By | January 1, 2022
Fashion Tips in hindi

Fashion Tips in hindi: इन Accessories से आप भी Winter के मौसम में दिख सकती हैं स्टाइलिश

Fashion Tips in hindi: इन Accessories से आप भी Winter के मौसम में दिख सकती हैं स्टाइलिश

Fashion Tips in hindi: इन Accessories से आप भी Winter के मौसम में दिख सकती हैं स्टाइलिश | Fashion Tips: सर्दियों के मौसम में फैशन के कई ऐसे ऑप्शन होते हैं जिनके उपयोग से आप स्टाइलिश दिख सकते हैं. हम आपको कुछ एक्सेसरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके विंटर लुक को परफेक्ट बना सकते हैं.

Winter Accessories: सर्दियों के मौसम में फैशन के कई ऐसे ऑप्शन होते हैं जिनके उपयोग से आप स्टाइलिश दिख सकते हैं. खासतौर पर लड़किया स्टाइलिश दिख सकती हैं. वास्तव में सर्दियां लड़कियों के लिए आवश्यक चीजों का स्टॉक करने का यह सही समय है. वहीं इसके अलावा दुकान से एक्सेसरीज खरीदने से पहले आप पुरानी चीजें भी स्टाइलिश लुक के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं. जी हां कुछ खास विंटर एकसेसरीज आपको ठंड के दिनों में भी गर्म रखने और स्टाइलिश दिखाने में मदद कर सकती हैं. यही नहीं आप अगर इन्हें बाजार से खरीदने जाती हैं तो ये आपके बजट में भी होती हैं. आज हम यहां आपको विंटर एक्सेसरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके विंटर लुक को परफेक्ट और स्टाइलिश बना सकते हैं.

बीनी कैप (Beanie Cap)- जिन लड़कियों को अपने सिर और बालों को ढकने में कोई दिक्कत नहीं होती है उनके लिए बीनी कैप सबसे अच्छा ऑप्शन हैं. वैसे तो किसी भी कलर की बीनी कैप को आप अपने स्टाइल में जोड़ सकती हैं लेकिन ब्लैक बीनी आपकी किसी भी ड्रेस के साथ स्टाइलिश दिखेगी.

स्कार्फ और मफलर (Scarves and Mufflers)- स्कार्फ और मफलर खासकर सर्दियों के मौसम में आपके  किसी भी पहनावे में स्टाइल को जोड़ते हैं इससे आप अपनी ड्रेस को स्टाइलिश दिखा सकती हैं इसके साथ ही अपनी गर्दन को ढक कर भी रख सकती हैं और आपको गर्मी दे सकता है. वही ऊनी मफलर को आप स्वेटर या ओवरकोट किसी के साथ भी कैरी कर सकते हैं.

फैशनेबल बूट्स (Fashionable Boots)– सर्दियों के मौसम में स्टाइलिश बूट्स आपके लिए एक परफेक्ट विंटर एक्सेसरी है. इस तरह के बूट्स बेहद फैशनेबल लगते हैं और आपको गर्म रखते हैं. आप अपनी ड्रेस के साथ मैचिंग के एंकल बूट्स, लॉन्ग बूट्स  जैसे कई तरह के बूट्स आप स्कर्ट के साथ पहन सकते हैं.

————————————————————————————————————————————————————————————–

Fashion Tips in hindi : Office जाने के लिए हो गई हैं लेट? ये आसान Hair Tips करेंगे आपकी मदद

Fashion Tips: ऑफिस जाने के लिए कई बार महिलाओं को हेयरस्टाइल समझ नहीं आता है . ऐसे में हम कुछ हेयर हैक्स के बारे में बताएंगे जो सुबह ऑफिस के लिए लेट हो रही महिलाओं की मदद करेंगे.

Hair Hacks

Hair Hacks:  ऑफिस (Office) जाने के लिए कई बार महिलाओं को हेयरस्टाइल समझ नहीं आता है और वो जो बनाती है तो उसमें बहुत समय लगता है. इसलिए सुबह बालों को स्टाइल करना एक बड़ा चैलेंज.वहीं सुबह सम की कमी होने की वजह से ज्यादातर महिलाएं अपने बालों को सही से समय नहीं दे पाती हैं जिसकी वजह से पूरे दिन का लुक बिगड़ जाता है. ऐसे में अगर बाल ठीक से न बने हों तो इसका असर हमारी पर्सनालिटी पर पड़ता है जो अच्छी बात नहीं है. ऐसे में अब आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम यहां आपको कुछ ऐसे हेयर हैक्स के बारे में बताएंगे जो सुबह ऑफिस के लिए लेट हो रही महिलाओं की मदद करेंगे.चलिए जानते हैं.

अपनी हेयरस्टाइल (Hairstyle) को रखें सिंपल- बालों को कर्ल या स्ट्रेट करना तो हमेशा ही बेहतरीन ऑप्शन होता है लेकिन इसके लिए समय चाहिए होता है. इसलिए आप ऑफिस जाने के लिए अपने बालों का जूड़ा या पोनीटेल बना सकती है. ये स्टाइल्स न सिर्फ समय कम लेती हैं बल्कि फॉर्मल वियर के साथ अच्छी भी लगती हैं.

सिर्फ जरूरत पड़ने पर करें कर्ल- कई महिलाएं हर दूसरे दिन बालों को कर्ल कर लेती हैं मगर हर बार बालों को कर्ल कर लेना भी जरूरी नहीं होता है. आपको कर्ल तभी करना है जब जरूरत लगे क्योंकि बालों को कर्ल करने में ना सिर्फ टाइम ज्यादा लगता है बल्कि जल्दबाजी में कई बार बाल ठीक से कर्ल भी नहीं हो पाते हैं.

रात में अप्लाई करें स्प्रे- कई बार हम जब सुबह उठते हैं तो बाल चिपक जाते हैं. ऐसे में बालों का वॉल्यूम काफी कम लगने लगता है.इसस निपटने के लिए एक आसान सा तरीका है. कि रात में बेड पर जाने से पहले आप बालों पर वॉल्यूम बढ़ाने के लिए स्प्रे अप्लाई करिए.

Fashion Tips: Nightwear चुनते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगी कोई परेशानी

Health Tips: नाइट वियर में कई ऑप्शन हैं जिसे आप अपनी चॉइस के अनुसार पहन सकती हैं. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि नाइटवियर को चुनते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

nightwear

Perfect Nightwear: नाइटवियर (Nightwear) चूज करते वक्त हम कई चीजों को नजरअंदाज कर देते हैं. दिन में क्या पहनने वाले हैं यह हम पहले से तय कर लेते हैं लेकिन रात के आउटफिट के लिए ज्यादा सीरियस नहीं होते. हालांकि कुछ महिलाएं नाइटवियर हमेशा कंफर्टेबल पहनना पसंद करती हैं. ताकि बिना किसी परेशानी के वह रात में अच्छी नींद ले सकें. वहीं नाइट वियर में कई ऑप्शन हैं जिसे आप अपनी चॉइस के अनुसार पहन सकती हैं.कई बार ऐसा होता है जब हम नाइटवियर में बाहर घूमने के लिए निकल जाते हैं. ऐसे में उन्हीं नाइटवियर को चुनें जिससे दोनों काम आसानी से किया जा सकें. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि नाइटवियर को चुनते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

फैब्रिक (Fabric) चेक करें- नाइटवियर में डिफरेंट वैरायटी के फैब्रिक मिल जाएंगे लेकिन यह आप पर निर्भर करता है कि आपके लिए बेस्ट और कंफर्टेबल कौन सा है. वहीं अगर आप शाइनी और सिल्की कपड़े पहनना पसंद करती हैं तो साटन नाइटवियर चूज कर सकती हैं.वहीं अगर आप कंफर्टेबल चाहती हैं तो बेस्ट है कि कॉटन फैब्रिक चुने.

मौसम के अनुसार कैरी करें नाइटवियर (Nightwear)- नाइटवियर में हम अक्सर हल्के कपड़ों को पहनते हैं लेकिन मौसम ठंड का हो तो आपको इसे बदलने की आवश्यकता है. इसलिए मौसम के अनुसार नाइट वियर सेलेक्ट करें ताकि ठंड से बी बचा जा सके. वहीं सर्दीयों में वुलेन कपड़ों को नाइटवियर के तौर पर चुन सकती हैं.

स्टाइल (style) को ना करें नजरअंदाज- नाइटवियर चुनते वक्त ज्यादातर महिलाएं स्टाइल की तुलना में कंफर्ट का खास ध्यान रखती हैं. हालांकि ऐसा जरूरी नहीं कि आप हर वक्त खुद को सिंपल रखने की कोशिश करें. कोशिश करें वाइब्रेंट कलर की जगह लाइट कलर चुनें. ऐसा इसलिए क्योंकि लाइट शेड आपके दिमाग को शांत रखता है.

सर्दी में कभी नहीं उतरेगी स्किन की पपड़ी

तेजी से वजन घटा देते हैं ये घरेलू उपाय

 

इम्यूनिटी बढ़ाते हैं ये पीले रंग के फल और सब्जियां,

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ

क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Leave a Reply