By | July 14, 2021
Car graveyard

द्वितीय विश्व युद्ध (World War 2) को खत्म हुए इतने साल गुजर चुके हैं लेकिन उसकी यादें अब भी लोगों को हॉन्ट करती हैं. साउथ बेल्जियम (South Belgium) के एक जंगल (Chatillon Car Graveyard) में पिछले 75 सालों से कारों का भीषण ट्रैफिक जाम (Traffic) लगा हुआ है. पढ़िए अजब-गजब खबर (Weird News).

कुछ समय भी ट्रैफिक जाम (Traffic) में गुजारना पड़ जाए तो काफी कोफ्त महसूस होने लगती है. लेकिन साउथ बेल्जियम (South Belgium Car Graveyard) के एक घने जंगल में पिछले 75 सालों से भीषण जाम लगा हुआ है. यह पढ़कर आप थोड़ा चौंक जरूर गए होंगे लेकिन यह बात एकदम सच है. अजब-गजब खबरों (Weird News) की मानें तो यहां वर्ल्ड वॉर 2 (World War 2) के समय से ही कारों का कब्रगाह (Car Graveyard) बना हुआ है.

सालों से लगा है कारों का जाम

साउथ बेल्जियम (South Belgium) में Chatillon Car Graveyard में पिछले 75 सालों से कारें खड़ी हुई हैं. इन कारों को वहां खड़े हुए इतना ज्यादा समय बीत चुका है कि अब उन कारों में से ही टहनियां तक उगने लगी हैं. जंगल काफी घना है और कारों पर से भी पेड़-पौधे उगने लगे हैं, जिसकी वजह से वे कई बार नजर तक नहीं आती हैं.

हॉन्टेड जगह से कम नहीं है ये जंगल

जब से लोगों को जंगल में कारों के कब्रगाह (Car Graveyard) होने की बात पता चली है, तब से वे वहां जाने से घबराने लगे हैं. इस जगह को हॉन्टेड (Haunted Place) यानी भूतिया माना जाने लगा है. इन कारों के वहां होने की वजह के बारे में पता नहीं चल सका है. इसलिए लोगों का डरना वाजिब है. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि यह जगह कार डंपिंग ग्राउंड (Car Dumping Ground) है.

अमेरिकी सेनाओं की प्रचलित कहानी

इन कारों के बारे में एक कहानी यह भी प्रचलित है कि द्वितीय विश्व युद्ध (World War 2) के समय अमेरिकी सैनिकों (America) ने ये कारें यहां छिपाकर रखी थीं. जीतने के बाद वे इन्हीं कारों में सवार होकर अपने देश लौटना चाहते थे और तब से ये कारें जस की तस वहां खड़ी हुई हैं.

ब्लैक होल हो सकते हैं अंतरिक्ष में सुनामी के स्रोत, नासा के शोध बताया कैसे

 

क्या है कंपोजिट मटेरियल, जिससे बनी अग्नि प्राइम मिसाइल, क्या हैं खूबियां?

बहुत तेजी से गर्मी पकड़ रही है हमारी पृथ्वी, एक नहीं है वजह

 

Microsoft Windows 11: लॉन्च के बाद ऐसा हुआ रंग-रूप, ये हैं टॉप के फीचर्स

 

इस द्वीप में समुद्री घास से बने घर

 

कोरोना वैक्सीन से शरीर के ‘चुंबक’ बनने का दावा, क्या हो सकता है ऐसा?

 

तूफान से पहले और बाद में क्या करना है बहुत जरूरी, जानिए वो बातें

भविष्य में हवा में सांस लेंगे सैटेलाइट, जानिए क्या होंगे उनके फायदे नुकसान

मंगल में मिल गयी ऑक्सीजन

 

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ

क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Leave a Reply