दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में एक लुटेरी दुल्हन का कारनामा सामने आया है। यह शातिर महिला शादी करने के बाद लाखों रुपये का चूना लगाकर फरार हो गई। बताया जा रहा है कि यह अपने कुछ शातिर साथियों के साथ दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय है। वहीं, मामला दर्ज कर गाजियाबाद पुलिस इस लुटेरी दुल्हन की तलाश में जुट गई है।
महिला ने खुद को तलाकशुदा बताकर पहले एक व्यक्ति से शादी की। इसके बाद कुछ ही समय बाद लाखों के जेवर व नकदी लेकर फरार हो गई। कुछ दिन पहले पीड़ित को पता चला कि महिला ने उन्हें तलाक के फर्जी दस्तावेज दिखाकर अपना शिकार बनाया। मामले में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर निवाड़ी पुलिस छानबीन में जुट गई है।
मुरादनगर थाना क्षेत्र के गांव डिडौली निवासी संदीप त्यागी दिव्यांग हैं। उनके एक रिश्तेदार की आरोपित महिला से पहचान थी। वह महिला खुद को तलाकशुदा बताते हुए दूसरी शादी कराने के लिए लोगों से कहती थी। अपने रिश्तेदार के माध्यम से संदीप ने महिला से मुलाकात की। दोनों के बीच शादी पर सहमति बन गई।
महिला ने संदीप को बताया कि तलाक के बाद से ही बेटा पहले पति के पास व बेटी उनके पास रहती है। सितंबर 2021 में संदीप और महिला ने शादी कर ली। दोनों निवाड़ी के गांव मकरमतपुर सिखैडा में रहने लगे। इस बीच महिला अचानक गायब हो गई। इस दौरान उनके घर से जेवर व नकदी भी गायब हो गई।
वीहं, संदीप उसके घर पहुंचे तो महिला ने शादी की बात से ही इंकार कर दिया। तलाक की बात भी गलत बताई। पीड़ित परेशान होकर निवाड़ी थाने पहुंचे, लेकिन कोई कार्रवाई पुलिस की तरफ से नहीं की गई। संदीप के मुताबिक, आरोपित महिला ठग है। सामान चोरी के मकसद से आई थी।
सचिन तेंदुलकर के इन 5 रिकॉर्ड्स को तोड़ना नामुमकिन
अपने ही खिलाड़ियों पर भड़क उठे मयंक अग्रवाल, कहा- इनकी वजह से हारे जीता हुआ मैच
ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर ने बीच में छोड़ी पाकिस्तान सीरीज़, IPL में दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ेंगे