Cricket News today in Hindi: आंद्रे रसेल का दिखा तूफान, CPL इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक 6 छक्कों की मदद से लगाया
कैरेबियन प्रीमियर लीग 2021 (सीपीएल 2021) के तीसरे लीग मुकाबले में जमैका तल्लावाह ने सेंट लूसिया किंग्स पर बड़ी जीत दर्ज की। जमैका के बल्लेबाजों ने इस मैच में जमकर रन बनाए और खास तौर पर आंद्रे रसेल की पारी ने तो मैदान पर तूफान ही ला दिया। जमैका ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 255 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस मैच में सेंट लूसिया ने टास जीतकर जमैका को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। पहली पारी में आंद्रे रसेल ने गजब की बल्लेबाजी की और सीपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक लगाने का कमाल कर दिखाया।
आंद्रे रसेल ने लगाया सबसे तेज अर्धशतक
आंद्रे रसेल ने सेंट लूसिया के खिलाफ सिर्फ 14 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और उन्होंने नाबाद 50 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 छक्के व 4 चौके लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 357.14 का रहा। इस पारी के दम पर रसेल ने डेपी डुमिनी का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने इस लीग में पहले 15 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली थी। जेपी ने ये कमाल सीपीएल 2019 में किया था। वहीं इस मैच में जमैका की तरफ से वाल्टन ने 47 रन, केनार लेविस ने 48 रन, हैदर अली ने 45 रन और कप्तान रोवमान पावेल ने 38 रन की पारी खेली थी।
जमैका को मिली जीत
जमैका ने सेंट लूसिया को जीत के लिए 256 रन का लक्ष्य दिया, लेकिन ये टीम 17.3 ओवर में 135 रन पर आल-आउट हो गई और जमैका को 120 रन से बड़ी जीत मिली। सेंट लूसिया की तरफ से टिम डेविड ने 28 गेंदों पर 8 चौके व 3 छक्कों की मदद से 56 रन की सबसे बड़ी पारी खेली तो वहीं बहाव रियाज ने 29 गेंदों पर 26 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। जमैका की तरफ से प्रीटोरियस ने चार, इमरान खान ने तीन जबकि क्रिस ग्रीन और आद्रे रसेल ने एक-एक विकेट लिए।