brahmastra review : रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मचअवेटेड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) बीते शुक्रवार यानी 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
फिल्म को अब तक पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म की पहले दिन की कमाई के आंकड़ों को लेकर कहा जा रहा है कि करीब 30 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। वहीं, रणबीर कपूर की मां और वेटरन एक्ट्रेस नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का रिव्यू किया है।
दरअसल, नीतू कपूर फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंची थीं और इस दौरान उन्होंने डायरेक्टर अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) से बात की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बताते चलें कि गुरुवार को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्तों के लिए फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी।
brahmastra review नीतू कपूर ने ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर कही ये बात
नीतू कपूर और अयान मुखर्जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है। इसमें नीतू कपूर को अयान मुखर्जी से फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के बारे में ये कहते हुए सुना गया, ‘फिल्म लास्ट में मनोरंजक और बेहतरीन है, लेकिन शुरुआत में… इसे बनाने में समय लगता है। लेकिन एक बार जब फिल्म शुरू हो जाती है…।’ वीडियो में अयान मुखर्जी को नीतू कपूर की बातों को ध्यान से सुनता हुआ देखा जा सकता है।
‘ब्रह्मास्त्र’ का बजट
फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, नागार्जुन अक्किनेनी, डिंपल कपाडिया और दिव्येन्दु शर्मा भी नजर आएंगे। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में शाहरुख खान का कैमियो रोल है। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के बजट को लेकर कहा जा रहा है कि ये करीब 400 करोड़ रुपये है।
फिल्म ने एडवांस टिकट बुकिंग से काफी अच्छी कमाई की है। वहीं, फिल्म को दुनिया भर में 9000 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। इस फिल्म में पहला मौका है जब रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने स्क्रीन स्पेस शेयर किया है।
वरुण धवन पर भारी पड़ी अनिल कपूर की एक्टिंग