epfindia.gov.in EPF Pension Scheme | ईपीएफ पेंशन स्कीम से जुडी Good News

By | August 5, 2022
epfindia.gov.in

epfindia.gov.in EPF Pension Scheme | ईपीएफ पेंशन स्कीम से जुडी Good News

epfindia.gov.in | रिटायरमेंट फंड बॉडी एंप्लाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन या ईपीएफओ (EPFO) के खाताधारक द्वारा पेंशन कॉन्ट्रिब्यूशन नियोक्ता के पीएफ (PF) हिस्से से डायवर्जन है. कर्मचारी से पेंशन के लिए कोई योगदान नहीं है. epfindia.gov.in

रिटायरमेंट फंड बॉडी द्वारा पेश की जा रही पेंशन स्कीम के बारे में कुछ तथ्य यहां दिए जा रहे हैं, जिसके बारे में लोग कम जानते हैं.

epfindia.gov.in Pf Latest news

1. एक ईपीएफ मेंबर प्रोविडेंट फंड स्कीम का सदस्य बने बिना सिर्फ पेंशन स्कीम का मेंबरनहीं बन सकता. यदि कोई नया कर्मचारी 15000 रुपये प्रति माह के न्यूनतम वेतन के साथ किसी प्रतिष्ठान में शामिल हो रहा है.

तो वह पीएफ सकीम के पैरा 26 (6) के प्रावधानों के अनुसार विकल्प जमा करने के बाद ही पीएफ का मेंबर बन सकता है.

2. चूंकि पेंशन में कॉन्ट्रिब्यूशन नियोक्ता के कॉन्ट्रिब्यूशन के शेयर से होता है, इसलिए यह प्रश्न नहीं उठता कि क्या कोई ईपीएफ मेंबर पेंशन कंपोनेंट में कॉन्ट्रिब्यूट करने से इनकार कर सकता है.

3. कोई कर्मचारी अगर 58 वर्ष की आयु में किसी संगठन में शामिल होता है तो वह पेंशन फंड का मेंबर बनने के लिए पात्र नहीं होगा.
4. इंडिविजुअल मेंबर पेंशन स्कीम से छूट नहीं ले सकते, लेकिन एक प्रतिष्ठान छूट की मांग कर सकता है.

5. एक सदस्य 58 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्ति पर पेंशन के लिए पात्र है. यदि कर्मचारी 50 से 57 वर्ष के बीच नौकरी छोड़ देता है तो वह अर्ली (रिड्यूस्ड) पेंशन का लाभ उठा सकता है.

6. पेंशन राशि की गणना के लिए फॉर्मूला है –पेंशन = (पेंशन योग्य वेतन) (पिछले 60 महीनों का औसत) X पेंशन योग्य सेवा / 70.

7. मेंबर की मृत्यु होने की स्थिति में 1 माह का कॉन्ट्रिब्यूशन प्राप्त करने पर भी पारिवारिक पेंशन और बाल पेंशन देय है.

8.ईपीएफओ मेंबर की मृत्यु होने पर पेंशन उसकी पत्नी/विधवा/विधुर को जाएगी.

9.बच्चे भी 25 वर्ष की आयु तक पेंशन प्राप्त करने के पात्र हैं.

10.पेंशनभोगी को देश में कहीं भी पेंशन मिल सकती है.

उत्तर प्रदेश का राशन कार्ड Online ऐसे डाउनलोड करें

 

राशन कार्ड धारको के लिए बहुत बड़ी खबर, अब फ्री में इस तरह ले सकते है लाभ

 

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ

क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

 

Leave a Reply