By | October 31, 2021

जामुनी रंग की साड़ी में रिया डाबी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. कानों में सिंपल से झुमके पहनकर रिया का स्माइल वाला लुक काफी वायरल हो रहा है.

Jaipur: UPSC 2020 परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद से IAS टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी (Ria Dabi) काफी चर्चाओं में बनी हुई हैं. एक तरफ जहां IAS टीना डाबी (Tina Dabi) की खुशी का ठिकाना नहीं है, वहीं, दूसरी तरफ उनके माता-पिता भी बेहद खुश हैं.

IAS बनने के बाद रिया डाबी भी सोशल मीडिया (Social Media) में काफी एक्टिव रहने लगी हैं. आए दिन सोशल मीडिया में कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं. वहीं, त्योहारी सीजन दिवाली को लेकर रिया डाबी ने हाल ही में साड़ी पहने हुए एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है.

जामुनी रंग की साड़ी में रिया डाबी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. कानों में सिंपल से झुमके पहनकर रिया का स्माइल वाला लुक काफी वायरल हो रहा है. उनके साड़ी लुक को अब तक 88 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, वहीं, 900 से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं.

महज 23 साल की उम्र में हासिल किया मुकाम
रिया को UPSC परीक्षा में 15वीं रैंक मिली. रिया डाबी (Ria Dabi) काफी कम उम्र में सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक (All India Rank) 15 हासिल कर आईएएस बन गई. रिया ने महज 23 वर्ष की उम्र में यह मुकाम हासिल किया.

बता दें कि सिविल सेवा परीक्षा (UPSC Main Exam Result) 2020 में 2016 बैच की टॉपर टीना डाबी (Tina Dabi) की बहन रिया डाबी (Riya Dabi) ने भी एग्जाम क्लियर कर लिया. जहां एक ही घर में बड़ी बहन ने 2016 में अखिल भारतीय नंबर एक रैंक हासिल किया तो छोटी बहन ने 15वीं रैंक हासिल कर सफलता के झंडे गाड़े.

बता दें कि रिया डाबी की बड़ी बहन IAS टीना डाबी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.

Introduction to Media and Communication | मीडिया और संचार का परिचय

 

पिता बनाते थे अचार, लंदन से पढ़ाई कर आई बेटी ने बिजनेस में बंटाया हाथ, 3 साल में कमाए 1 करोड़ रुपये

 

नीरज चोपड़ा कोई ऐसे नहीं बन जाता 

ध्यानचंद से जुड़ी कहानियां-जब वो हिटलर के सामने नंगे पांव से खेले और भारी पड़े

जानिए गूगल के सीईओ, सुंदर पिचाई के जीवन का प्रेरणादायी सफर

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ

क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

 

Leave a Reply