By | April 21, 2024
खाटू श्याम

दिल्ली से खाटू श्याम कैसे जाएं , दिल्ली से खाटू श्याम की यात्रा कैसे करें?

हेलो दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम बताने जा रहे हैं की दिल्ली से अगर खाटूश्याम जी जाना चाहते है तो किस तरीके से जाए, कहाँ से आपको ट्रेन पकड़नी है , किस तरीके की आपको सावधानी बरतनी है –

दिल्ली ट्रेन कहाँ से मिलेगी

तो सबसे पहले आप कहीं भी हैं आपको पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचना है – अगर आप मेट्रो से जा रहे हैं तो चांदनी चौक वाकिंग डिस्टेंस में मेट्रो स्टेशन है आप चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन से जैसे ही बाहर निकलेंगे आपको पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन मिल जायेगा –

purani delhi railway station

purani delhi railway station

वहाँ अगर आप सुबह जा रहें है तो आपको 14087 – Runicha Express – ट्रेन वहीं 2 No. प्लेटफॉर्म पर खड़ी मिलेंगी -जो करीब 8:30 या 9 बजे के करीब चलती है समय आप ऑनलाइन किसी भी माध्यम से देख सकते – ये ट्रेन आपको दोपहर 2 बजे के करीब या उससे पहले पंहुचा देगी –

खाटू श्याम जाने के लिए कौन से स्टेशन उतरना पड़ेगा?

ringas railway station

ringas railway station

खाटू श्याम जाने के लिए आपको रींगस रेलवे स्टेशन पर उतरना पड़ेगा वहाँ से खाटूश्याम जी धाम करीब 12 से 15 किलो मीटर डिस्टेंस पर है वहां से आप पैदल भी जा सकते – बहुत से लोग पैदल जाते है, इसके अलावा वहां से वाहन भी जाते है जो की 1 सवारी का 50 रुपये लेते हैं और आपको बिलकुल एक जो बड़ा सा गेट है उसके पास छोड़ देंगे वहाँ से आप पैदल जा सकते हैं और महाराज जी के दर्शन कर सकते हैं –

खाटू श्याम जाने में कितना खर्चा आता है?

अगर आप दिल्ली से खाटूश्याम जी जाते हैं तो आपको वहां रात में रुक सकते हैं अगर आपका मन है दूसरे दिन भी दर्शन करने का नहीं तो शाम को करीब 9 : 30 से ट्रेन एक वापसी आती है उससे आप वापस आ सकते हैं –
कुल मिलाकर अगर खर्चा जोड़े तो ट्रेन की टिकट कौन सी लेते हैं आप उसपे डिपेंड करता है –
प्रशाद 500 का या अपने हिसाब से जितने का चाहें -और वहां शॉपिंग आप कितने की करते है वो तो आपके ऊपर डिपेंड करता है -नॉर्मली 1500 सौ रुपये का खर्चा एक पर्शन का आ जायेगा –

और आप 24 घंटे में वापसी आ सकते हैं

तो ये थी हमारी आज की यात्रा ये पोस्ट आपको कैसे लगी वो हमें कमेंट्स बॉक्स में जरूर बताएं

 केले के 45+ शानदार फायदे फायदे, जिन्हे जानकर हो जायँगे आप भी हैरान

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ

क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

 

 

 

Leave a Reply