By | March 26, 2023
yss foundation noida

स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत कालिंदी कुंज घाट पर चलाया 71वाॅऺ स्वच्छता अभियान

नमामि गंगे कि स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत कालिंदी कुंज घाट पर वाईएसएस फाउंडेशन ने 71वाॅऺ सफाई अभियान चलाया है। इस अभियान से समुदाय के सदस्यों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करने में मदद मिली और स्थानीय इलाके को स्वच्छ रखने में सहायता मिलेगी।

yss foundation noida

yss foundation noida

स्वच्छता पखवाड़ा एक अहम उपक्रम है जो स्वच्छता और हफ्ते के दौरान लोगों में स्वच्छता के महत्व को जागृत करता है। स्वच्छता को संरक्षित रखने के लिए सभी वर्गों के लोगों के सहयोग की आवश्यकता होती है और सामाजिक संस्थाओं द्वारा इस उद्यम में भाग लेना एक अच्छा कदम है।

इस सफाई अभियान से समुदाय के सदस्यों को अपने इलाके में स्वच्छता को संभालने के लिए प्रेरित किया जा सकता है। स्वच्छता के महत्व को समझने और इसे संरक्षित रखने के लिए समुदाय के सदस्यों को शिक्षित करना भी अभियान के मुख्य उद्देश्यों में से एक होता है। इसलिए, यह सफाई अभियान बहुत ही उपयोगी साबित हो रहा है। युग धारा फाउंडेशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन श्री अरुण कुमार जी ने कहा कि सभी संस्थाओं को एकजुट होकर इस स्वच्छता अभियान पर कार्य करना होगा और जनता को जागरूक करना होगा।

जल एवं पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझते हुए, हम एक संगठन द्वारा जल एवं पर्यावरण संरक्षण एवं घाट पर सफाई अभियान चलाने का निर्णय लेते है। हम सभी जानते हैं कि प्रदूषण एक बड़ी समस्या है जो हमारे समुद्र तटों और घाटों पर भी असर डालती है। इसलिए, हम एक घाट पर सफाई अभियान पिछले काफी समय से लगातार कर रहे हैं, जो प्रदूषण को रोकने और समुद्र तटों और घाटों को स्वच्छ रखने में मदद कर रहा है।

वाईएसएस फाउंडेशन के अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने बताया कि इस सफाई अभियान के दौरान, हम जल एवं पर्यावरण संरक्षण के महत्व को भी जागरूकता फैलाने का प्रयास करेंगे। हम सप्ताहिक रूप से घाट पर सफाई अभियान का आयोजन करते हैं। जिसमें हम घाट के किनारों को सफाई करके, जल संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाएंगे, और समुद्र तटों और घाटों पर प्रदूषण कम करने के लिए उपायों को चर्चा करेंगे।

नजीब अहसन ने बताया कि इस सफाई अभियान में हम समुदाय के सदस्यों से सहयोग मांगेंगे ताकि हम संयुक्त तौर पर घाट को स्वच्छ एवं संरक्षित कर सकें। आज के कार्यक्रम में सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ स्थानीय निवासियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया नमामि गंगे, दिल्ली जल बोर्ड, दिल्ली नगर निगम, गंगा विचार मंच, वाईएसएस फाउंडेशन, परिवर्तन संस्था, युगधारा फाउंडेशन, जनशरणम् , फ्रेंड्स ऑफ यमुना, ट्री क्रेज फाउंडेशन, टाटा कंसल्टेंसी, एमिटी यूनिवर्सिटी के साथ-साथ गंगा टास्क फोर्स आर्मी का भी सहयोग रहा।

Amritpal Singh News in Hindi : खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह, पुलिस ने सुनाया पीछा करने का किस्सा

yss foundation noida: यमुना के 70वें घाट सफाई अभियान एवं जन जागरुकता अभियान

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Leave a Reply