Winter skin care tips hindi : सर्दी में कभी नहीं उतरेगी स्किन की पपड़ी, इन टिप्स से लें मदद
TWO News
Winter skin care tips hindi : सर्दी में कभी नहीं उतरेगी स्किन की पपड़ी
Winter skin care tips hindi : देखा जाए तो सर्दी में स्किन में रूखापन आने के चलते चेहरे, होंठ और हाथ-पैरों की स्किन फटने लगती है. साथ ही एलर्जी या खुजली के चलते भी स्किन में लालपन आ जाता है.
भले ही सर्दी का मौसम आ गया हो, लेकिन कड़ाके की ठंड जल्द ही दस्तक देगी. कड़ाके की ठंड में स्किन से जुड़ी परेशानियां भी तंग करेंगी. वहीं इस मौसम में ब्लड सर्कुलेशन धीमा हो जाता है इसलिए स्किन इशू को ठीक होने में समय लगता है. देखा जाए तो सर्दी में स्किन में रूखापन आने के चलते चेहरे, होंठ और हाथ-पैरों की स्किन फटने लगती है. साथ ही एलर्जी या खुजली के चलते भी स्किन में लालपन आ जाता है.
स्किन केयर की बात हो तो इस दौरान ज्यादातर लोग क्रीम्स और मॉइस्चराइजर का रुख करते हैं, जबकि वे कई दूसरे हैक्स को इग्नोर कर देते हैं या उन्हें इनकी जानकारी नहीं होती. क्या आपको ऐसे ब्यूटी हैक्स के बारे में पता है? चलिए हम आपको बताते हैं ऐसे ब्यूटी हैक्स के बारे में जो इस मौसम में भी स्किन को रूखेपन से बचाएंगे और उसे लंबे समय तक सॉफ्ट भी रखेंगे.
नेचुरल मॉइस्चराइजर लगाएं
सर्दी में केमिकल से बने मॉइस्चराइजर की जगह नेचुरल मॉइस्चराइजर को ही चुनें. इसमें आप शहद, नारियल का तेल और जैतून के तेल का यूज कर सकते हैं. खास बात है कि ये स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे, बल्कि उसे नेचुरली हील करने में मदद करेंगे.
इन प्रोडक्ट्स से रहे दूर
मैट ड्राई लिपस्टिक या पाउडर ब्लश को यूज न करें क्योंकि इनसे स्किन के ड्राई होना लाजमी है. ऐसा देखा गया है कि ये प्रोडक्ट्स स्किन को बेजान और ड्राई बनाते हैं.
खाएं ये चीजें
कई ऐसी चीजें हैं जिन्हें खाकर भी आप स्किन की ड्राई को दूर कर सकते हैं. बीटा कैरोटीन, जिंक, सेलेनियम व अन्य के नाम शामिल हैं. कॉड-लिवर कैप्सूल की मदद से भी चेहरे को ग्लोइंग बनाया जा सकता है.
होंठों की ऐसे करें केयर
सर्दी में होंठों का फटना आम बात है, लेकिन इन्हें बहुत ही सिंपल तरीके से ठीक रखा जा सकता है. लिप बाम की मदद लें क्योंकि ये होंठों को हाइड्रेट रखने में कारगर है. आप चाहें तो क्रीम से बने ब्लश का भी यूज कर सकते हैं.
एक्सफोलिएशन
कोशिश करें की घर पर ही बने स्क्रब को आप चेहरे पर लगाएं. घर पर स्क्रब बनाने के लिए ओट्स में शहद और दही को मिलाएं और इस पेस्ट से 10 मिनट तक स्क्रबिंग करें. इससे चेहरे की गंदगी भी दूर होगी.
एलोवेरा जेल है बेस्ट
स्किन की केयर में एलोवेरा बेस्ट माना जाता है. सर्दी में एलोवेरा जेल को कई तरीकों से इस्तेमाल में लेकर रूखी और बेजान त्वचा की केयर की जा सकती है. इसे सीधे भी लगाया जा सकता है, जबकि इसका मॉइस्चराइजर बनाकर भी आप इसे रूटीन में शामिल कर सकते हैं.
तेजी से वजन घटा देते हैं ये घरेलू उपाय