By | April 28, 2023
Husband Wife Relationship Tips

Husband Wife Relationship Tips : शादी के बाद कभी भी पति से न कहें ये 4 बातें, नहीं तो हो जाएगी बर्बाद

Relationship Tips for Wife: शादी, सधी पति पत्नी के नए जीवन की शुरुआत। लेकिन शादी के बाद जब हम रिस्तो को संभाल नहीं पाते है जाने अनजाने कुछ ऐसी बाते या एक्टिविटी हो जाती है जिससे हमारी शादी शुदा ज़िंदगी तवाह हो जाती है और हमें पता भी नहीं चलता है।

तो उसी को लेकर आज हम इस पोस्ट में कुछ टिप्स लेकर आएं अगर आप गृहस्थी जीवन में उन टिप्स को फॉलो करती है तो कुछ हद तक आपके जीवन में चीजे संभल सकती है और आप हसी ख़ुशी से अपना जीवन व्यतीत कर सकती है. और लड़ाई झगडे भी नहीं होंगे
तो चलिए अब शुरू करते है।

शादी के बाद पति के साथ फ्रैंक होना अच्छी बात है, इससे दोनों की बीच बॉन्डिंग मजबूत होती है, लेकिन आपको पता होना चाहिए कि लिमिट कहां है. मजाक-मजाक में भी आपकी जुबान से कुछ बातें नहीं निकलनी चाहिए.जिससे आपके पति को वो चीजे बुरी लग जाए

Question

husband wife relationship after marriage?
how to improve husband wife relationship astrology?
husband wife tips?
vastu tips for good relationship between husband and wife?
relation between husband and wife in bed?
husband wife relationship rules?
tips for good relationship between husband and wife in hindi?
tips for good relationship between husband and wife in islam?

Never say these things to your husband: शादी कोई गुड्डे और गुड़ियों का खेल नहीं है. ये कोई कॉर्पोरेट जॉब नहीं जो अगर ये अच्छी नहीं लगी तो दूसरी पकड़ लेंगे।

ये वो लाइफ लॉन्ग कमिटमेंट है जिसे हर कोई निभा नहीं पाता. इसमें छोटी-छोटी बातों का खास ख्याल रखना पड़ता है. जरा सी गड़बड़ रिश्तों में दरार ला सकती है.

हालांकि गलती पति और पत्नी दोनों से हो सकती है, लेकिन आज हम वो मिस्टेक के बारे में बात करेंगे जो अक्सर Wife के द्वारा किया जाता है. मैरिड कपल्स के बीच नोंकझोंक होना आम बात है, लेकिन पत्नी को कभी भी गुस्से में ये 4 बातें नहीं कहनी चाहिए, वरना आपस में कड़वाहट घुल सकती है.

1. कभी भी न करें सास-ससुर की बुराई – Husband Wife Relationship Tips

जब आप शादी के बाद नए घर में जाती हैं तो आपके ससुराल वालों की एक्सपेक्टेशन काफी ज्यादा होती है, जिसे पूरा करने की कोशिश में सास-ससुर के बारे में नेगेटिव फीलिंग आने लगती है.

भले ही आपके मन में इन-लॉज को लेकर अच्छे ख्यालात न हों, लेकिन इसकी चर्चा कभी अपने पति से न करें, क्योंकि कोई भी इंसान अपने मां-बाप की बुराई नहीं सुनना चाहता. चाहे कुछ भी हो जाए इस लिए इस चीज का खाश ख्याल रक्खे। अगर आप कभी भी अपने सास ससुर की बुराई नहीं करेंगी तो इसमें आप दोनों के रिस्तो में एक प्यार और मोहब्बत हमेशा बना रहेगा।

2. ननद, देवर और जेठ की बुराई करना Husband Wife Relationship Tips

हर इंसान कोई भी हो, हर इंसान के लिए उसके भाई और बहन की काफी अहमित होती है, भले ही उनमें कुछ कमियां होंगी लेकिन अगर आप पति से अपने ननद, देवर और जेठ की बुराई करेंगी तो उन्हें लगेगा कि आप घर को तोड़ना चाहती हैं, इस लिए इनसे हस्बैंड को अलग कराने का ख्याल रखती हैं. ऐसे में वो आपसे हमेशा अलर्ट रहने की कोशिश करेंगे.इस लिए इस चीज का भी हमेशा ख्याल रक्खे।

4. अपने मायके वालों से कंपेयर करना Husband Wife Relationship Tips

कंपेयर करना अगर कोई किसी को किसी से कंपेयर करता है तो वो किसी को भी अच्छा नहीं लगता है। अगर आप अपने ससुराल, सुसुरालवालों या पति के घर के तौर तरीकों की तुलना अपने मायके से करती हैं, तो ये एक बड़ी गलती साबित हो सकती है.

भले ही आपके पिता का घर कितना ही अच्छा क्यों न हो, लेकिन अब आप जिंदगीभर के लिए ससुराल की हो चुकी हैं. इस तरह की तुलना से गृह क्लेश पैदा हो सकता है.

4 . पति की कमाई पर ताने मारना, उसे हमेशा ताने देना Husband Wife Relationship Tips

बेहद मुमकिन है कि आपका पति करोड़पति न हो, लेकिन वो जो कुछ भी कमाता है वो आप पर जरूर खर्च करता है, ऐसे में उनकी कम या लिमिटेड कमाई को लेकर ताने मारेंगी तो उनका इगो हर्ट होगा और वो लो फील करेंगे. बेहद मुमकिन है कि वो डिप्रेशन में चले जाएं. इस लिएपटी को सपोर्ट करें न की बुराई, या ताने मरना

आपको उनकी कमाई से संतोष करना होगा. हालांकि फ्यूचर के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग करने में कोई बुराई नहीं है.इस लिए सोच समझ कर ही ये बातें।

ये ते कुछ 5 टिप्स जो इस पोस्ट के माध्यम से हमने बताने की कोशिस की कैसी लगी हमारी पोस्ट वो हमें कमेंट्स बॉक्स में जरूर बताये

छोटे Breast Size में भी Hot कैसे दिखे टिप्स !

 

pregnancy test at home without kit: जाने 8 Best प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट के घरेलु उपाए

 

प्रेगनेंसी डाइट चार्ट Healthy Diet During Pregnancy

 

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

 

Leave a Reply