
Corona Vaccine India
देश के फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स के लिए अगले साल जनवरी या फरवरी की शुरुआत में कोरोना वायरस का टीका उपलब्ध हो सकता है। सरकार की तैयारी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (SII) की वैक्सीन को इमर्जेंसी यूज के लिए अप्रूवल देने की है। वह इंतजार कर रही

corona vaccine india
है कि यूके में ऑक्सफर्ड-एस्ट्राजेनेका के इस टीके को इमर्जेंसी अप्रूवल मिल जाए। SII ने एस्ट्राजेनेका के साथ पार्टनरशिप कर रखी है। वहीं, देश में बनी कोविड वैक्सीन यानी भारत बायोटेक की Covaxin को भी फरवरी तक इमर्जेंसी अप्रूवल दिया जा सकता है। यानी फरवरी 2021 तक देश में कोविड-19 के दो-दो टीके उपलब्ध हो सकते हैं।
Corona Vaccine India
Corona Vaccine India
Corona Vaccine India
Corona Vaccine India
coronavirus vaccine,
coronavirus vaccine news,
coronavirus vaccine latest update,
oxford vaccine,
moderna vaccine,
जनवरी तक आ सकती है Covishield
Covaxin को भी दिया जा सकता है इमर्जेंसी अप्रूवल
पहले टीका किसे मिलेगा, इसकी लिस्ट तैयार
आधी कीमत पर वैक्सीन खरीदेगी सरकार
केंद्र सरकार वैक्सीन निर्माताओं के संपर्क में है ताकि डोज हासिल की जा सकें। सरकार थोक में वैक्सीन खरीदेगी, ऐसे में मोल-भाव खूब हुआ है। एक आधिकारिक सूत्र के अनुसार, SII की वैक्सीन के दाम 500 से 600 रुपये के बीच होंगे और सरकार को यह आधी कीमत पर मिलेगी।
दिल्ली से यूपी आने वाले हर एक यात्री का होगा कोरोना टेस्ट, कोविड की सेकंड वेव के चलते बढ़ी टेंशन
लखनऊ
उत्तर प्रदेश में फिर से बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए सरकार ने फैसला लिया है कि अब दिल्ली से आने वाले हर एक यात्री का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने कहा कि इसके अलावा अब शादी-समारोहों में लोगों की संख्या भी निर्धारित की जा रही है।
मुख्य सचिव ने कहा कि दिल्ली से उत्तर प्रदेश आने वालों के चलते कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस की सेकंड वेव शुरू हो गई है। वहां से वायरस फिर से यूपी में न आए इसके चलते एहतिहातन यह फैसला लिया गया है।
हर मार्ग से आने वालों का होगा कोरोना टेस्ट
अधिकारियों ने बताया कि जो भी यात्री दिल्ली से आ रहे हैं उनका कोरोना टेस्ट होगा, याहे वह वायु मार्ग से आ रहे हों, बस से या फिर ट्रेन से। उन्होंने बताया कि वेस्टर्न यूपी के जिलों जैसे गोतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद में जुटने वाली भीड़ पर रोक लगाई जा रही है। यहां पर 100 से ज्यादा लोगों के शादी-समारोह में एकत्र होना बैन किया गया है।
यूपी के एक चौथाई मरीज वेस्टर्न इलाकों में
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश के आठ जिलों में पूरे राज्य के एक चौथाई कोरोना केस हैं। ये जिले NCR में हैं, जहां पूरे मामलों के 25 फीसदी केस हैं। इसके अलावा कोरोना से मरने वालों का 11 फासदी हिस्सा भी इन्हीं जिलों में है। ये जिले हैं गौतम बौद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, मेरठ, मुज़फ्फरनगर, बागपत और शामली।
दिल्ली की वजह से सीमावर्ती जिलों में बढ़े कोरोना के केस
योगी सरकार का कहना है कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते यूपी के सीमावर्ती जिलों में भी कोरोना के केस बढ़े हैं। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने कहा कि दिल्ली के सीमावर्ती जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। वहां, टेस्टिंग क्षमता बढ़ा दी गई है। इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि दिल्ली की वजह से आसपास के जिलों में कोरोना का संक्रमण न फैले।
दिल्ली से आने-जाने वाले लोगों की रेंडम चेकिंग भी करवाई जा रही है ताकि संक्रमण वाले व्यक्तियों की पहचान की जा सके और उनका इलाज किया जा सके।
यूपी में हो चुकी है 1.80 करोड़ सैंपलिंग
अपर मुख्य सचिव हेल्थ अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक लगभग 1.80 करोड़ सैंपल जांचे जा चुके हैं। नवम्बर में पॉजीटिविटी रेट 1.6% है। गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, गाजियाबाद, लखनऊ और वाराणसी में सबसे अधिक पॉजीटविटी रेट है। वहीं अंबेडकरनगर, हाथरस, बलरामपुर, कानपुर देहात और श्रावस्ती में नवंबर में सबसे कम कोविड की पॉजीटविटी पाई गई है।
नवनीत सहगल ने बताया कि कोविड के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आर्थिक गतिविधियों को और तेज किया जा रहा है। किसानों से निरन्तर धान की खरीद की जा रही है। अब तक किसानों से 159.73 लाख कुंतल धान की खरीद की जा चुकी है, जिसके लिए किसानों को करीब 3 हजार करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।
tejas fighter jet: भारत का पूर्ण स्वदेशी विमान / tejas fighter
Elon musk space x के मालिक कैसे बने दुनिया के सबसे रईस लोगों में से एक