sawan somvar status in hindi: Happy Sawan 2021: आज से शुरू हो रहा है सावन का महीना, अपने मित्रों को भेजें शुभकामना संदेश
sawan somvar status in hindi: Happy Sawan 2021
श्रावण मास का शिवभक्तों को हर साल बेसब्री से इंतजार रहता है। इस माह में जहां एक ओर रिमझिम बारिश की फुहार बरसती है तो वहीं दूसरी ओर भगवान शिव की कृपा। सावन का महीना भगवान शिव का प्रिय महीना है, इस माह में भगवान शिव का पूजन- अर्चन करने से सभी मनोकानाएं पूरी होती हैं। इस साल सावन का पावन महीना 25 जुलाई से शुरू हो रहा है, जो कि 22 अगस्त तक रहेगा। इस महीने में शिवभक्त सोमवार व्रत, रूद्राभिषेक, कांवड़ यात्रा और मंत्र जाप से भगवान शिव को प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं। लेकिन इस साल शिव पूजन में कोरोना प्रोटोकॉल का भी विशेष ध्यान रखें।
आशुतोष और अवढ़रदानी भगवान शिव अपने भक्त को कभी भी निराश नहीं करते हैं। शिव जी के प्रिय महीने के आगमन की शुभकामनाएं अपने मित्रों और रिश्तेदारों को इन संदेशो और मंत्रों के साथ दें और भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करें।
1-भक्ति में है शक्ति बंधु
शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का ये मास है
Happy Sawan Month 2021
2-भक्ति में है शक्ति बंधू,
शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्यौहार है।
सावन की बधाई ।
3- है हाथ में डमरू है
और काल नाग है साथ
है जिसकी लीला अपरम्पार
वो है भोले नाथ
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं।
4- शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने भी न पाया।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं।
5-मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू शिव का नाम लिये जा
शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किये जा
शिव शिव शिव ऊँ: नम: शिवाय।।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं।
6- हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है
करम तो मैं करता जाऊंगा क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है।
ॐ नमः शिवाय।।
7-मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी लाए खुशियों की बहार,
मुबारक हो आपको सावन का त्यौहार ।
8- नागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांग रागाय महेश्वराय
नित्याय शुद्धाय दिगंबराय तस्मे न काराय नम: शिवाय:॥
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं।
9- जटा टवी गलज्जलप्रवाह पावितस्थले गलेऽव लम्ब्यलम्बितां भुजङ्गतुङ्ग मालिकाम्।
डमड्डमड्डमड्डमन्निनाद वड्डमर्वयं चकारचण्डताण्डवं तनोतु नः शिव: शिवम् ॥१॥
मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी लाए ख़ुशी की बहार,
मुबारक हो आपको ‘सावन का सोमवार’
Happy Sawan Month 2021
10- बेसन की रोटी, नींबू का अचार,
दोस्तों की खुशी, अपनों का प्यार
सावन की बारिश किसी का इंतजार
मुबारक हो आपको, शिव सावन सोमवार
Happy Sawan Month 2021
11- मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू, शिव का नाम लिए जा
शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किए जा
शिव शिव शिव ऊँ: नम: शिवाय
Happy Sawan Month 2021
12- ओम में ही आस्था, ओम में ही विश्वास,
ओम में ही शक्ति, ओम में ही सारा संसार,
ओम से होती है अच्छे दिन की शुरुआत,
बोलो- ओम नम: शिवाय.
Happy Sawan Month 2021
डिसक्लेमर
‘इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।’
hindi shayari | हिंदी शायरी | 100+ Best Hindi Shayari | hindi shayari love |
Latest शायरी in Hindi
GF BF Shayari |
Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करिये –
फ़ेसबुक
ट्विटर
इंस्टाग्राम