By | August 7, 2021
Neeraj Chopra Biography in Hindi

Neeraj Chopra Biography in Hindi: नीरज चोपड़ा कोई ऐसे नहीं बन जाता | Neeraj Chopra Wikipedia in Hindi | Neeraj Chopra Full Biography Hindi Main

Neeraj Chopra Biography in Hindi: नीरज चोपड़ा कोई ऐसे नहीं बन जाता | Neeraj Chopra Full Biography Hindi Main

नीरज चोपड़ा की कामयाबी कई मायनों में खास है। अगर उनके सफर को देखें तो उनके इरादे शुरू से ही साफ थे कि उन्हें क्या करना है। 2021 में उन्होंने वो कामयाबी हासिल की जो हमेशा याद रखा जाएगा।

  • 24दिसंबर 1997 को हरियाणा के खंडरा में नीरज चोपड़ा का हुआ था जन्म
  • नीरज चोपड़ा के पिता पेशे से किसान और मां गृहिणी हैं
  • 11 साल की उम्र में नीरज चोपड़ा ने भाला फेंकना शुरू किया था।

Neeraj Chopra Biography in Hindi

सात अगस्त 2021 को 23 साल के एक खिलाड़ी ने खेलों के महाकुंभ टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रच दिया। जैवलिन थ्रो यानी भाला फेंक में सर्वाधिक दूरी तय करने के साथ ही गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा लिया। उनकी इस कामयाबी पर ना सिर्फ खेल जगत बल्कि देश का हर एक कोना आनंदित है। यहां हम उस 23 साल के खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के बारे में  सबकुछ बताएंगे जो हर किसी जानना जरूरी है।

Neeraj Chopra Biography in Hindi

हरियाणा के पानीपत के रहने वाले हैं नीरज चोपड़ा
24 दिसंबर 1997 को हरियाणा के पानीपत में नीरज चोपड़ा का जन्म गांव खंडरा के रहने वाले सरोज देवी और सतीश कुमार के यहां हुआ था। नीरज चोपड़ा कुल पांच भाई बहन हैं। नीरज के पिता सतीश कुमार पेशे से किसान हैं।  नीरज चोपड़ा के शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो स्नातक हैं लेकिन उनकी रुझान खेलों के प्रति रही। खासतौर से उन्होंने जैवलिथ थ्रो यानी भाला फेंक को अपना लक्ष्य बनाया और अनवरत उसके लिए मेहनत करते रहे। खास तौर से जब उन्होंने जर्मनी के पेशेवर जैवलिन एथलीट उवे होन के निर्देशन में ट्रेनिंग ली।

Neeraj Chopra Biography in Hindi

नीरज चोपड़ा की कामयाबी

  • 2016 में IAAAF चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता।
  • उन्हें सेना में अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया।
  • नीरज ने 2016 के साउथ एशियन गेम्स में गोल्ड जीता
  • 2016 में एशियन जूनियर चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता।
  • इसके बाद 2017 एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड
  • 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता।
  • दोहा डायमंड लीग में गोल्ड मेडल जीता।
  • नीरज को 2018 में अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया।

Neeraj Chopra Biography in Hindi

11 साल की उम्र में भाला फेंकना शुरू किया
लोग बताते हैं कि नीरज चोपड़ा ने महज 11 साल की उम्र में भाला फेंकना शुरू कर दिया था। उनके करियर में अहम पड़ाव साल 2016 का साथ जब एक रिकॉर्ड ने उनकी करियर को दिशा दी। खासतौर से साल 2014 में करीब सात हजार की कीमत में एक भाला खरीदा था। अपने सफर को जारी रखते हुए उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए 10 हजार रुपये में भाला खरीदा।

Neeraj Chopra Biography in Hindi

Neeraj Chopra Biography in Hindi

कौन है नीरज चोपड़ा ? | Who is Neeraj Chopra ?
नीरज चोपड़ा भारतीय जेवलिन थ्रो आने की भाला फेंक खिलाडी है

नीरज चोपड़ा की उम्र क्या है ? | Neeraj Chopra’s Age ?
नीरज चोपड़ा का जन्म 24 दिसंबर 1997 को हुवा था नीरज चोपड़ा की उम्र 24 वर्ष है

नीरज चोपड़ा की जाति क्या है ? | Neeraj Chopra’s Caste ?
नीरज चोपड़ा जाती हिन्दू रोर मराठा

नीरज चोपड़ा का जन्म स्थान कहाँ है ? | Neeraj Chopra’s Birth Place ?
नीरज चोपड़ा का जन्म हरियाणा के पानीपत जिले के खंडवा नामक स्थान में हुआ था।

नीरज चोपड़ा के पिता का नाम क्या है ? | Neeraj Chopra’s Father’s Name ?
नीरज चोपड़ा के पिता का नाम सतीश कुमार है। ,

ध्यानचंद से जुड़ी कहानियां-जब वो हिटलर के सामने नंगे पांव से खेले और भारी पड़े

जानिए गूगल के सीईओ, सुंदर पिचाई के जीवन का प्रेरणादायी सफर

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ

क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Leave a Reply