Karwa Chauth 2021:24 अक्टूबर को मनाया जाएगा करवा चौथ, जानिये शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और मान्यता
Karwa Chauth 2021 Date: हर वर्ष कार्तिक मास कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत किया जाता है। यह व्रत सुहागन स्त्रियां और कुंवारी युवतियां करती हैं। यह व्रत महिलाएं अखंड सौभाग्य और सुखी दांपत्य जीवन के लिए रखती हैं। इस दिन महिलाएं पूरे दिन निर्जल रखकर मां करवा की पूजा करती हैं और अपने पति की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती हैं। रात को चांद निकलने के बाद महिलाएं अर्घ्य देकर पति का हाथों से जल ग्रहण करती हैं। इस साल 24 अक्टूबर को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाएगा।
करवा चौथ का शुभ मुहूर्त:
चतुर्थी तिथि प्रारम्भ: 24 अक्टूबर सुबह 3 बजकर 2 मिनट से शुरू
चतुर्थी तिथि समाप्त: 25 अक्टूबर सुबह 5 बजकर 43 मिनट तक
चन्द्रोदय का समय: शाम 7 बजकर 51 मिनट पर होगा।
पूजन के लिए शुभ मुहूर्त: 24 अक्टूबर 2021 को शाम 6 बजकर 55 से लेकर 8 बजकर 51 तक।
करवा चौथ की पूजा विधि: करवा चौथ के दिन महिलाएं प्रातः स्नान करके अपने पति की लंबी आयु, आरोग्य और सौभाग्य का संकल्प लें। दिनभर निराहार और निर्जल रहकर व्रत रखें। बालू या सफेद मिट्टी की वेदी पर शिव-पार्वती, कार्तिकेय, गणेश और चंद्रमा की मूर्तियों की स्थापना करें। मूर्ति ना हो तो सुपारी पर धागा बांधकर भी पूजा की जा सकती है। इसके पश्चात सुख सौभाग्य की कामना करते हुए इन देवों का स्मरण करें और करवे सहित बायने पर जल, चावल और गुड़ चढ़ाएं। अब करवे पर तेरह बार रोली से टीका करें और रोली चावल छिडकें। इसके बाद इसके बाद हाथ में तेरह दाने गेहूं लेकर करवा चौथ की व्रत कथा का श्रवण करें।
करवा चौथ पूजा की सामग्री: अक्षत, पुष्प, कुमकुम, फूलों का हार, एक चौकी, लाल कपड़ा, लाल चुनरी, एक थाली, धूप, दीपक, अगरबत्ती, करवा जादुई लोटा, करवे का ढक्कन, जल, एक दीपक, मट्ठी, मीठी मट्ठी, सेवइयां, फल, मिठाई, एक सूट या साड़ी, करवा माता की तस्वीर, करवा चौथ की कथा की किताब, माता पार्वती की आरती की किताब, छलनी और दान करने के लिए पैसे आदि।
करवा चौथ व्रत कथा: पौराणिक मान्यताओं के अनुसार 7 भाइयों की बहन वीरवती का विवाह एक राजा के साथ हुआ था। बहुत ही नाजुक वीरवती करवा चौथ का व्रत रखने अपने मायके आई हुई थी। सुबह व्रत शुरू करने के बाद जैसे-जैसे दिन बीतता गया वीरवती को कमजोरी महसूस होने लगी। शाम तक वीरवती व्रत की तकलीफें सहन नहीं कर पाई और बेहोश हो गई। बहन के प्राणों की रक्षा के लिए उसके भाइयों ने पहाड़ी पर आग जलाकर उसे चांद बताकर बहन का व्रत तुड़वा दिया।
जैसे ही वीरवती ने भोजन किया उसके पति की मृत्यु की खबर आ गई। दुखी मन से वीरवती जब अपने घर लौट रही थी तभी रास्ते में उसे शिव-पार्वती मिले। उन्होंने उसे गलत तरीके से व्रत तोड़ने तो उसके पति की मृत्यु की वजह बताया। इसके बाद वीरवती रोने लगी और अपनी गलती की माफी मांगने लगी। इस पर माता पार्वती ने दया करके कहा – ठीक है, तुम्हारा पति जीवित तो हो जाएगा लेकिन पूरी तरह स्वस्थ नहीं होगा।
Karwa Chauth 2021
वीरवती जब घर पहुंची तो देखा उसके पति बेहोश अवस्था में हैं और उनके शरीर पर कई सारी सुईयां चुभी हुई हैं। वीरवती ने एक-एक सुई पूरे एक साल तक निकालती रही। अगले साल जब करवा चौथ का पर्व आया तब उसने विधि विधान से व्रत रखा।
Karwa Chauth 2021
अब तक राजा के शरीर पर केवल 1 सुई बची थी। वह अपनी पसंद का करवा लेने के लिए बाजार गई हुई थी तभी एक दासी ने राजा के शरीर पर बची सुई को निकाल दिया। राजा जब होश में आया तो उसने दासी को रानी समझ लिया। वीरवती जब बाजार से वापस आई तब उसे दासी बना दिया गया। इसके बाद भी रानी वीरवती ने करवा चौथ का व्रत जारी रखा और पूरे विधि विधान से व्रत का पालन किया।
एक दिन राजा ने किसी दूसरे राज्य जाते समय वीरवती से पूछा कि उसे कुछ मंगवाना है क्या? तब वीरवती ने उनसे एक ही तरह की दो गुड़ियाएं लाने को कहा। राजा गुड़िया ले आया तो उसे लेकर वीरवती ने गीत गाना शुरू कर दिया-– रोली की गोली हो गई, गोली की रोली हो गई।
मतलब कि रानी दासी बन गई और दासी रानी बन गई। राजा ने जब इस गीत का मतलब पूछा तो उसने अपनी सारी कहानी बता दी। सही बात जानकर राजा को बड़ा पश्चाताप हुआ। उसने वीरवती को वापस रानी बना दिया और वही शाही सम्मान देते हुए फिर से उसे पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया। इस तरह माता पार्वती के आशीर्वाद से और रानी के विश्वास, भक्ति और पूर्ण निष्ठा की मदद से रानी वीरवती को अपना पति वापस मिल गया।
मखाना के इन दमदार फायदों को जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
बड़े और सुडौल ब्रेस्ट बनाने के आसान घरेलू उपाय
अपने पार्टनर से कभी शेयर न करें ये 3 बातें, आपके रिश्ते में आ सकती है खटास