By | May 19, 2020
home-pregnancy-test-kit

pregnancy test at home without kit: जाने 8 Best प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट के घरेलु उपाए

home Pregnancy Test Tips in hindi

 

pregnancy test at home without kit : जाने 8 Best प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट के घरेलु उपाए प्रेगनेंसी चेक (pregnancy test) ये एक ऐसा टेस्ट जिसे हम सब से शेयर नहीं कर सकते या कुछ ही लोगो से इस टेस्ट के बारे में बाते कर पाते हैं,इसमें सबसे बड़ी दिक्कत ये आती है, की अगर pregnancy test किट खरीदने की सुविधा नहीं है या उस समय उपलब्ध नहीं है किसी कारण खरीद नहीं सकते है , तब सबसे बड़ी दिक्कत आती है की pregnancy test टेस्ट कैसे किया जाए जिससे हम ये जान सकें की pregnancy test पॉज़िटिव है या निगटिव।

home-pregnancy-test-kit

 

pregnancy test करने के घरेलू उपाय भी होते हैं जो आपको प्रेग्नेंट होने या न होने की जानकारी दे सकते है। माँ बनना हर महिला का सपना होता है और ऐसे में अगर आपके पीरियड्स मिस हो जाये तो सबसे पहले आपको यही महसूस होगा की कहीं आप प्रेग्नेंट तो नहीं है। ऐसे में अगर आप मेडिकल की दुकान से जाकर प्रेगनेंसी टेस्ट किट नहीं लाना चाहती है और सोच रही है की कोई आसान सा घरेलू तरीका ही मिल जाये जिससे में प्रेगनेंसी चेक कर सकूं तो चलिए हम

pregnancy test at home without kit

आपको बताते है घर पर ही आसानी से किये जाने वाले होममेड प्रेगनेंसी टेस्ट के बारे में।
जिसमें आप घरेलू चीजो जैसे की नमक, शैम्पू, सिरका, टूथपेस्ट आदि का इस्तेमाल करके कुछ ही मिनिटों में ही pregnancy test का पता कर सकती है की आप गर्भवती है या नहीं। तो चलिए आज इस लेख में जानते है ऐसे ही कुछ होममेड प्रेगनेंसी टेस्ट करने के घरेलू उपाय के बारे में।

अब सवाल ये उठता है की कब करें pregnancy test कुछ महिलाएँ या लड़कियाँ जो अपने बॉयफ्रैंड के साथ शारीरिक संबंध स्थापित हो जाता है इसके बाद उनमे एक घभराहट सी आ जाती है, तो आइये आज हम बताते हैं कब करें pregnancy test .

 

पीरियड्स मिस होने के एक हफ्ते बाद
पीरियड्स मिस होने के एक हफ्ते बाद: जानकारों का कहना है कि जब महिला अपने पीरियड्स तय समय पर मिस कर जाए उसके एक हफ्ते बाद प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट किया जाना चाहिए या आवश्यक हो जाता है। इस समय तक शरीर में HCG की इतनी मात्रा होती है कि उसे यूरिन के जरिए किए जाने वाले टेस्‍ट से जांचा जा सकता है।

अगर आप इससे भी पहले जांचना चाहती हैं तो सेक्‍स के कम से कम दो हफ्तों बाद यह टेस्‍ट किया जाना चाहिए। इसके अलावा सुबह जब आप पहली बार यूरिन करने जाएं उसमें HCG की मात्रा सबसे ज्‍यादा होती है इसलिए इसी से प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट करना चाहिए।

अगर आपका टेस्‍ट निगेटिव आए तो इसमें परेशान न हों कभी-कभी घरेलू किट इसे नहीं पकड़ पातीं ऐसी स्थिति में ब्‍लड टेस्‍ट कराया जा सकता है।

टेस्‍ट के अलावा कुछ ऐसे लक्षण

टेस्‍ट के अलावा कुछ भी ऐसे लक्षण हैं जिनके आधार पर प्रेग्‍नेंसी का अंदाजा लगाया जा सकता है। ध्‍यान रहे कि ये किसी मेडिकल टेस्‍ट के विकल्‍प नहीं हैं, इसलिए पूरी तरह आश्‍वस्‍त टेस्‍ट के बाद ही हुआ जा सकता है। ये लक्षण हैं:

आप पीरियड मिस कर जाएं।

  1. पेट में पीरियड की तरह ऐंठन हो पर पीरियड शुरू न हो।
  2. कुछ अजीब सा लगने लगे जैसे जी व गैरह मिचलाने लगे, खाने में अरुचि हो, थकान होने लगे।स्तन में सूजन का आना
  3. थकान लगना थका थका सा महसूस करना स्पॉटिंग दिखाई देना
  4. ऐंठन का महसूस होना
  5. जी मिचलाना
  6. उल्टी आना
  7. खाने की तलब लगना (क्रेविंग) या कुछ भी ना खाने की इच्छा
  8. बारबार सिरदर्द होना
  9. कब्ज होना
  10. मूड स्विंग्स
  11. सिर चकराना
  12. शरीर के तापमान में वृद्धि होना
  13. पीरियड्स मिस होना

हालांकि ये सभी लक्षण कई महिलाओं में गर्भावस्था को चिह्नित करने के लिए देखे जाते हैं, परन्तु यह सारे संकेत तब भी दिखाई दे सकती है अगर आपके पीरियड्स आने वाले हो या ये किसी अन्य बीमारी का संकेत भी हो सकती हैं। इसलिए एक बार पक्का करने के लिए गर्भावस्था परीक्षण जरुर करें।

pregnancy test at home without kit: तो चलिए पहले नमक की बात कर लेते है की नमक से कैसे करें pregnancy test

  • हां, किया जा सकता है और यह काफ़ी हद तक विश्वशनीय भी है । प्रेग्नेंसी की घरेलू जांच महिला के यूरिन में गर्भावस्था के हार्मोन यानि एचसीजी की उपस्थिति की जांच करने के लिए किया जाता है। एक महिला के यूरिन में मौजूद एचसीजी की मात्रा निर्धारित करती है कि वह गर्भवती है या नहीं। जब कोई महिला प्रेग्नेंट होती हैं तो इस हार्मोन को सबसे ज्यादा रिलीज करती हैं।
  • नमक से प्रेग्नेंसी टेस्ट करना ना सिर्फ किफायती है, बल्कि बेहतर परिणाम भी देता है। हालांकि आमतौर पर कपल्स बाजार में मिलने वाले प्रेग्नेंसी किट पर ही भरोसा करते हैं, लेकिन कई बार वे भी सटीक रिजल्ट नहीं देते हैं। बाजार में आज बहुत सी प्रेग्नेंसी किट मौजूद हैं। लेकिन ऐसा जरूरी नहीं कि आप इन्हीं के इस्तेमाल से अपनी प्रेग्नेंसी का पता करें। आप घर में मौजूद नमक के इस्तेमाल से भी प्रेग्नेंसी टेस्ट कर सकते हैं। नमक के द्वारा की जाने वाली प्रेग्नेंसी टेस्ट हानिकारक नहीं होती है और ना ही इसके कोई दुष्प्रभाव होते हैं। आइए जानते हैं नमक की मदद से कैसे घर पर प्रेग्नेंसी टेस्ट किया जा सकता है।
  • नमक से प्रेग्नेंसी टेस्ट करने के लिए एक कंटेनर में सुबह की पहली पेशाब का सैंपल लें। इसमें तीन चौथाई चम्मच नमक मिलाएं। एक या दो मिनट तक इंतजार करें और नमक का यूरीन के साथ रिएक्शन देखें। प्रेग्नेंसी होने पर यूरीन में मौजूद एचसीजी हार्मोन नमक के साथ अभिक्रिया करके झाग बन जाता है। प्रेग्नेंसी नहीं होने पर नमक यूरीन के साथ कोई अभिक्रिया नहीं करता है।
  • इस प्रकार गर्भधारण की संभावना होने पर नमक से घर पर ही प्रेग्नेंसी टेस्ट किया जा सकता है। यदि नमक यूरीन के साथ अभिक्रिया करके झाग बन जाता है तो इसका मतलब यह है कि आपका प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव है।
  • नमक से प्रेग्नेंसी टेस्ट तब करना चाहिए जब इससे अधिक प्रभावी परिणाम मिल सके। आमतौर पर ओव्यूलेशन के पांचवें दिन नमक से प्रेग्नेंसी टेस्ट करना चाहिए। इसके लिए पहले से ही अपना ओव्यूलेशन डेट ट्रैक करने की जरूरत पड़ती है।

pregnancy test at home without kit: पेशाब से प्रेगनेंसी टेस्ट

आप कई घरेलू सामानों का उपयोग करके अपने गर्भवती होने की जांच कर सकती हैं। इनमें सबसे आसानी से मिलने वाला पदार्थ आपका अपना पेशाब है। आप अपनी पेशाब,इसके जरिए आप प्रेगनेंसी टेस्ट करके पता लगा सकती हैं कि आपने गर्भधारण किया है या नहीं। इसके लिए कहीं जाने की जरुरत नहीं है।

  • आवश्यक सामग्री:
    एक साफ कांच का गिलास
    ढक्कन या छोटी प्लेट (ढकने के लिए)
    आपका सुबह का पहला पेशाब
    तरीका: एक साफ गिलास में अपना सुबह का पेशाब डालें और इसे ढक्कन या किसी अन्य चीज से ढककर एक दिन के लिए यूँ ही रहने दें।
    आप गर्भवती हैं! अगर गिलास में पेशाब डालने के 24 घण्टे बाद आपको पेशाब के ऊपर एक पतली परत दिखाई दे, तो आपके गर्भवती होने की संभावना बहुत ज्यादा है।
    आप गर्भवती नहीं हैं! अगर गिलास में पेशाब डालने के 24 घण्टे बाद आपको पेशाब के ऊपर कोई पतली परत दिखाई ना दे, तो शायद आप गर्भवती नहीं हैं।

pregnancy test at home without kit: सफ़ेद टूथपेस्ट:

शारीरिक संबंध बनाने के बाद शरीर में क्या क्या बदलाव आते है , जानिए

  • आप के सब के घर पर टूथपेस्ट तो होता ही है तो घर पर ही प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए कोई भी सफेद रंग का टूथपेस्ट लीजिये। एक डिसपोजल गिलास में दिन के पहले यूरिन (पेशाब) को सैंपल के तौर पर रखें।
    अब इसमें एक चम्मच सफ़ेद टूथपेस्ट मिलाए और उसे अच्छे से मिला लें।
  • प्रेगनेंसी टेस्ट पॉजिटिव (+): यदि टूथपेस्ट और यूरिन के मिक्सचर में झाग बनने लगे और घोल का रंग नीला हो जाये तो टेस्ट पॉजिटिव है।
    प्रेगनेंसी टेस्ट नेगेटिव (-): अन्यथा प्रेगनेंसी नहीं है।

तो आप अपने घर के टूथपेस्ट से भी प्रेगनेंसी टेस्ट पॉजिटिव या नेगेटिव का पता लगा सकती है

pregnancy test at home without kit:विनेगर अथवा सिरका:

  • अपने यूरिन के सैंपल में करीब एक चम्मच विनेगर लेकर मिक्स कर लें। कुछ मिनट बाद :अगर मिक्स करने से विनेगर का रंग बदलता है, तो समझें की पॉसिबली आप गर्भवती हो सकती हैं।
  • प्रेगनेंसी टेस्ट पॉजिटिव (+): अगर विनेगर डालकर मिलाने से मिक्सचर का रंग बदलता है तो प्रेगनेंसी टेस्ट पॉजिटिव है।
    प्रेगनेंसी टेस्ट नेगेटिव (-): और अगर विनेगर डालने के बाद भी यूरिन सैंपल के रंग में कोई परिवर्तन नहीं आया तो प्रेगनेंसी टेस्ट नेगेटिव है।
  • इस तरह से आप सिरके से भी टेस्ट कर सकती हैं

pregnancy test at home without kit: कांच के ग्लास:

  • किसी कांच के गिलास में सुबह का पहला यूरिन डालें। कुछ देर बाद देखें ।
  • प्रेगनेंसी टेस्ट पॉजिटिव (+): यूरिन पर सफेद परत सी बन जाएगी और एहि आपके प्रेग्नेंट होने का संकेत है।
    प्रेगनेंसी टेस्ट नेगेटिव (-): परन्तु यदि यूरिन जियों का तियों ही है तो हौंसला रखिये अगली बाद प्रभु की कृपा ज़रूर होगी।

इस तरह से आप कांच के ग्लास से भी टेस्ट कर सकती हैं

pregnancy test at home without kit: चीनी से गर्भावस्था की जांच (Pregnancy test without kit)

 

प्राचीन समय से प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए चीनी का उपयोग होता आया है,तो इसपे विश्वास किया जा सकता है, और यह गर्भावस्था का पता लगाने का प्राकृतिक तरीका है।

  • आवश्यक सामग्री:
    एक साफ कटोरी
    एक बड़ी चम्मच चीनी
    आपका सुबह का पहला पेशाब
  • तरीका : एक साफ कटोरी में एक बड़ी चम्मच चीनी डालें और फिर उसमें एक या दो चम्मच पेशाब डालें। अब इसे थोड़ी देर के लिए अकेला छोड़ दें।
    आप गर्भवती हैं! गर्भवती महिला के पेशाब में एचसीजी (ह्यूमन कोरियोनिक गोनेडोट्रोपिन) हॉर्मोन उपस्थित होता है। ये हॉर्मोन चीनी को पेशाब में घुलने नहीं देता है। इसलिए अगर पेशाब डालने के बाद चीनी ना घुले और उसकी गुठलियां बन जाएं, तो आप गर्भवती हो सकती हैं।
    आप गर्भवती नहीं हैं! अगर चीनी पेशाब में घुल जाए, तो इसका मतलब यह है कि आपके पेशाब में एचसीजी हॉर्मोन मौजूद नहीं है, इसलिये अभी आप गर्भवती नहीं हैं।

pregnancy test at home without kit: पाइन सोल:

  • पाइन सोल को एक क्लीनर की इस्तेमाल किया जाता है। यह आसानी से किसी भी दुकान पर मिल भी जाता है। अब एक साफ़ डिस्पोसेबल गिलास में समान मात्रा में पाइन सोल और यूरिन को मिक्स करें। कुछ देर रख कर देखें:
  • प्रेगनेंसी टेस्ट पॉजिटिव (+): यदि इस प्रयोग के बाद प्रस्तुत मिश्रण का रंग बदल जाये तो आपका प्रेग्नन्सी टेस्ट पॉजिटिव है।
    प्रेगनेंसी टेस्ट नेगेटिव (-): और यदि मिश्रण के रंग में कोई परिवर्तन नहीं आता तो अभी आप गर्भवती नहीं है।

इस तरह से आप पाइन सोल से भी टेस्ट कर सकती हैं

pregnancy test at home without kit डेटॉल से प्रेगनेंसी टेस्ट:

 

  • पुरानी दवाई की खाली एवं साफ़ शीशी में करीब 15 से 20 ml यूरिन सैंपल और उतनी ही मात्रा में डेटॉल मिला लें और अच्छे से मिक्स कर लें।
    कुछ देर छोड़ने पर देखें :
  • प्रेगनेंसी टेस्ट पॉजिटिव (+): यदि डेटॉल यूरिन से पृथक होकर पानी पर तेल की तरह डेटॉल यूरिन पर तैरने लगता है तो गुड न्यूज़ ने आपके द्वार पर दस्तक दे दी है।
    प्रेगनेंसी टेस्ट नेगेटिव (-): पर यदि डेटॉल यूरिन के साथ घुल कर सफ़ेद पदार्थ बनता है तो आप अभी गर्भवती नहीं हैं।

इस तरह से आप डेटॉल से भी टेस्ट कर सकती हैं

जानिए गर्भावस्था से जुड़े रोचक तथ्य जो शायद आपको ना पता हो

आज कल लड़कियां या महिलाएं वर्जिनिटी वापस पाने के लिए क्या करती है|girl virginity test

आप हमें फेसबुक इंस्टाग्राम ट्विटर पर फॉलो करिये क्योंकि हमारे पेज पर GK ,जॉब, रोचक तथ्य और भी ज्ञान की महत्वपूर्ण जानकारी प्रतिदिन उपलब्ध कराई जाती है।

अगर आप भी विज्ञान और टेक्नोलॉजी से जुड़े वीडियो पोस्ट article देखना और पड़ने के शौकीन है तो हमारे यूट्यूब चैनल को Subscribe करिए और वेबसाइट को visit करिए और पोस्ट पर कमेन्ट करिए Channel को subscribe कर अपने इस पेज को सपोर्ट करिए ताकि आंगे भी ऐसी ही कहानियां आपको मिलती रहे शुक्रिया 😍😍 आपके चैनल का नाम है Twokog.comऔर youtu.be पर इसी नाम से है Youtube Click Hear

वैसे तो इस तरीके के सभी नुस्खे आज़माया हुए हैं और पहले जब किट उपलब्ध नहीं थी तब इन्ही तरीको से प्रेग्नेंसी टेस्ट् किया जाता था और अभी भी किया जाता है और ये प्रेग्नेंसी टेस्ट् घरेलू संसाधनों द्वारा लगभग मुफ्त या न्यूनतम खर्च से किये गए हैं उपलब्ध हैं इसलिए बार बार के खर्च एवं संकोच आदि से बचाते हैं। पर फिर भी मेरा अनुरोध की पूरी तरह इन पर निर्भर न रहे, किसी भी प्रकार का संकेत मिलने पर तुरंत अपने डॉक्टर से से भी सलाह ले ले।

नमक से प्रेगनेंसी टेस्ट,

प्रेगा न्यूज़ प्रेगनेंसी टेस्ट,

प्रेगनेंसी टेस्ट किट रिजल्ट्स फ़ैंट लाइन,

प्रेगनेंसी कब से मानी जाती है,

प्रेग्नेंसी टेस्ट नेगेटिव,

प्रेगनेंसी कितने दिन में पता चलती है,

क्या प्रेगनेंसी टेस्ट किट गलत हो सकता है,

गर्भपात के कितने दिन बाद प्रेगनेंसी टेस्ट करना चाहिए,

नमक से प्रेगनेंसी टेस्ट,
प्रेग्नेंट है या नहीं कैसे पता चलता है,
प्रेगनेंसी कब से मानी जाती है,
गर्भधारण कितने दिन में पता चलता है,
प्रेग्नेंसी टेस्ट नेगेटिव,
क्या प्रेगनेंसी टेस्ट किट गलत हो सकता है,
प्रेगनेंसी कितने दिन में पता चलती है,
गर्भावस्था गिनती,
प्रेगनेंसी है या नहीं जानिए इन लक्षणों से,
प्रेगा न्यूज़ प्रेगनेंसी टेस्ट,
Pregnancy test with salt,
प्रेगनेंसी टेस्ट पॉजिटिव फैंट लाइन,
Pregnancy test positive means,
गर्भावस्था में देखभाल,
नमक से प्रेगनेंसी टेस्ट इन हिंदी,
इम्प्लांटेशन कितने दिन में होता है,
प्रेगनेंसी टेस्ट पॉजिटिव रिजल्ट,
प्रेग्नेंसी की पहचान,
परेगा न्यूज़ टेस्ट,
2 सप्ताह गर्भवती एचसीजी का स्तर,
नेगेटिव का मतलब क्या होता है,
नींबू से प्रेगनेंसी टेस्ट,
नमक से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करते हैं,

 

 

Leave a Reply