roos ukraine news in hindi: यूक्रेन जंग के बीच ब्रिटेन ने रूस पर लगाया सैटेलाइट इंटरनेट हैकिंग का आरोप
roos ukraine news in hindi
लंदन. यूक्रेन की जंग के बीच ब्रिटेन ने रूस पर सैटेलाइट इंटरनेट हैकिंग का आरोप लगाया है. ब्रिटेन ने कहा कि यूक्रेन में इंटरनेट नेटवर्क के खिलाफ बड़े पैमाने पर साइबर अटैक के पीछे रूस का हाथ था.
इसके जरिए युद्ध की शुरुआत में हजारों मोडेम ऑफलाइन ले लिए थे. फरवरी के अंत में वायसैट के केए-सैट नेटवर्क के खिलाफ डिजिटल हमला ठीक उसी तरह हुआ जैसे रूसी कवच यूक्रेन में धकेल दिया गया था.
अमेरिका, कनाडा, एस्टोनिया और यूरोपीय संघ ने ब्रिटेन के इस दावे पर सहमति जताई है.
ब्रिटिश विदेश सचिव लिज़ ट्रस ने उपग्रह इंटरनेट हैक को जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कहा और यूरोपीय संघ की परिषद ने कहा कि यह यूक्रेन और कई यूरोपीय संघ के सदस्य राज्यों में “अंधाधुंध संचार आउटेज” का कारण बना. रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के बाद से वायसैट आउटेज सबसे अधिक सार्वजनिक रूप से दिखाई देने वाला साइबर हमला बना हुआ है,
क्योंकि हैक के पूरे यूरोप में उपग्रह इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के लिए तत्काल नॉक-ऑन परिणाम थे. उपग्रह मॉडेम-विनाशकारी साइबर हमले युद्ध का सबसे अधिक दिखाई देने वाला हैक बना हुआ है. वहीं मास्को नियमित रूप से इनकार करता है कि वह आक्रामक साइबर ऑपरेशन करता है.
साइबर हमले के बारे में पता कैसे चला ?
मॉडेम एक प्रकार का हार्डवेयर उपकरण है, जिसका इस्तेमाल कंप्यूटर को केबल या टेलीफोन के माध्यम से डेटा भेजने के लिए किया जाता है.
अमेरिका स्थित वायासेट के मालिक ने साइबर हमले के संबंध में पहली बार जानकारी देते हुए एक बयान जारी किया और बताया कि रूस और यूक्रेन युद्ध के सबसे गंभीर ज्ञात साइबर हमले के बारे में कैसे पता चला. इस व्यापक हमले ने पोलैंड से लेकर फ्रांस तक के उपयोगकर्ताओं को प्रभावित किया. मध्य यूरोप में हजारों विंड टर्बाइन तक पहुंच बाधित होने से हमले की जानकारी मिली
वहीं दो महीना पहले पश्चिमी खुफिया एजेंसियों ने वायसैट को प्रभावित करने वाले साइबर हमले की जांच शुरू की थी.
जिसके कारण पूरे यूरोप में संचार ठप हो गया. वायसैट के प्रवक्ता क्रिस फिलिप्स ने कहा, ‘हम मानते हैं कि यह एक जानबूझकर, अलग और बाहरी साइबर घटना थी.’ वायसैट के अधिकारियों ने एयर फोर्स मैगजीन को बताया कि हमला उस सिस्टम से समझौता करके किया गया जो सैटेलाइट टर्मिनलों का प्रबंधन करता है.
साइबर हमले के कारण यूरोपीय देशों के हजारों लोगों के ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन प्रभावित हुए थे.
महिलाओं की सेक्स की इच्छा पीरियड्स के समय क्यों बढ़ जाती है?