क्या आपने देखा IAS टीना डाबी का विंटर लुक, तारीफ करते नहीं थक रहे लोग

By | December 22, 2021
Tina dabi

क्या आपने देखा IAS टीना डाबी का विंटर लुक, तारीफ करते नहीं थक रहे लोग

Tina Dabi News: माथे पर एक प्यारी सी बिंदी और क्यूट सी स्माइल उनके विंटर लुक को और भी ज्यादा बढ़ा रही है. टीना के इस लुक की लोग तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं.

Jaipur: कम उम्र में IAS जैसे अहम पद का तमगा पाने वाली आईएएस टीना डाबी (Tina Dabi) अक्सर ही सुर्खियों में बनी रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट्स के लिए उनके फैंस बेकरार से बैठे रहते हैं.

काम के साथ-साथ सोशल मीडिया (Social Media) पर एक्टिव रहने वाली IAS टीना डाबी इंस्टाग्राम से लेकर ट्विटर पर आए दिन कुछ न कुछ पोस्ट करती हैं.

2015 में UPSC की ऑल इंडिया टॉपर टीना डाबी ने एक बार फिर से इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसे पोस्ट किया है कि कुछ ही समय में ढेरों लाइक्स और कमेंट्स की भरमार लग गई है. तीन घंटे के अंदर ही टीना डाबी की इस पोस्ट पर 149,351 लाइक्स आ गए.

दरअसल, टीना डाबी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक सुंदर सी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा – विंटर ईनींग्स. इसमें टीना ने इस फोटो में एक नेवी ब्ल्यू का स्वेटर पहन रखा है. साथ में गले में फ्लोरल प्रिंट का स्टोल डाल रखा है.

माथे पर एक प्यारी सी बिंदी और क्यूट सी स्माइल उनके विंटर लुक को और भी ज्यादा बढ़ा रही है. टीना के इस लुक की लोग तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/CXyI9RTsfVB/?utm_source=ig_embed&ig_rid=e79a7aee-2613-4819-bb6b-e7db3d42a6f6

Leave a Reply