By | December 11, 2020
Anmol Vachan in Hindi

Anmol Vachan in Hindi: बेस्ट 100+ अनमोल वचन हिंदी में | Best 100+ Anmol Vachan in Hindi |

 

•✤┈• अनमोल बातें •┈✤•

माँ-बाप का बुढापा उनकी उम्र से नहीं..
औलाद के रवैये से तय होता है!

Anmol Vachan in Hindi

anmol vachan in hindi pdf
anmol vachan in hindi status
10 anmol vachan in hindi
anmol vachan in hindi for life
anmol vachan in hindi for students
suvichar in hindi
anmol vachan in english
anmol vachan in hindi image

•✤┈• अनमोल बातें •┈✤•

आप अपने लक्ष्य पर..कभी भी नहीं पहुँच पाएंगे,

अगर..आप रास्ते में भोंकने वाले हर कुत्ते को पत्थर मारेंगे.

•✤┈• अनमोल बातें •┈✤•

anmol vachan in hindi

किसी दूसरे को कष्ट देकर हासिल किये हुए “सुख” की उम्र बहुत “छोटी” होती हैं..!

•✤┈• अनमोल बातें •┈✤•

anmol vachan in hindi

याद रखिये “अपमान” का बदला
लड़-झगड़ के नहीं..

•✤┈• अनमोल बातें •┈✤•

anmol vachan in hindi

बल्कि सामने वाले व्यक्ति से ज़्यादा
“सफल” बन कर लिया जाता हैं..

•✤┈• अनमोल बातें •┈✤•

anmol vachan in hindi

इंसान को कभी अपने वक़्त पर घमंड नहीं करना चाहिए,

क्योंकि…
वक़्त तो उन नोटों का भी नहीं हुआ जो कभी पूरा बाजार खरीदने की ताकत रखते थे ॥

•✤┈• अनमोल बातें •┈✤•

 

Anmol Vachan in Hindi

Anmol Vachan in Hindi

•✤┈• अनमोल बातें •┈✤•

अगर सहने वाले को सब्र आ जाये तो बुरा कहने वाले कि औकात दो टके की रह जाती है!

•✤┈• अनमोल बातें •┈✤•

anmol vachan in hindi

आपका असली मुकाबला केवल अपने आप से है, अगर आप आज खुद को बीते कल से बेहतर पाते हैं, तो यह आपकी बड़ी जीत है।

•✤┈• अनमोल बातें •┈✤•

anmol vachan in hindi

रिश्ते चाहे कितने भी बुरे हों… लेकिन कभी भी उन्हें मत तोड़ना, क्योंकि पानी चाहें कितना भी गंदा हो, प्यास नहीं तो आग तो बुझा ही देता है!!

•✤┈• अनमोल बातें •┈✤•

anmol vachan in hindi

जब जिन्दगी हँसाए, तब समझना कि अच्छे कर्मों का फल मिल रहा है। जब जिन्दगी रुलाये, तब समझना कि अब अच्छे कर्म करने का समय आ गया है।

•✤┈• अनमोल बातें •┈✤•

anmol vachan in hindi

जिंदगी को लेकर हमारी शिकायतें जितनी कम होती जाएगी, हमारा जीवन उतना ही बेहतर बनता जाएगा।

•✤┈• अनमोल बातें •┈✤•

anmol vachan in hindi

जब तालाब भरता है तब मछलियाँ चीटियों को खाती हैं और जब तालाब सूखने लगता है तब चीटियाँ मछलियों को खाती हैं..

•✤┈• अनमोल बातें •┈✤•

anmol vachan in hindi

यानि प्रकृति सभी को कभी न कभी मौका जरूर देती है बस अपनी बारी का इंतजार करो।

•✤┈• अनमोल बातें •┈✤•

anmol vachan in hindi

जब किसी जरुरतमंद की आवाज आप तक पहुंचे तो परमात्मा का शुक्र अदा करना की उसने अपने बंदे की मदद के लिए आपको पसंद किया है। वरना वो तो सबके लिए अकेला ही काफी है।

•✤┈• अनमोल बातें •┈✤•

anmol vachan in hindi

अगर रिश्ते में पूरी तरह से विश्वास, ईमानदारी और समझदारी है तो इन्हें निभाने के लिए वचन, कसम, नियम और शर्तों की कोई जरुरत नहीं !

anmol vachan in hindi

अगर इंसान शिक्षा से पहले संस्कार, व्यापार से पहले व्यवहार, भगवान से पहले माता-पिता को पहचान ले तो जिन्दगी में कभी कोई कठिनाई नहीं आएगी।

anmol vachan in hindi

जब रिश्तों में झूठ बोलने की आवश्यकता महसूस होने लगे, तब समझ लेना चाहिए कि रिश्ता समाप्ति की ओर है.

anmol vachan in hindi

एक समझदार व्यक्ति वह है जो दूसरों को देख कर उनकी विशेषताओं को सिखता है,उनसे तुलना या ईर्ष्या नहीं करता.

anmol vachan in hindi

जिंदगी में अच्छे लोगों की तलाश मत कीजिये,खुद अच्छे बन जाओ, आपसे मिलकर शायद किसी की तलाश पूरी हो जाए।

anmol vachan in hindi

यदि जीवन में लोकप्रिय होना हो तो सबसे ज्यादा आप शब्द का, उसके बाद हम शब्द का और सबसे कम मैं शब्द का उपयोग करना चाहिए।

anmol vachan in hindi

आप चाहे कितने भी अच्छे काम करो, या कितने भी इमानदार बनो…
पर दुनिया तो बस आपकी एक गलती का इंतजार कर रही है…
इसलिए हर वक्त सचेत रहो।

anmol vachan in hindi

यदि कोई व्यक्ति आपको गुस्सा दिलाने में सफल होता है, तो ऐसा मान लें कि आप उसके हाथ की कठपुतली हैं।

anmol vachan in hindi

यदि आप गुस्से के एक क्षण में धैर्य रखते हैं
तो आप दु:ख के सौ दिन से बच जाएंगे.

anmol vachan in hindi

ताकत के साथ नेक इरादे भी होना बहुत जरूरी है,वरना सोचो ऐसा क्या था जो रावण हार गया।

anmol vachan in hindi

यहाँ बहुत कम मेंबर्स Active है और कमेंट भी बहुत कम मिल रहें हैं.

anmol vachan in hindi

“मौन रहना किसी इंसान की कमजोरी नहीं उसका बड़प्पन है,
वरना जिसको सहना आता है, उसको कहना भी आता है”

anmol vachan in hindi

जो लोग दर्द को समझते हैं..
वो लोग कभी भी दर्द की वजह नहीं बनते…

anmol vachan in hindi

अपने देश में आधे से ज्यादा रिश्ते.
उधारी वापिस मांगने पर टुट जाते हैं.

✥┈ अनमोल बातें ┈✥

लोगों की बाते कभी दिल पर नही लेनी चाहिए,लोग अमरूद खरीदते समय पूछते है मीठे तो है ना ? बाद में नमक लगा के खाते है।

✥┈ अनमोल बातें ┈✥

बोलने से पहले सोचना जरूरी है क्योंकि बोले गए शब्द केवल माफ किए जा सकते है लेकिन भुलाए नही जा सकते है।

✥┈ अनमोल बातें ┈✥

खुद को काटकर भी रख देंगे तो भी ये दुनिया आपसे खुश नही होगी,

✥┈ अनमोल बातें ┈✥

इसलिए वह करो जो मन चाहे..
वह नही जो दुनिया चाहे क्योंकि दुनिया की पसंद को बदलते वक्त नही लगता।

✥┈ अनमोल बातें ┈✥

जब भी आपका हौसला आसमान तक जाएगा, याद रखना कोई न कोई पंख काटने जरूर आएगा।

✥┈ अनमोल बातें ┈✥

धीरे ही सही लेकिन हमेशा चलते ही रहों क्योंकि एक समय के बाद ठहरा हुआ पानी भी सड़ने लग जाता है।

✥┈ अनमोल बातें ┈✥

हमारा मकसद जीवन में सफलता प्राप्त करना अवश्य होना चाहिए परन्तु दूसरों को असफल करने का लक्ष्य कभी न बनाएं।

✥┈ अनमोल बातें ┈✥

अगर आप खुश रहना जानते हो तो आप कम संसाधनों में भी सुखी रह सकते हो
परंतु अगर आपको खुश रहना नहीं आता तो आप किसी भी स्थिति में दुखी रहोगे
चाहे आपको सोने के महल ही क्यों ना मिल जाए..

✥┈ अनमोल बातें ┈✥

❝कभी कभी ठोकरें भी अच्छी होती हैं..!
एक तो रास्ते की रुकावटों का पता चलता है.

और दूसरा संभालने वाले हाथ किसके हैं..! ये भी पता चलता है..!❞

✥┈ अनमोल बातें ┈✥

दो कड़वी बातें…..✍️
शब्द और नियत..
चार लोगों में बिठाती है,और उठाती भी है
इसलिए सोच समझकर बोलिये और चलिए…!

✥┈ अनमोल बातें ┈✥

कागजों को एक साथ जोड़े रखने वाली पिन ही कागजों को चुभती हैं..
ठीक उसी प्रकार परिवार को भी वही व्यक्ती चुभता हैं,जो परिवार को जोड के रखता हो..!!

✥┈ अनमोल बातें ┈✥

हमेशा तैयारी के साथ ही रहना साहब..
मौसम और इंसान कब बदल जाए
इसका कोई भरोसा नहीं… !!

✥┈ अनमोल बातें ┈✥

इस दुनिया का बड़ा धनवान आदमी वह है जो अपने पास बैठे व्यक्ति को छोटा महसूस न होने दे।

•✤┈• अनमोल बातें •┈✤•

झाड़ू…जब तक एक सूत्र में बँधी होती है,तब तक
वह “कचरा” साफ करती है लेकिन वही झाड़ू जब बिखर जाती है तो खुद कचरा हो जाती है।
इसलिए आप भी अपने घर परिवार को हमेशा एक सूत्र मे बांधकर लेकर चलिए !!

•✤┈• अनमोल बातें •┈✤•

अकसर सुना जाता है
कि अब दुनिया बदल गई है …
क्या बदला है जमाने में ?
मिरची ने अपनी तीखाश नहीं बदली,आम ने अपनी मिठास नहीं बदली,पत्तों ने अपना हरा रंग नहीं बदला,
बदलीं हैं तो इंसानो ने अपनी इंसानियत और दोष देता हैं, पूरी दुनिया को …!

•✤┈• अनमोल बातें •┈✤•

जिन्दगी की कीमत जाननी है तो 1 घंटा किसी सरकारी हस्पताल में गुजारिये पता चलेगा कि..
कितनी ऐश की जिन्दगी जीते हैं हम फिर भी कमियों का रोना रोते है।

•✤┈• अनमोल बातें •┈✤•

ब्लड बैंक” ऐसी जगह है जहां कोई नहीं पूछता की..

ये हिन्दू का खून है या मुस्लिम का !!

•✤┈• अनमोल बातें •┈✤•

माचिस की तीली का सिर तो होता है, मगर दिमाग नहीं, इसलिये थोड़े से ही घर्षण से वह जल उठती है,
किंतु, हमारे पास तो सिर भी है और दिमाग भी, फिर हम छोटी सी बात पर इतना उत्तेजित क्यों हो जाते हैं….?

॥ शांत रहिये, स्वस्थ रहिये ।।

•✤┈• अनमोल बातें •┈✤•

बुढ़ापे में रोटी आप की औलाद नही आपके दिए गए संस्कार खिलाएंगे..
इसलिए अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दीजिये और सही परवरिश कीजिये…!

इंसान के पूरे जीवन में 2 प्रमाण पत्र उसके स्वयं के होते हुए भी वो स्वयं उन्हें लेने नहीं जा सकता…
जन्म का प्रमाण पत्र एवं
मृत्यु का प्रमाण पत्र….!

•✤┈• अनमोल बातें •┈✤•

जीवन में आप अपने लिए जो कुछ करते हैं वो तो अंत में आप के साथ चला जाता है,

•✤┈• अनमोल बातें •┈✤•
पर जो आप दूसरों के लिए करते है वो आप की विरासत, आप की याद बनकर यहीं रह जाता है.

•✤┈• अनमोल बातें •┈✤•

अपने जीवन मे हौसला और विश्वास को बनाए रखिये दिन अच्छे-बुरे तो आते-जाते रहते हैं !

•✤┈• अनमोल बातें •┈✤•

दुनिया उन्ही कि खैरियत पुछती है जो पहले से ही खुश होते हैं !
जो तकलीफ मे होते है अक्सर उनके नम्बर तक खो जाते है !!

•✤┈• अनमोल बातें •┈✤•

जब तक हम चुप रहकर सब बर्दाश्त कर लेते हैं,तब तक हम दुनियाँ को अच्छे लगते हैं
परंतु जैसे ही एक बार भी सच्ची हक़ीक़त बयाँ कर देते हैं उसी समय सबसे बुरे लगने लगते हैं.

•✤┈• अनमोल बातें •┈✤•

आप खुद अपनी प्रतिष्ठा,इज़्ज़त और सम्मान का बहुत अच्छे से ख्याल रखें
क्योंकि यहीं है जिसकी उम्र आप से ज्यादा है !

•✤┈• अनमोल बातें •┈✤•

इंसान बड़ी अजीब फितरत का मालिक है.ये मरे हुये लोगों के लिए रोता है और जिंदो को रुलाता है…!

•✤┈• अनमोल बातें •┈✤•

कदर करनी है तो अभी जीते जी करो वर्ना मौत के बाद तो नफरत करने वाले भी रो देते हैं.

•✤┈• अनमोल बातें •┈✤•

 

Happy birthday wishes | 99+ happy birthday wishes | Best Happy Birthday sms |

GF BF Shayari | 

pregnancy test at home without kit: जाने 8 Best प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट के घरेलु

उपाए

 

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ

क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

 

GF BF Shayari | 

pregnancy test at home without kit: जाने 8 Best प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट के घरेलु

उपाए

 

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ

क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Leave a Reply