ऑक्सीजन की कमी से जूझ रही दिल्ली को मिला पहला ऑक्सीजन प्लांट वाला कोविड सेंटर

By | May 3, 2021

दिल्ली में ऑक्सीजन को लेकर मचे हाहाकार के बीच राज़धानी को पहला ऐसा कोविड सेंटर मिल है जहां ऑक्सीज़न प्लांट लगाया गया है.

कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में बनाए गए कोविड सेंटर में 1500 लीटर की उत्पादन क्षमता वाला ऑक्सीजन प्लांट इंस्टॉल किया गया है.

सेंटर के सभी बेड को सीधे इस ऑक्सीजन प्लांट से जोड़ा गया है ताकि मरीज़ों तक आसानी से ऑक्सीजन पहुंचाई जा सके.

इस कोविड सेंटर के डॉक्टर ने बताया है कि ” इस प्लांट से 18 से 20 लोगों को ऑक्सीजन एक साथ मिल सकती है. ”

ये ऑक्सीजन प्लांट एचसीएल फ़ाउंडेशन ने दान में दी है.

कर्नाटक में ऑक्सीजन की कमी से 24 मरीजों की मौत, सरकार ने किया इनकार

देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) से हाहाकार मचा है. मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. इस बीच खबर है कि कर्नाटक के चमराजनगर में ऑक्सीजन की कमी के चलते 24 से ज्यादा कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. कहा जा रहा है कि जिन मरीजों का कोरोना से इलाज चल रहा था वो सारे वेंटिलेटर पर थे. ये दूसरा मौका है जब कर्नाटक में ऑक्सीजन की कमी (Oxygen Crisis) से मरीजों की मौत हुई है. इससे पहले शनिवार को भी राज्य 12 मरीजों की जान गई थी. हालांकि सरकार ने ऑक्सीजन की कमी की बात से इनकार किया है.

कर्नाटक में कालाबुर्गी के KBN अस्पताल में शनिवार को ऑक्सीजन की कमी के चलते 4 मरीजों की मौत हो गई थी. इसके अलावा बिजली कट जाने के चलते यादगीर के एक सरकारी अस्पताल में भी कोरोना के मरीज़ ने दम तोड़ दिया था. बता दें कि पिछले हफ्ते दिल्ली समते कई बड़े शहरों में ऑक्सीजन की कमी के चलते कोरोना के मरीजों की मौत हो गई थी.

दिल्ली और आंध्र में भी मौत


पिछले दिनों दिल्ली के बतरा हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी के चलते 8 मरीजों की जान चली गई थी. इसके अलावा आंध्र प्रदेश के एक सरकारी अस्‍पताल में शनिवार को 14 कोरोना मरीजों की मौत से हड़कंप मच गया था. बता दें कि केंद्र से लेकर राज्य सरकारें लगातार दावे कर रही है कि देश में ऑक्सीजन की कमी नहीं है. इसके बावजूद लोगों की जानें जा रही हैं. ऑक्सीजन की कमी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी चिंता जताई है.

Oxygen Crisis: कर्नाटक में ऑक्सीजन की कमी से 24 मरीजों की मौत, सरकार ने किया इनकार

सांकेतिक तस्वीर

सांकेतिक तस्वीर

Coronavirus: कर्नाटक में रविवार को कोविड-19 संक्रमण के 37733 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 16 लाख के पार पहुंच गई जबकि 217 और मरीजों की मौत के बाद महामारी से प्रदेश में जान गंवाने वालों की संख्या 16,011 हो गई.

बेंगलुरु. देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) से हाहाकार मचा है. मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. इस बीच खबर है कि कर्नाटक के चमराजनगर में ऑक्सीजन की कमी के चलते 24 से ज्यादा कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. कहा जा रहा है कि जिन मरीजों का कोरोना से इलाज चल रहा था वो सारे वेंटिलेटर पर थे. ये दूसरा मौका है जब कर्नाटक में ऑक्सीजन की कमी (Oxygen Crisis) से मरीजों की मौत हुई है. इससे पहले शनिवार को भी राज्य 12 मरीजों की जान गई थी. हालांकि सरकार ने ऑक्सीजन की कमी की बात से इनकार किया है.

कर्नाटक में कालाबुर्गी के KBN अस्पताल में शनिवार को ऑक्सीजन की कमी के चलते 4 मरीजों की मौत हो गई थी. इसके अलावा बिजली कट जाने के चलते यादगीर के एक सरकारी अस्पताल में भी कोरोना के मरीज़ ने दम तोड़ दिया था. बता दें कि पिछले हफ्ते दिल्ली समते कई बड़े शहरों में ऑक्सीजन की कमी के चलते कोरोना के मरीजों की मौत हो गई थी.

दिल्ली और आंध्र में भी मौत

 

पिछले दिनों दिल्ली के बतरा हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी के चलते 8 मरीजों की जान चली गई थी. इसके अलावा आंध्र प्रदेश के एक सरकारी अस्‍पताल में शनिवार को 14 कोरोना मरीजों की मौत से हड़कंप मच गया था. बता दें कि केंद्र से लेकर राज्य सरकारें लगातार दावे कर रही है कि देश में ऑक्सीजन की कमी नहीं है. इसके बावजूद लोगों की जानें जा रही हैं. ऑक्सीजन की कमी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी चिंता जताई है.

कर्नाटक में बिगड़ रहे हैं हालात

कर्नाटक में रविवार को कोविड-19 के 37733 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 16 लाख के पार पहुंच गई जबकि 217 और मरीजों की मौत के बाद महामारी से प्रदेश में जान गंवाने वालों की संख्या 16,011 हो गई. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 16,01,865 हो गई है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,21,436 है. राज्य में रविवार को 21,149 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जिसके बाद महामारी से राज्य में ठीक हो चुके लोगों की संख्या 11,64,398 हो गई है.

 

 

Leave a Reply