
lawrence bishnoi biography: गर्ल फ्रेंड की मौत के बाद लॉरेंस बना था गैंगेस्टर
लॉरेंस बिश्नोई (lawrence bishnoi) एक ऐसा नाम जो मौजूदा समय में दहशत का दूसरा नाम बन चुका है… उसने अपराध की दुनिया में एक ऐसा मुकाम बना लिया है कि आज वो जेल से आपने काले साम्राज्य का पूरा क्राइम कण्ट्रोल करता है… उसके लिए जेल मानो कोई फाइव स्टार होटल हो और जेल के कर्मचारी उसके दरबान…

lawrence bishnoi biography
उसके आगे ना तो किसी का बस चलता है… ना किसी कि जुबान खुलती है… जेल के अंदर से ही एक टीवी चैनल को इंटरव्यू देते हुए सलमान खान को जान से मारने की धमकी तक दे देता है… मगर मजाल है कि कोई उसकी तरफ आंख उठा कर देख ले…अब आपके मन में कोई तरह के सवाल होंगे कि आखिर लोरेन्स कैसे अपराध कि दुनिया में आ गया… मासूम सा दिखने वाला ये नौजवान कैसे रास्ता भटक गया… तो चलिए आपकी जिज्ञासा को शांत कर देते हैं और आपके हर एक सवाल का सही सही जवाब बताते हैं…उसके नाम से लेकर काम तक का लेखा जोखा सब बताएंगे
… दरअसललोरेंस बचपन से ही काफी स्मार्ट था…लॉरेंस ने जब जन्म लिया उंस समय वह बहुत ज्यादा खूबसूरत था…यही कारण था कि लॉरेंस की माँ ने उसका नाम लॉरेंस रखा… यूं तो लॉरेंस नाम ईसाई धर्म मे आता है..लेकिन लॉरेंस नाम का मतलब होता है खूबसूरत…इसी चीज को देखकर लॉरेंस की मां ने अपने बेटे का नाम लॉरेंस रखा था…लॉरेंस का परिवार पूरी तरह से हर एक सुख सुविधाओं से परिपूर्ण था…लॉरेंस मूलतः पंजाब के फाजिल्का का रहने वाला है…
उसके पिता पंजाब पुलिस में सिपाही के पद पर कार्य करते थे…वर्तमान समय मे लॉरेंस का नाम सुनकर हिंदुस्तान ही नही बल्कि विश्व के बड़े से बड़े माफिया कांप जाते हैं…लॉरेंस पर देश के कई राज्यो में गंभीर मामलों के मुकदमे दर्ज है…आज के समय मे बताया जाता है लॉरेंस बिश्नोई की गैंग में करीब 700 से ज्यादा शार्प शूटर शामिल है…लॉरेंस बिश्नोई गैंग हिंदुस्तान के साथ कनाडा व अन्य देशों में अपना जरायम की दुनिया मे साम्राज्य स्थापित कर चुका है…
जब कोई लड़का कॉलेज जाता है तो उसके बहुत सारे सपने होते है… वह उन सपनों को जीना चाहता है… सपनो को पूरा करना चाहता है ऐसी ही कुछ कहानी गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई की भी है l… बात साल 2008 की है जब बिश्नोई एक सीधा साधा छात्र जो 10वी की पढ़ाई कर रहा था…उसी क्लास में एक छात्रा थी जिससे लॉरेंस की दोस्ती हो गई थी…दोनो ने 10वी की परीक्षा पास कर आगे एक साथ एक ही कॉलेज में एडमिशन के लिए तैयारी शुरू कर दी…दोनो ने डीएवी कॉलेज में दोनो ने एडमिशन ले लिया…लॉरेंस बिश्नोई बचपन से स्टाइलिश व स्मार्ट था..लॉरेंस का परिवार भी सम्पन्न था इसलिए पैसों की कोई कमी नही थी…देखते देखते लॉरेंस व उनकी दोस्त के रिस्ते के दो साल पूरे हो गए थे…
डीएवी कॉलेज में पढ़ाई के दौरान लॉरेंस ने छात्र राजनीति शुरू की और कॉलेज में छात्रों का एक बड़ा गुट बनाकर उसका नेतृव करने लगा था…जिससे कॉलेज में लॉरेंस की लंबी फैन फॉलिंग बनने लगी थी… यह बात कॉलेज के दूसरे छात्र गुट को नागवार गुजरने लगी थी…पूरे कॉलेज में लॉरेंस और उसकी गर्लफ्रेंड की चर्चा पूरे थी…वर्ष 2011 में लॉरेंस बिश्नोई ने छात्र संघ का चुनाव लड़ा और हार गया था..हार के बावजूद लोरेम्स की पॉपुलरटी कम नही हो रही थी.. यह बात दूसरे छात्र गुट को हजम नही हो रही थी।इसी दौरान लॉरेंस की गर्लफ्रैंड की संदिग्ध मौत हो जाती है…
इसी बीच लॉरेंस ने रिवॉल्वर खरीद ली थी…लॉरेंस की गर्ल फ्रेंड को मारने में कॉलेज के ही दूसरे छात्र गुट पर मर्डर के आरोप लगे थे…जिसके कारण लॉरेंस ने छात्र गुट पर फायरिंग कर दी…यही समय था जब लॉरेंस पर पहला मुकदमा दर्ज हुआ था…फिर क्या था छात्र गुट को सबक सिखाने के लिए उसने जग्गू भगवानपुरिया से संपर्क स्थापित कर लिया था…यही से शुरू हुई थी लॉरेंस बिश्नोई की जरायम की दुनिया मे घुसने की कहानी…छुटपुट घटनाओं कॉलेज में गुंडागर्दी हवाई फायरिंग की घटनाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से लाइमलाइट में लाने का काम लॉरेंस बिश्नोई करने लगा था…
जो उस समय युवाओं को काफी अपनी और आकर्षित कर रहा था… जिसके कारण लॉरेंस बिश्नोई की पापुलैरिटी लगातार बढ़ रही थी वह अपने अपराध को ना छुपा कर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचा रहा था.. ताकि उसका प्रभाव समाज में बढ़ सके…दुनिया में धाक बनाने के लिए लॉरेंस बिश्नोई विदेशी नंबरों का इस्तेमाल करने लगा…अपनी गैंग को बढ़ाने के लिए लॉरेंस बिश्नोई ने मलेशिया और थाईलैंड में गैंगस्टर से अपने तार जोड़ने लगा था.. अपराध से जुड़े हुए पोस्ट देखकर हथियार सप्लाई करने वाले गैंग भी लॉरेंस बिश्नोई से हाथ मिलाने लगे थे…
हथियारों की सप्लाई के लिए भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सुर्खियों में रहता है… पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसे वाला की हत्या सरेआम करके लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कोहराम मचा दिया था… लॉरेंस बिश्नोई के सबसे खास दोस्तों मे राणा और गोल्डी बराड़ का नाम सबसे अहम है… वर्तमान समय में लॉरेंस दिल्ली की तिहाड़ जेल के आठ नंबर सेल में बंद है…
आपको याद ही होगा कि बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान को भी धमकी देने का काम लॉरेंस बिश्नोई ने किया था… बताया जाता है कि लॉरेंस ने सलमान खान को इसलिए धमकी दी थी कि सलमान खान के ऊपर आरोप है उसने काले हिरण का शिकार किया था… लॉरेंस जिस बिरादरी से आता है… कहा जाता है कि उस बिरादरी में काले हिरण की पूजा की जाती है…इसलिए काले हिरन वाले मामले में पैरवी भी बिश्नोई समाज से आने वाले लोग कर रहे हैं… यही कारण था कि लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी तक दे डाली थी…
Disha Patani Bold Look: हर तरफ से खुली जालीदार ड्रेस पहनकर लेट गईं दिशा पाटनी, दिख गया जर्रा-जर्रा