Falguni Nayar: falguni nayar net worth , falguni nayar husband : falguni nayar biography in hindi वो महिला, जिसने अपने दम पर खड़ी कर दी Nykaa जैसी 3300 करोड़ रुपए की कंपनी
अब Nykaa भारत की जानी-मानी यूनिकॉर्न कंपनी है. पिछले कुछ सालों में जिस तरह से इस कंपनी ने सफलता अर्जित की वो एक मिसाल है. खास बात यह कि नायका की कमान एक महिला के हाथ में है.
हम यहां फाल्गुनी नायर कि बात कर रहे हैं, जिन्होंने 2012 में नायका को शुरू किया और अपनी मेहनत से अकेले दम पर इसे 3300 करोड़ रुपये की कंपनी बना दिया. 31 अगस्त 2021 तक नायका एप 5.58 करोड़ बार डाउनलोड हो चुका है. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक फाल्गुनी का नाम सबसे अमीर ‘सेल्फ मेड फीमेल बिलिनेयर’ के तौर पर दर्ज हो गया है. हाल ही में Nykaa का आईपीओ IPO भी लांच हुआ है, जिसके बाद सबकी जुबान पर है इसका नाम है. ऐसे में नायका और फाल्गुनी नायर को नजदीक जानना सामयिक होगा!
फाल्गुनी नायर कौन हैं?
Nykaa में फाल्गुनी नायर की तकरीबन आधी हिस्सेदारी है. उनके परिवार के दो ट्रस्ट और 7 अन्य प्रमोटर कंपनियां हैं. इसके अलावा अब वो सबसे अमीर ‘सेल्फ मेड फीमेल बिलिनेयर’ भी बन चुकी हैं. फाल्गुनी नायर का जन्म मुंबई में हुआ. वहीं रहकर उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की. सिडेनहम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स जैसे प्रतिष्ठित कॉलेज से ग्रेजुएट बनने के बाद वो अपने करियर में आगें बढ़ीं.
फाल्गुनी नायर की एक पहचान यह भी है कि उन्हें एक इन्वेस्टमेंट बैंकर के रूप में भी जाना जाता है. कई सालों तक उन्होंने भारतीय कंपनियों के संस्थापकों को पैसे जुटाने में मदद की. नायका का आईपीओ लांच होने के बाद फाल्गुनी नायर की नेटवर्थ छह गुना बढ़कर करीब 6.5 अरब डॉलर पहुंच गई है.
कैसे हुई नायका की शुरुआत?
Nykaa की शुरुआत साल 2012 में हुई थी. इसे एक स्टार्टअप के रूप में शुरू किया था, जिसे फाल्गुनी नायर ने जल्द ही एक बड़ी कंपनी का रूप दे दिया. आज के समय में ये देश की सबसे बड़ी ब्यूटी रिटेलर कंपनियों में से एक है. देशभर में अलग-अलग आउटलेट के अलावा ऑनलाइन भी इसके प्रोडक्ट लोग खरीदना पसंद करते हैं.
बॉलीवुड की कई नामचीन अभिनेत्रियां Nykaa की ब्रांडिंग से जुड़ी और विज्ञापनों के जरिए कंपनी के प्रोडक्ट्स को घर-घर तक पहुंचाने का काम किया. Nykaa में फाल्गुनी के परिवार परिवार के लोग भी सक्रिय हैं. उनके बेटे और बेटी कंपनी की अलग-अलग यूनिट को काम देखतें हैं और कंपनी को प्रमोट कर रहे हैं.
‘सेल्फ मेड फीमेल बिलिनेयर’ बनने के बाद क्या?
सबसे अमीर ‘सेल्फ मेड फीमेल बिलिनेयर’ बनने के बाद नायर ने बताया कि नायिका ने सिर्फ लिपस्टिक और काजल आईलाइनर से भारतीयों का नजरिया बदल दिया है. हमें अभी लंबा रास्ता तय करना है.’
कहानी दुनिया का सबसे अमीर शख़्स बनने की
अज़ीम प्रेमजी : कहानी बिजनेस के बादशाह और सबसे बड़े दानवीर की