Who is Vishal Garg: जानिए कौन है भारतीय मूल का वो खड़ूस बॉस, जिसने ढाई मिनट की जूम कॉल में नौकरी से निकाल दिए 900 कर्मचारी!
Who is Vishal Garg: जानिए कौन है भारतीय मूल का वो खड़ूस बॉस, जिसने ढाई मिनट की जूम कॉल में नौकरी से निकाल दिए 900 कर्मचारी!
Who is Vishal Garg: हाल ही में भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को ट्विटर का सीईओ (Twitter ceo Parag Agrawal) बनाया गया था, जिसके बाद इस बात को लेकर खूब चर्चा होने लगी कि भारतीय मूल के सीईओ दुनिया (Indian origin ceo in the world) भर में झंडा गाड़ रहे हैं। सत्य नडेला (Satya Nadella) से लेकर सुंदर पिचई (Sunder Pichai) तक की बातें होने लगीं।
इसी बीच अब भारतीय मूल के एक ऐसे सीईओ की चर्चा सोशल मीडिया पर जोरों-शोरों से हो रही है, जिसे खड़ूस बॉस कहा जा रहा है। दरअसल, भारतीय मूल के इस सीईओ ने महज ढाई मिनट की जूम वीडियो कॉलिंग में कंपनी के 900 कर्मचारियों की छंटनी (why vishal garg lays off 900 employees) कर दी। यहां बात हो रही है बैटर डॉट कॉम के सीईओ विशाल गर्ग (All about better dot com ceo vishal garg) की।
उन्होंने वीडियो में कहा कि वह अपने करियर में यह दूसरी बार कर रहे हैं और उन्हें यह बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा। जब पहली बार उन्होंने ऐसा किया था तो वह अपने फैसले पर रोए भी थे।
पहले भी रह चुके हैं विवादों में
कोरोना काल में दयालुता के लिए थे चर्चा में
क्यों निकाला 900 लोगों को?
गर्ग ने कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने के पीछे बाजार की दक्षता, प्रदर्शन और उत्पादकता को कारण बताया। जूम पर वेबिनार करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप इस वेबिनार में हैं, तो आप उस दुर्भाग्यपूर्ण समूह का हिस्सा हैं, जहां छंटनी की जा रही है…आपको तत्काल प्रभाव से नौकरी से हटाया जा रहा है।’’ सीईओ ने कहा कि कर्मचारियों को मानव संसाधन विभाग से ई-मेल मिलेगा, जिसमें लाभ और नौकरी से हटाए जाने के बारे में जानकारी होगी। एक कर्मचारी ने इस कॉल को मोबाइल पर रेकॉर्ड कर लिया और फिर उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद वह वायरल हो गया।
एलन मस्क की संपत्ति में बेतहाशा बढ़ोतरी, एक दिन में कमाए रिकाॅर्ड ₹2.71 लाख Cr
₹4.45 वाला यह शेयर 998 रु का हुआ, एक साल में निवेशकों के 1 बन गए ₹2.24 करोड़