By | October 21, 2021
elon musk Tesla

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क आने वाले वक्त में दुनिया के पहले ‘ट्रिलेनियर’ बन सकते हैं। मतलब ये कि उन्हें बिलेनियर नहीं बल्कि ट्रिलेनियर कहा जाएगा।  ये अनुमान मॉर्गन स्टेनली के विशेषज्ञों ने लगाया है।

क्या है रिपोर्ट में: मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क पहले से ही इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला इंक की वजह से दुनिया के सबसे अमीर बिलेनियर बने हुए हैं। 1 जनवरी, 2020 से टेस्ला के शेयर की कीमतों में 10 गुना से अधिक की वृद्धि हुई है। यही वजह है कि कंपनी के मुखिया एलन मस्क की दौलत में इजाफा हुआ।

रिपोर्ट के मुताबिक अब स्पेसएक्स की वजह से वह दुनिया के पहले ट्रिलेनियर बनेंगे। आपको बता दें कि स्पेसएक्स, एलन मस्क की कंपनी है और वह इस फर्म के जरिए अंतरिक्ष की दुनिया में दबदबा बनाने में जुटे हैं।

कितनी है दौलत: बीते साल टेस्ला के शेयर की लंबी छलांग की वजह से एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर अरबपति बन गए थे। हालांकि, बाद में अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस ने उन्हें पछाड़ दिया। इसके बाद कई बार ऐसा हुआ जब एलन मस्क दुनिया के नंबर वन अरबपति के स्थान पर पहुंचे हैं।

 

वर्तमान में मस्क की दौलत 241 बिलियन डॉलर है और वह जेफ बेजोस से 42 बिलियन डॉलर आगे निकल चुके हैं। हालांकि, अंतरिक्ष की दुनिया में जेफ बेजोस की कंपनी भी सक्रिय है। बेजोस की कंपनी का नाम ब्लू ओरिजिन है।

 

After a quarrel with his wife, Sundar Pichai made Google Maps!

When Ford tried to show Ratan Tata his position

Ratan Tata gets contract to manufacture military aircraft

 Ford, who has suffered World War Two, will take ‘off’ from India

 

Click here to join the social media channel of Two World twokog.com

Click –

Facebook

Twitter

Instagram

 

Leave a Reply