By | June 7, 2020
Success Story Of IAS Saumya Sharma

IAS Success Story: Success Story Of IAS Saumya Sharma : Success Story in hindi  IAS Saumya Sharma biography , IAS Saumya Sharma wikipedia in hindi  saumya sharma ias :16 साल की उम्र में सुनने की शक्ति खोयी, मेन्स परीक्षा में आया 103 बुखार इसके बाद भी पास की आईएएस

आज हम बात करने जा रहे हैं 2017 बैच की IAS, सौम्या शर्मा साहस की, सौम्या शर्मा के मामले में अद्भुत हैं. उन्हें दया का पात्र बनना पसंद नहीं. कभी बहानों के पीछे छिपने की कोशिश नहीं की और अपने पहले ही अटेम्पट में AIR रैंक 09 के साथ पास की यूपीएससी परीक्षा. आज जानते हैं सौम्या के हौंसले की कहानी.

IAS Success Story

Success Story Of IAS Saumya Sharma: दिल्ली की सौम्या आम कैंडिडेट्स से अलग हैं बहुत अलग. उनके जैसी शख्सियत वर्तमान में आपको आसानी से देखने को नहीं मिलेगी. उनके जैसा कभी कभी को देखने को मिलता है , या यूँ कहें की अवतार लेता है।

सौम्या शर्मा : उन्होंने अपने जीवन में एक बार नहीं बल्कि बार-बार मुसीबतें आने पर साहस का परिचय दिया और तब तक डटी रहीं जब तक अपनी मंजिल पर पहुंच नहीं गयीं. खासतौर पर उस समय जब उनके पास पीछे हटने के वाजिब कारण थे और वो ऐसे पल थे कि अगर वे हाथ पीछे खींचती भी तो कोई उन पर उंगली नहीं उठाता. लेकिन सौम्या को बहाने बनाना नहीं पसंद. इसी जिद ने उन्हें एक दिन आईएएस ऑफिसर बना कर खड़ा कर दिया।

IAS Success Story Saumya Sharma 

अपनी असफलता, अपनी गलतियों की जिम्मेदारी वे खुद लेती हैं. बिना कोशिश के हार मान जाने वालों में से नहीं है सौम्या. इससे भी बढ़कर उन्हें कतई नहीं पसंद की लोग उन पर दया दिखायें. वरना 16 साल की उम्र में सुनने की शक्ति 90 से 95 प्रतिशत तक खो चुकीं सौम्या परीक्षा देते समय साधारण स्टूडेंट्स की तरह फॉर्म नहीं भरती.

वो भी तब, जब डिसऐब्ल कैटेगरी में आवेदन करने का हक था उनके पास और इस वर्ग को मिलने वाली सुविधाओं का वे लाभ उठा सकती थीं. लेकिन नहीं सौम्या ने आम कैंडिडेट्स की तरह परीक्षा दी और टॉपर भी बनीं.

कुछ ख़ास बातें
IAS Success Story of Saumya Sharma: सौम्या शर्मा ने पहले ही अटेम्प्ट में ही यूपीएससी की परीक्षा को क्रैक कर लिया था। उन्होंने ऑल इंडिया रैंक में 9वीं रैंक हासिल की, दिल्ली की रहने वाली सौम्या ने ये सफलता महज 23 साल की उम्र में प्राप्त की थी। सौम्या मानती हैं कि तैयारी सही हो तो सिविल सर्विस ही नहीं किसी भी परीक्षा को आसानी से पास किया जा सकता है।

उन्होंने सिविल सर्विस की परीक्षा को निकालने के लिए किसी कोचिंग की मदद नहीं ली। दरअसल उन्होंने इसकी तैयारी प्लानिंग और स्ट्रैटजी बनाकर की थी। साल 2017 में सिविल सर्विस की परीक्षा में 9वीं रैंक हासिल करने वाली सौम्या शर्मा लॉ स्टूडेंट रह चुकी हैं। उन्होंने नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से एल एल बी की पढ़ाई की है। यही नहीं सौम्या ने ऑप्शनल सब्जेक्ट के तौर पर लॉ को चुना, जिससे उन्हें यूपीएससी की तैयारी मे काफी मदद मिली।

IAS Success Story Saumya Sharma 

एक वेबसाइट के मुताबिक सौम्या ने यूपीएससी की तैयारी 19 फरवरी 2017 से तैयारी शुरू की थी, जिसके चार महीने बाद ही उन्होंने प्रीलिम्स दिया। प्रीलिम्स क्लीयर करने के बाद उन्होंने मेन्स के लिए ऑप्शनल सब्जेक्ट में लॉ लिया ताकी उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो।

IAS Success Story Saumya Sharma 

16 साल में खोयी सुनने की शक्ति –

एक साक्षात्कार में सौम्या बताती हैं कि 16 वर्ष की आयु में एक दिन उनकी सुनने की शक्ति अचानक चली गयी. ऐसा क्यों हुआ इसका कारण बाद तक भी कभी उजागर नहीं हो पाया लेकिन सौम्या 90 से 95 प्रतिशत सुनने की क्षमता खो चुकी थीं.

पहले तो सौम्या इस सदमें से उबर ही नहीं पा रही थी लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने इस बात को स्वीकार कर लिया और खुद को समझाया कि अब यही उनका सच है और उन्हें ऐसे ही जीवन काटना है. इसके बाद से सौम्या हियरिंग ऐड की सहायता से सुनती हैं.

अगर शिक्षा की बात करें तो सौम्या पढ़ने में हमेशा से अच्छी थी और स्कूल के बाद उन्होंने नेशनल लॉ स्कूल, दिल्ली से पढ़ायी की. लॉ के अंतिम वर्ष में ही सौम्या ने यूपीएससी परीक्षा में बैठने का निर्णय लिया और मात्र 23 साल की उम्र में अपने पहले ही प्रयास में परीक्षा पास कर ली.

IAS Saumya Sharma biography

बहुत कम समय में की तैयारी

सौम्या जल्दी पढ़कर जल्दी समझने के मामले में खुद को लकी मानती हैं. वे कहती हैं मुझे बहुत समय नहीं लगता चीजों को समझने या दिमाग में बैठाने में. सौम्या ने जब साल 2017 में यूपीएससी की परीक्षा में बैठने का मन बनाया तो उस समय प्री-परीक्षा में केवल 4 महीने बाकी थे.

सौम्या कहती हैं कि अपने सोर्स का चयन ध्यान से करें. ऐसा न हो कि एक ही टॉपिक पर आपको बार-बार और अलग-अलग किताबों से पढ़ना पड़े. इत्मीनान से अपनी किताबों का चयन करिये लेकिन एक बार चुनने के बाद केवल उन्हीं को रेफर करिये. इसके अलावा सौम्या नोट्स बनाने को भी काफी अच्छा मानती हैं,

जिसकी सहायता से परीक्षा के समय में काफी कम टाइम में टॉपिक रिवाइज़ हो जाते हैं. किताबें पढ़ने के साथ ही लिखने की प्रैक्टिस भी उनके हिसाब से बहुत जरूरी है ताकि तय समय में बढ़िया उत्तर लिखा जा सके.

IAS Success Story Saumya Sharma 

सौम्या को बचपन से पेपर पढ़ने का काफी शौक था जो इस परीक्षा की तैयारी में बहुत काम आया. उन्होंने यूपीएससी परीक्षा के लिये कोचिंग नहीं ली पर टेस्ट सीरीज़ खूब ज्वॉइन की. सौम्या का ऑप्शनल लॉ था, जिसे वे पहले भी पढ़ चुकी थी इसलिये उन्हें इसमें खास दिक्कत नहीं हुयी.

Success Story in hindi  IAS Saumya Sharma biography

Success Story in hindi  IAS Saumya Sharma biography

मेन्स एग्जाम के समय था हाई वायरल फीवर

ईश्वर सौम्या की परीक्षा लेने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे थे. सौम्या को मेन्स एग्जाम के समय हाई वायरल फीवर हो गया. इस समय सौम्या अपना रिवीज़न तक ठीक से नहीं कर पायी थी क्योंकि परीक्षा के पहले का एक हफ्ता जो बहुत ही क्रूसियल होता है, उसमें सौम्या बीमार पड़ी थी. इस समय वे चाहती तो आसानी से परीक्षा न देने का निर्णय ले सकती थी पर कदम पीछे करना तो जैसे सौम्या को आता ही नहीं था.

IAS Success Story Saumya Sharma 

वे बिना प्रयास के हार नहीं मानना चाहती थी इसलिये पहुंच गयी परीक्षा देने. मेन्स परीक्षा के दिनों में सौम्या को 102 बुखार था जो कभी-कभी 103 भी पहुंचा पर कम होने का नाम ही नहीं लेता था.

सौम्या को एक दिन में तीन-तीन बार सलाइन ड्रिप चढ़ायी जाती थी. वो तो प्रभु की कृपा थी कि सौम्या के माता-पिता दोनों डॉक्टर हैं, जिसकी वजह से यह चुनौती थोड़ा आसान हो गयी. परीक्षा के बीच में जब लंच ब्रेक होता था, उसमें भी सौम्या को ड्रिप लगी और जीएस के पेपर के दिन तो उनकी आंखों के सामने अंधेरा ही छा गया था. उन्होंने तुरंत चॉकलेट खायी. इससे जो एनर्जी मिली तो वे फिर आंसर लिखने में जुट गयीं.

IAS Success Story Saumya Sharma 

सौम्या शर्मा की सलाह

सौम्या दूसरे यूपीएससी एस्पिरेंट्स को यही सलाह देती हैं कि पढ़ने के साथ-साथ लिखने का भी खूब अभ्यास करें. नोट्स बनायें और जो परीक्षा निकाल चुका हो, उससे संपर्क बनायें रखें. टॉपर्स के इंटरव्यू सुनें और सबकी स्ट्रेटजी जानने के बाद जो आपके लिये बेस्ट हो वो स्ट्रेटजी बनायें.

IAS Success Story Saumya Sharma 

स्टडी मैटीरियल संभालकर चुनें और अंत तक उसी किताब से पढ़ें. डायग्राम्स आदि को सौम्या बहुत महत्व नहीं देतीं. वे कहती हैं अगर कंटेंट सही होगा तो अंक खुद-ब-खुद मिलेंगे. उत्तर लिखते समय ध्यान रखें इंट्रो, बॉडी और कॉनक्लूज़न तीन भागों में बांटकर उत्तर लिखें. पैरा बदलें, बुलेट्स बनायें ताकि आंसर अच्छा दिखे. ऐस्से के पेपर को इग्नोर न करें क्योंकि यही आपकी रैंक बनाता है.

IAS Success Story Saumya Sharma 

सौम्या कहती हैं जीवन में ऐसा कुछ नहीं जो हम ठान लें तो हासिल न कर पायें. रास्ता कितना भी कठिन हो पर उसे पार, हम जैसे लोग अपने दृढ़ विश्वास से ही करते हैं. तो सबसे पहले खुद पर भरोसा रखें, धैर्य से काम लें और यह जान लें कि हार्डवर्क का कोई ऑप्शन नहीं होता. निरंतर कोशिश करते रहेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी.

 

 

IAS preparation in hindi : आईएएस बनने के लिए ऐसे करें तैयारी, इन चीजों का रखें ध्यान

Success Story Of IAS Kajal Jwala नौ घंटे की नौकरी के साथ बिना कोचिंग काजल ज्वाला ने पास किया यूपीएससी एग्जाम और बन गईं मिसाल

सृष्टि ने यूपीएससी की तैयारी के लिए अपनाया ये तरीका, पहले ही प्रयास में बनीं IAS

IAS साक्षी गर्ग Biography हिंदी में, Biography of IAS Sakshi Garg in hindi, Best 350 Rank

 

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Leave a Reply