UPSC निकालने के लिए इस मॉडल ने लिया बड़ा रिस्क, 10 महीने की तैयारी से ऐसे बनीं IAS अधिकारी
UPSC क्वालीफाई करने वाले हर शख्स की अपनी एक अलग ही कहानी और त्याग होते हैं. आज हम आपको एक ब्यूटी विद ब्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने ग्लैमर की दुनिया में नाम और शोहरत पाने के बाद सिविल सेवा का रुख किया. आमतौर पर एक ऐसी धारणा है कि हीरोइने और मॉडल्स पढ़ाई में अच्छी नहीं होती लेकिन आईएएस अधिकारी ऐश्वर्या श्योराण इस बात को पूरी तरह से गलत साबित करती हैं. आइए बताते हैं एक मॉडल के आईएएस अधिकारी बनने की कहानी.
राजस्थान के चूरू की रहने वाली ऐश्वर्या श्योराण ने यूपीएससी परीक्षा के लिए बड़ा रिस्क उठाया और अपने मॉडलिंग करियर को समाप्त करने का फैसला किया. इसके बाद अपने पहले प्रयास में यूपीएससी परीक्षा को पास किया और आईएएस अधिकारी बनने में सफल रहीं.
गौरतलब है कि ऐश्वर्या 2014 में क्लीन एंड क्लियर फेस फ्रेश और 2016 में फेमिना मिस इंडिया की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं. दिलचस्प बात ये हैं कि ऐश्वर्या श्योराण ने बिना किसी कोचिंग क्लास में गए यूपीएससी की परीक्षा पास की.
ऐश्वर्या ने 10 महीने घर पर ही तैयारी की और पहले ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा में 93वीं रैंक हासिल करने में सफल रही.
ऐश्वर्या की इस कहानी को सुनने के बाद हर कोई उन्हे असलियत में ब्यूटी विद ब्रेन करार देता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले ऐश्वर्या श्योराण एक मॉडल थीं. उन्होंने 2018 में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू की.
2016 में ऐश्वर्या श्योराण मिस इंडिया फाइनलिस्ट थीं और उन्होंने 2015 में मिस दिल्ली का ताज जीता था. 2014 में उन्हें मिस क्लीन एंड केयर फ्रेश फेस चुना गया था. ऐश्वर्या श्योराण ने अपनी स्कूली शिक्षा चाणक्यपुरी के संस्कृति स्कूल से पूरी की.
उसने 12वीं कक्षा में 97.5% अंक हासिल किए थे और स्कूल टॉपर रही थीं. ऐश्वर्या ने दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की.
बिना कोचिंग लिए सिमाला बनीं आईपीएस, नक्सली भी खाते हैं खौफ
IAS Success Story in hindi: फुल टाइम जॉब के साथ कैसे करें यूपीएससी की तैयारी?
Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ
क्लिक करिये –
फ़ेसबुक
ट्विटर
इंस्टाग्राम