ब्रेकिंग न्यूज़यूट्यूब समेत गूगल की कई सेवाएं ठप्प
यूट्यूब समेत गूगल की कई ऑनलाइन सेवाएं सोमवार शाम को ठप्प हो गईं.
कई यूज़र्स ने गूगल डॉक्स के न चलने को लेकर भी शिकायत की है.
इसका पता चलने के बाद ट्विटर पर यूट्यूब डाउन, गूगल डाउन और जीमेल जैसे हैशटैग भारत के टॉप ट्रेंड में शामिल हो गए.
जब जीमेल को वेब ब्राउज़र पर ओपन किया जा रहा है तो उसमें संदेश आ रहा है कि सर्वर में अस्थाई दिक़्क़त है जिसके कारण आपकी रिक्वेस्ट को पूरा नहीं किया जा सकता है इसलिए 30 सेकंड बाद दोबारा कोशिश करें.
वहीं, यूट्यूब में पेज न ओपन की कोई वजह नहीं बताई गई है.