By | February 27, 2021
Google

गूगल (Google) सर्च इंजन जानकारियों का जखीरा है लेकिन अपराधी इसका भी गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. कई बार अनजाने में लोग गूगल पर ऐसी चीजें सर्च करने लगते हैं, जो उन्हें मुसीबत में डाल देती हैं.

सर्च इंजन गूगल (Google) दुनियाभर की जानकारियां खुद में समेटे हुए है. लोगों का इसपर भरोसा इतना बढ चुका है कि छोटी-मोटी से लेकर गंभीर जानकारियों के लिए भी गूगल बाबा की शरण ली जा रही है. सर्च कर रहे लोग मानकर चलते हैं कि गूगल पर मिली जानकारी सही ही होगी. हालांकि कई बार ये होता है कि गूगल पर सर्च के दौरान लोग ऐसी गलतियां कर जाते हैं, जो उनके लिए मुसीबत बन जाती है. इससे निजी जानकारियों के हैक होने से लेकर गलत जानकारी पाने का खतरा रहता है

लोग अक्सर कस्टमर केयर का कॉन्टैक्ट नंबर गूगल पर खोजते हैं. हालांकि इसके कारण सबसे ज्यादा ऑनलाइम स्कैम होने लगे हैं. साइबर अपराधी नकली कंपनी बनाकर उसका नंबर और ईमेल आईडी डाल देते हैं. ऐसे में अगर आप इस नंबर पर डायल करें या ईमेल करें तो पैसों की बड़ी हेराफेरी हो सकती है

इन दिनों लगभग सभी लोग ऑनलाइन बैंकिंग से परिचित हैं और पैसों के लेनदेन से लेकर खरीददारी भी इसी के जरिए करते हैं. ये आसान भी है और समय भी बचता है. हालांकि ये भी खतरे से खाली नहीं. ऑनलाइन बैंकिंग करने वालों को फंसाने के लिए अपराधी मिलते-जुलते URL बना लेते हैं और जैसे ही कोई अपना आईडी, पासवर्ड डाले, तुरंत उसके पैसे चले जाते हैं. इससे बचने के लिए जरूरी है कि आप बैंक आईडी का URL हमेशा चेक करें

गूगल पर जाकर कोई भी फाइल या एप डाउनलोड करने की कोशिश खतरनाक हो सकती है. एप डाउनलोड करना है तो हमेशा एप के ऑफिशियल स्टोर में जाकर करें. जैसे एंड्राइट के लिए गूगल प्ले और आईफोन के लिए एप स्टोर. असल में गूगल पर ऐसे सॉफ्टवेयर की भरमार है जो आपकी निजी जानकारियों में सेंध लगा सकते हैं

बहुत से लोग बीमारी और दवा को समझने के लिए गूगल बाबा का सहारा लेते हैं. कई बार बीमारी के लक्षण डालकर ही लोग कोई दवा खरीद लेते हैं और खाना शुरू कर देते हैं. ये जानलेवा भी हो सकता है. गूगल पर जानकारियां हैं लेकिन ये डॉक्टर का विकल्प नहीं. गूगल पर किसी बीमारी के बारे में पढ़ना तभी सही है, जब आप डॉक्टर से मिलने जा रहे हों. ऐसे में आप अपने सारे सवाल कर सकते हैं.

सर्च इंजन की मदद से लोग वजन कम करने के तरीके भी खोज रहे हैं. ये भी सेहत से खिलवाड़ है. गूगल पर मोटापा कम करने की टिप्स जरूर दी होती हैं लेकिन जरूरी नहीं कि ये जानकारी किसी विशेषज्ञ ने दी हो. दूसरी बात ये भी है कि हर शरीर के हिसाब से वजन कम करने या बढ़ाने का तरीका अलग होता है. ऐसे में गूगल बाबा की सलाह पर अमल करना मुसीबत ला सकता है.

पैसों को कही निवेश करना चाहते हों तो अच्छी बात है लेकिन इसके लिए गूगल पर रास्ता न तलाशें. स्टॉक मार्केट टिप्स या फिर किस इंश्योरेंस में पैसे लगाने चाहिए, जैसी जानकारियां सर्च करने पर फ्रॉड कंपनियां आप तक किसी न किसी तरीके से पहुंच बना लेती हैं. इसके लिए भी किसी जानकार से सलाह लेना ही बेहतर होता है.

आजकल सरकार डिजिटल होने पर जोर दे रही है. इसके लिए सभी सरकारी योजनाओं की वेबसाइटें बन चुकी हैं, जहां उनकी जानकारी और रजिस्ट्रेशन जैसी प्रक्रिया होती है. कई बार अपराधी नकली कंपनियां तैयार करके उनकी वेबसाइट डाल देते हैं, जो पहली नजर में सरकारी साइट जैसी ही लगे. ऐसे में गलत URL खोलने पर मुसीबत हो सकती है.

ई-कॉमर्स की साइटों पर अक्सर कूपन आते रहते हैं जो नंबर डालने पर भारी छूट का लालच देते हैं. कई बार ये भी बड़ी धांधली होते हैं. कूपन के लिए किसी लिंक पर क्लिक करते ही आपका पर्सनल डाटा चोरी हो जाएगा और फिर बैंक से लेकर कहीं भी चपत लग सकती है.

environment: प्रकृति के संरक्षण के लिए संयुक्त राष्ट्र की ‘शांति योजना’

जानिए 2020 में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर क्या सीखा वैज्ञानिकों ने

जानिए कैसे ज्वालामुखी विस्फोटों के कारण हुए इस बदलाव ने ला दिया था महाविनाश

Twitter पर हैशटैग की शुरुआत कैसे हुई? जानिए इसके बनने और फैलने का पूरा रोचक किस्‍सा…

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ

क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Leave a Reply