपको
विश करते शुभ दिवाली!

Happy Diwali Quotes In Hindi

diwali shubhkamnaye in hindi

diwali shubhkamnaye in hindi

आई आई दिवाली आई
साथ मे ढेरो खुशियाँ लायी
धूम मचाओ मौज मनाओ
आप सभी को दिवाली की बधाई

बिता जो साल भूल जाए
आगे नए साल को गले लगाये
करते है दुआ हम रब से सर झुका के
इस साल आपके सारे सपने पूरे हो जाये

Special Happy Diwali Wishes

आप हमारे दिल मे रहते हैं
तभी तो हम आपकी परवाह करते हैं
हमसे पहले कोई wish न कर दे आपको
इसलिए एडवांस में दिवाली wish करते हैं

रिश्तों की मिठास बढ़ाये तो कोई बात बने
मिठाईयां तो हर साल मीठी ही बनती है
दीवाली की शुभकामनाएं

दीपावली पर शुभकामना सन्देश

हर घर में हो सदा
माँ लक्ष्मी का डेरा
हर शाम हो सुनहरी
और महक उठे हर सवेरा
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ

कुमकुम भरे कदमों से
आये लक्ष्मी जी आपके द्वार
आपको मिले सुख सम्पति अपार
दीपावली की शुभकामनाएँ करें स्वीकार

लक्ष्मी आए इतनी कि हर जगह नाम होगा
दिन रात बढ़े व्यापार, इतना अधिक काम होगा
घर परिवार समाज में बनोगे सरताज
ये ही हैं कामना हमारी आप के लिए
दिवाली की ढेरो शुभकामनाएं

पल-पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते हैं रिश्ते,
और रिश्ते से बनता है कोई खास!!
आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं…

 

श्री राम जी आपके घर सुख की बरसात करें,
दुखों का नाश करें,
प्रेम की फुलझड़ी व अनार आपके घर को रोशन करें,
रोशनी के दीये आपकी जिंदगी में खुशियां लाएं!!
-Happy Diwali…

 

3.दीप जलते जगमगाते रहे, हम आपको आप हमें याद आते रहे,
जब तक ज़िन्दगी है, दुआ है हमारी आप यूँ ही दीये की तरह जगमगाते रहे
“दिवाली की हार्दिक बधाई” “

4.दीपों से जीवन में आपके हर पल जगमगाहट हो। जीवन में आपके सदा ख़ुशियों की खनखनाहट हो। माँ लक्ष्मी की आप पर कृपा रहे और होठों पर आपके मुस्कुराहट हो।
हैप्पी दीवाली ! दिवाली की आपको बहुत-बहुत शुभकामनांए।

चमके जैसे चाँद और तारा, ऐसा हो आपके जीवन में उजियारा।
आप सदा मुस्कुराते रहे, ऐसा दिल का है अरमान हमारा।
Happy Deepawali!

.ख़ुशियों का आपके जीवन में Overflow हो, कभी न आपके जीवन का सफर Slow हो।
ऐसा मिले आपको इस दीपावली का तौफा, जिससे आपका जीवन में Glow हो।
Happy Deepawali!

दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो,
पटाखो की गूंज से ये असमां रोशन हो,
ऐसी आई झूम के यह दिवाली,
चारों ओर मानो खुशियों का मौसम हो|
|| शुभ दिवाली ||

8.हृदय से देते है आपको दीवाली की शुभकामनाएं, हर इच्छा हो आपकी पूरी, ईश्वर से है ये मेरी दुआएँ।
Wishing you a very Happy Diwali

जरा हंसते मुस्कुराते दीप जलाना,
जीवन में नई खुशियां लाना,
दु:ख दर्द अपने भूलकर सारे,
अपने दोस्तों को तुम इस दीपावली गले लगाना।

झिलमिल तारों से रौशन है नगरी, हर घर में है खुशहाली। माँ लक्ष्मी का आगमन होगा अब, क्योंकि आने वाली है शुभ दीपावली। हैप्पी दीपावली।
May Lashmi Ji Bless You

आशीर्वाद मिले आपको गणेश से;
विद्या मिले सरस्वती से;
धन मिले लक्ष्मी से;
खुशियां मिले भगवान से;
और प्यार मिले सभी से;
यही दुआ है इस दिल से।

.आपके जीवन में फुलझड़ियों सी मुस्कुराहट और पटाखों सी हँसी हो।
आशाओं के दीपों से रौशन आपके जीवन की हर घड़ी हो।
हैप्पी दीवाली!

 

hindi shayari | हिंदी शायरी | 100+ Best Hindi Shayari | hindi shayari love |

 

Latest शायरी in Hindi

 

GF BF Shayari | 

 

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Leave a Reply