
yami gautam : आखिर बॉलीवुड पार्टीज क्यों अटेंड नहीं करतीं Yami Gautam
यामी गौतम ( yami gautam ) को आज कल कौन नहीं जानता है , वो एक बॉलीवुड के फेमस अभिनेत्रीं है। आज अहम इस पोस्ट में उनको लेकर एक बड़ा खुलासा करने जा रहें है। आपने ये बात जरूर नोटिस की होगी की बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम ( yami gautam ) कभी भी बॉलीवुड पार्टीस में कभी नहीं दिकहि देती है।
आज हम आपको बतायेगे की यामी ( yami gautam ) क्यों नहीं बॉलीवुड पार्टीस में दिखाई देती हैं। तो चलिए बताते हैं।
यामी गौतम ( yami gautam ) ने हाल ही में एक चैनल से हुई खास बातचीत में बॉलीवुड को लेकर कुछ बातें बोली है साथ ही पार्टीज में ना जाने की वजह बताई है.
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस यामी गौतम ( bollywood actress yami gautam ) हर मुद्दे पर अपनी खुलकर राय रखने के लिए पहचानी जाती हैं. बॉलीवुड ( bollywood ) हमेशा से ही अपनी ग्लैमर भरी दुनिया की वजह से सुर्खियों में छाया रहा है. फिल्मों से ज्यादा बॉलीवुड ( bollywood ) पार्टी के चर्चे आजकल बॉलीवुड गलियारों में सुनने को मिलते हैं.
लेकिन बॉलीवुड में एक चेहरा ऐसा है जो कभी भी इन पार्टीज का हिस्सा नहीं बनता है. हम जिस शख्स की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) हैं.
बॉलीवुड पार्टीज में जाना पसंद नहीं करतीं यामी
यामी गौतम ( yami gautam ) से जब सवाल किया गया कि वह फिल्मी पार्टियों में नजर नहीं आती तो एक्ट्रेस ने जवाब में बताया कि –
मुझे पार्टीज में जाना कभी भी पसंद नहीं था. और हमेशा से वह बोलते हैं ना कि काम के लिए बाहर गए और काम खत्म होते ही घर वापस आ गए.. मैं उन बच्चों में से रही हूं.. मुझे लगता है कि आप लाइफ में कितने भी आगे चले जाएं,आप बढ़ रहे हैं, अच्छा काम कर रहे हैं,
पर जो आपकी एक रियल एक पर्सनैलिटी है… सक्सेस वही है जो आप हासिल करें अपने दम पर , अपने बलबूते पर अपने सिद्धांतों पर, जो आपको खुशी दे उसके जरिए…
हाल ही में यामी गौतम ( yami gautam ) एबीबी न्यूज़ के स्पेशल प्रोग्राम में पहुंची थी जहां पर उन्होंने फिल्मी पार्टियों से दूरी बनाए रखने की वजह बताई है. यामी गौतम ने बॉलीवुड को लेकर भी बहुत कुछ कहा है आइए बताते हैं आपको बॉलीवुड को बॉलीवुड कहना क्यों पसंद नहीं करती एक्ट्रेस.
एक्ट्रेस ने आगे कहा – पार्टी की जहां तक बात की जाए पार्टी हर प्रोफेशन में होती हैं. लेकिन यहां जो मेरी फील्ड है यहां पर 2 प्लस 2 फोर नहीं है, यहां पर आपकी लाइफ का डिसीजन, आपके करियर का डिसीजन किसी और के हाथ में है, और मैं इस तरह की कभी नहीं रही हूं कि किसी कैंप में रहकर दिखूं…
बेशक बॉलीवुड में कई ग्रुप हों लेकिन मुझे जैसे लोग भी इस इंडस्ट्री में सरवाइव कर सकते हैं जो ग्रुप के बिना चलते हैं… एक्ट्रेस मानती हैं कि यह इंडस्ट्री बॉलीवुड नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा जगत है. यहां ऑडियंस को अच्छे कंटेंट से मतलब है. फिल्में अच्छी होंगी, स्टोरी अच्छी होंगी तो ऑडियंस को पसंद जरूर आएगी.
देखिये पूरा वीडियो
#ABPIdeasOfIndia : भारतीय सिनेमा जगत की पार्टीज़ में यामी गौतम क्यों नहीं जाती हैं ?
देखें https://t.co/p8nVQWYM7F पर
@panavi #NayaIndia @yamigautam @ShobhnaYadava pic.twitter.com/5wLEyYxYEC— ABP News (@ABPNews) February 25, 2023
Bold Video Disha Patani Hot Look : दिशा पाटनी ने तन दिखाने के लिए पहने नाम के कपड़े Video Viral