By | August 6, 2021
Raksha Bandhan Quotes

21+ राखी की हार्दिक शुभकामनाएं 2021 | Raksha bandhan shubhkamnaye | Raksha Bandhan Quotes | Raksha Bandhan WhatsApp Status, Messages, Shayari | Raksha Bandhan WhatsApp Status Brother and sister

Happy Raksha Bandhan Messages: देशभर में रक्षा बंधन का त्‍यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर अपने भाई बहन या परिजनों को शुभेच्छा देने के लिए करें यहां दिए बधाई संदेशों का इस्तेमाल।

Raksha bandhan shubhkamnaye

Raksha bandhan (Rakhi 2021) wishes quotes in Hindi: देशभर में रक्षा बंधन का त्‍यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दिन बहनें अपने भाईयों को राखी बांधती हैं। त्योहार के दिन सुबह से ही इसका उत्साह और धूम शुरु हो जाती है। जो भाई- बहन आपस में नहीं मिला पाते हैं, वह फोन की मदद से इस शुभ दिन की बधाई देते हैं।

रक्षा बंधन पर्व पर राखी बांधने का सिलसिला तो बाद में शुरु होता है लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मैसेज के जरिए इससे पहले सुबह से ही लोग परिचितों को बधाई देना शुरु कर देते हैं। अगर आप भी किसी को राखी पर्व की बधाई (Raksha Bandhan 2021 wishes) देना चाहते हैं तो यहां दिए चुनिंदा मैसेज (Happy Rakhi Shayari Quotes Status) का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,
बहने के पवित्र प्यार की दुआ है राखी।
-Happy Raksha Bandhan 2021

Raksha bandhan shubhkamnaye

ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना।
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है
सच कहूं तो मेरी आंखों की राजदुलारी है मेरी बहना।
-Happy Raksha Bandhan 2021

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ,
राखी का त्‍योहार है, भैया जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ !!
रक्षाबंधन 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं !

Raksha bandhan shubhkamnaye

ज़िंदगी भर की हिफ़ाज़त की क़सम खाते हुए
भाई के हाथ पे इक बहन ने राखी बांधी

वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना
वो मां का डांटना, वो पापा का लाड़-प्यार
पर एक चीज़ और जो इन सब में खास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार।
Happy Rakhi 2020

 

किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा
शायरी- मुनव्वर राना

Bahut Lucky Hote Hai Woh Bhai
Jinko Bahut Care Karne Wali Behan Milti Ho..
Happy Raksha Bandhan 2021

रंग बिरंगे मौसम में, सावन की घटा छाई !
खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आई !!
बहनों के हाथों से सजा आज भाई की कलाई !
सभी देश वासियों को रक्षाबंधन की बधाई…!!

बचपन की यादो का चित्रहार है राखी,
हर घर में खुशियो का उपहार है राखी,
शिक्षा का मीठेपन का एहसास है राखी,
भाई बहन का परस्पर विश्वास है राखी,
दिल का सुकून और मीठा सा जज्बात है राखी,
शब्दों की नही पवित्र दिलो की बात है राखी ।

चंदन का टीका और रेशम का धागा,
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद और बहना का प्यार,
ऐसा है हमारा रक्षाबंधन का त्योहार।

आसमान पर सितारे है जितने; उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नज़र न लगे; दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी,
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है, मेरी!

Rakshabandhan ki Shubhkamnaye

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी
प्यार और मीठी शरारत की होड़ है राखी
भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी
बहन के प्यार का पवित्र धुआं है राखी

रक्षाबंधन की बहुत शुभकामनाएं

कभी लगती है दादी अम्मा, तो कभी डांटती जैसे हो मेरी अम्मा,
कभी गुस्सा तो कभी रूठ जाती है,
तो कभी प्यार से पास बुलाती, कभी टप टप आंसू बहाती,
तो कभी मंद ही मंद मुस्कुराती, दिल की बड़ी नेक है,
सच कहूँ तो मेरी बहन लाखों में एक है।

प्यारी बहन को दिल से राखी हार्दिक शुभकामनाएँ।

सूरज की तरह चमकते रहो ,
फूलों की तरह महकते रहो,
यही दुआ है इस बहन की आज
कि आप सदा खुश रहो।

प्यारे भैया को राखी की हार्दिक शुभकामनाएँ।

Raksha bandhan Whtsapp status

Raksha Bandhan Top Wishes in Hindi

याद आता है अक्सर वो गुजरा हुआ जमाना,

तेरी मीठी आवाज में भाई कहकर बुलाना,

वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,

अब क्या करे बहना यही जिंदगी का तराना।

Raksha Bandhan Top Wishes in Hindi

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,

वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,

अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है,

पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।

Raksha Bandhan Nice Wishes in Hindi

ये लम्हा कुछ खास है,

बहन के हाथ में भाई का हाथ है,

तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।

Raksha Bandhan Best Wishes message in Hindi

या रब मेरी दुआओं में इतना असर रहे,

फूलों भरा सदा मेरी बहन का घर रहे।

Raksha Bandhan Shubhkamna Wishes in Hindi

राखी का त्यौहार है,

हर तरफ खुशियों की बौंछार है,

बंधा एक धागे में भाई बहन का अटूट प्यार है!

रक्षाबंधन की शुभकामनाये

आसमान पर सितारे है जितने उतनी जिंदगी हो तेरी,

किसी की नजर ना लगे दुनिया कि हर ख़ुशी हो तेरी,

रक्षा बंधन के दिन खुदा से बस दुआ है मेरी।

रक्षाबंधन की विश शुभकामनाये

खुदा करे तुझे खुशियाँ हजार मिलें,

जीवन तुझे खुशहाल मिले,

रहे हर जन्म साथ अपना और तू ही हर जन्म मुझे भाई मिलें।

रक्षाबंधन का त्यौहार है,
हर तरफ ख़ुशियों की बौछार है,
बंधा एक धागे में,
भाई बहन का प्यार है ।
शुभ रक्षाबंधन

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता;
वो चाहे दूर भी हो तो ग़म नहीं होता;
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं;
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता ।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें 

रिश्ता हम भाई बहन का, कभी मीठा कभी खट्टा
कभी रूठना कभी मनाना, कभी दोस्ती कभी झगड़ा
कभी रोना और कभी हँसना, यह रिश्ता है प्यार का
सबसे अलग सबसे अलग ।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें 

ईश्वर का आशीर्वाद रहे, परिवार का साथ रहे,
दुःख न आस पास रहे, ख़ुशी हमेशा तेरे द्वार रहे ।
जीवन में उल्लासरहे, दुखों से न हो सामना,
राखी के त्यौहार पर, तेरे भाई की यही मनोकामना।

भाई की कलाई पे, बहन का रक्षा कवच
बहन का दुआओं में, भाई का तिलक
पवित्र रिश्तों का, गंगा धारा सा संगम
बहन का प्यार, भाई का दुलार रक्षाबंधन ।

भाई-बहिन के प्यार का प्रतीक है ये
स्नेह सुरक्षा सम्मान से प्रदीप्त है ये
रक्षाबंधन का त्यौहार साथ में रिमझिम फुहार
सावन के मौसम में देखो आई खुशियों की बौछार
भाई की कलाई सजेगी बहिन के प्यार से
बहिन का चेहरा खिलेगा भाई के उपहार से
कैसा पवित्र रिश्ता है, कैसा निर्मल नाता है
सबसे पावन पर्व ये, सबके मन को भाता है ।

Happy-Raksha-Bandhan-Shayari-Image

hindi shayari | हिंदी शायरी | 100+ Best Hindi Shayari | hindi shayari love |

Latest शायरी in Hindi

 

GF BF Shayari | 

 

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

 

 

Leave a Reply