Fact Check : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा_ सीएम योगी आदित्यनाथ का वीडियो वायरल क्या है पूरी सच्चाई !
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा से जोड़कर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है इस वीडियो में सीएम योगी आदित्यनाथ यह कहते नजर आ रहे हैं की दोवारा से पेपर होगा और भी कई चीजे हैं वो अभी आप वीडियो देखेंगे तो खुद पता चल जायेगा क्या क्या वीडियो में कह रहे है।
लेकिन आपको बता दे की यह सीएम योगी आदित्यनाथ का वीडियो पुराना है। नवंबर 2021 का यह वीडियो है जो इस समय वायरल किया जा रहा है। उस समय उन्होंने यह बयान यूपीटीईटी परीक्षा को लेकर दिया था। इस वीडियो का यानी की जो ये वीडियो वायरल हो रहा है इसका यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा से कोई संबंध नहीं है।
क्या है वायरल पोस्ट अब इस बात करते है।
इंस्टाग्राम यूजर romii_yadav (आर्काइव लिंक) ने 20 फरवरी को वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “up police paper दोबारा होगा“
वीडियो के साथ में लिखा है, “योगी आदित्यनाथ ने लिया बड़ा फैसला UPP Exam होंगे दोबारा“
हालांकि, नीचे सवालिया निशान के साथ यह भी लिखा है, “क्या यूपी पुलिस पेपर दोबारा होगा?“
एक इंस्टा यूजर something_is_there_02 (आर्काइव लिंक) ने इसी भर्ती परीक्षा से संबंधित एक अन्य कथित वीडियो न्यूज शेयर की है। इसमें दावा किया गया है कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 18 फरवरी को होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा को रद्द करने का आदेश दिया है।
पड़ताल
पहला वीडियो
जब हमें वायरल वीडियो की पड़ताल शुरू की जो दावा किया जा रहा है उस दावे की जाँच हमने शुरू की तब हमें पता चला – सबसे पहले सीएम योगी के वीडियो के बारे में जांच की। कीवर्ड से सर्च करने पर हमें एबीपी लाइव के यूट्यूब चैनल पर वायरल बयान मिला। ये वीडियो 28 नवंबर 2021 को अपलोड किया हुआ है वीडियो की डेट आप खुद चेक कर सकते हैं। इस वीडियो न्यूज में बताया गया है कि पेपर लीक होने की वजह से UPTET की परीक्षा रद्द करनी पड़ी है। पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि दोषियों की संपत्ति जब्त की जाएगी। एक माह के अंदर फिर से परीक्षा होगी।
28 नवंबर 2021 को एबीपी लाइव की वेबसाइट पर छपी खबर में लिखा है कि देवरिया में हुई जनसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपीटीईटी परीक्षा दोबारा कराने की बात कही।
निष्कर्ष: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर लग रहे आरोपों की जांच के लिए समिति का गठन किया है। परीक्षा दोबारा कराए जाने की बात का दावा करने वाला सीएम योगी का वीडियो नवंबर 2021 का है। उस समय उन्होंने यह बयान यूपीटीईटी परीक्षा को लेकर दिया था। इसका यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा से कोई संबंध नहीं है।
Disha Patani ने रेड कारपेट पर लगाई आग,वीडियो देख लड़कों का….!
Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ
क्लिक करिये –
फ़ेसबुक
ट्विटर
इंस्टाग्राम