By | August 26, 2020
new hindi shayari 2020

new hindi shayari 2020: टॉप २० हिंदी शायरी : Love Shayari in Hindi for girlfriend

shayari in hindi attitude | love shayari in hindi for girlfriend | hindi mein shayari | sad shayari | best shayari | shayari hindi me | dosti shayari | romantic shayari

मैं रातों को भी जागा हूँ ,
शहर के हर कौने में भागा हूँ !
बुनते है सपने जिससे ,
हाँ मैं वही धागा हूँ ॥

बात सिर्फ एहसास की है..!
बिन छुए भी बहुत बार महसूस किया है
मैने तुम्हें..।

ताउम्र की सारी ग़ज़लें इक इंसान पे वारेंगे,

बूढ़े होकर धीमें लहजे में तेरा नाम पुकारेंगे!

new hindi shayari 2020

new hindi shayari

new hindi shayari 2020

बहुत बुरे थे ना हम,

अब फरिश्ते मिल गए क्या…??

मासूम मोहब्बत का बस इतना सा फसाना है…
कागज की कश्ती है,और बारिश का जमाना है।

रात भर जिस्म का हर हिस्सा दर्द करता है मेरा,
सुबह घर (देश) की जिम्मेदरियां फिर से जगा देती हैं मुझे..!!

इश्क बहुत खूबसूरत है ,,
अगर
निभाने वाला सच्चा हो।।

तेरी तरफ आते हुए…
खुद से दूर जाते हुए…
दर दर ठोकर खाते हुए…
दिखेंगे हमेशा मुस्कुराते हुए…!!

काश बिन कहे मेरे दिल की बात,
तुम्हारा दिल समझ जाता
तुम मेरी हो जाती और मैं तुम्हारा हो जाता।

कितने अरमानों का
गला दबा दिया हमने,
कौन कहता है हमारे हाथों
कोई कत्ल नहीं हुआ।

ना जाने क्या मासूमियत है
तेरे चेहरे पर….
तेरे सामने आने से ज्यादा,
तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है!!!

वो मेहंदी लगे हाथ दिखा के रोई।
मैं किसी और की हूँ वो ये बता के रोई।।

मैं बोला कौन है वो खुशनसीब।
वो मेहंदी से लिखा हुआ नाम दिखा के रोई।।

new hindi shayari 2020

कहीं ग़म से फट ना जाये जिगर मेरा।
वो हँसते हँसते मुझे हँसा के रोई।।

दिल ना टूटे उसका ग़म-ए-इजहार में।
मैं भी रोया वो भी आँख से आँख मिला के रोई।।

उसने जाना जब मेरे रोने का सबब।
अपने आँसू मेरी हथेली पे सजा के रोई।।

जब भी देखा उसे हँसते हुए देखा।
वक़्त-ए-हिना हर खुशी को वो भूला के रोई।।

दिल ने चाहा उसे जी भर के देख लूँ।
वो मेरी आँखों की प्यास को बुझा के रोई।।

कभी कहती थी कि मैं नहीं जी पाऊँगी तुम बिन।
और आज फिर वो ये बात बार बार दोहरा के रोई।।

बहूत तरीके से संभालता हूँ ऐसे..

तूम मेरे मोबाइल की 10% बैटरी हो जैसे..

गलत सुना था कि इश्क आँखों से होता है..
दिल तो वो भी ले जाते है जो पलकें नही उठाते !!

कथा कहानी किस्से ठीक है
गजल तो बस अदब की है

तुम पसंद भी बेइंतहा हो
तुमसे नफरत भी गजब की है।

new hindi shayari 2020

new hindi shayari 2020

मैं लाख हकीकत कह दूँ पर उनको अफसाना लगता है
मेरा दर्द से चिल्ला उठना भी उनको तो बहाना लगता है

पलकें हों बंद नज़र नीची जब गुज़रो उनकी गलियों से
महबूब के घर में तो शायद हिटलर का जमाना लगता है

तीरंदाजी का ये जौहर वो जिस -जिस वक़्त दिखाते हैं
तब हम ही निशाने बनते हैं जब उनका निशाना लगता है

महफिल में मिले हमसे पर कुछ उखड़े उखड़े से तेवर थे
दिलवर से दिल की कहने में भी क्या हरजाना लगता है

हाँथों में उनके जाँ रख दी वो मार चले ठोकर उसको
मेरा यूँ झुक जाना उनको शायद डर जाना लगता है

होशियार रहे हम छल जाये बाथम न दुश्मन कोई हमको
जो मार गया खंजर दिल पे वो दोस्त पुराना लगता है

Hindi Shayari

 

 

जो हमे समझ ही नहीं सका,
उसे हक है हमें बुरा समझने का।

समस्याएँ हमारे जीवन में बिना किसी
वजह के नहीं आती…..

उनका आना एक इशारा है कि हमे
अपने जीवन में कुछ बदलना है…..

मुझे आज की ये तरक्की
अच्छी नहीं लगती

दुपट्टे के बिना किसी की
बेटियां अच्छी नहीं लगतीं

अहंकार का भाव ना रखूँ,
नहीं किसी पर क्रोध करूँ,
देख दूसरों की बढ़ती को,
कभी ना ईष्या भाव रखूँ,
रहे भावना ऐसी मेरी,
सरल सत्य व्यवहार करूँ,
बने जहाँ तक इस जीवन में,
औरों का उपकार करूँ ।।

 

new hindi shayari 2020

new hindi shayari 2020

 

GF BF Shayari | 

pregnancy test at home without kit: जाने 8 Best प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट के घरेलु

उपाए

 

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ

क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Leave a Reply