By | August 11, 2021
iPhone 13

iPhone 13 यूजर्स के लिए Good News! कैमरे में हो सकते हैं यह बदलाव, फैन्स बोले- यह तो सुपर से भी ऊपर है

Apple iPhone 13 में कई नए बदलाव हो सकते हैं. नया खुलासा हुआ है कि इसके कैमरे में कई बदलाव किए जाएंगे. जो यूजर्स को पसंद आएंगे. आइए जानते हैं लॉन्च से पहले फोन में क्या-क्या नई बातें सामने निकलकर आई हैं…

Apple जल्द ही आईफोन 13 सीरीज को लॉन्च करने वाला है. सितंबर में यह सीरीज पेश की जाएगी. लॉन्च से पहले फोन को लेकर कई अफवाह सामने आ रही हैं. एक्सपर्ट्स भी फोन को लेकर काफी एक्साइटिड हैं. अब लीक्स ने नया खुलासा किया है,

उन्होंने बताया है कि आईफोन 13 के कैमरे में कई बदलाव किए जाएंगे. ब्लूमबर्ग की एक नई रिपोर्ट बताती है कि Apple से कम से कम तीन प्रमुख कैमरा फीचर पेश करने की उम्मीद है जो लोगों को 2021 के iPhones खरीदने का कारण बन सकती है.

iPhone 13 में कैमरा में सुधार की उम्मीद

iphone 13 release date

iphone 13 release date

यह सुझाव दिया गया है कि नए iPhone 13 मॉडल पोर्ट्रेट वीडियो मोड के साथ आने की संभावना है, जो बोकेह प्रभाव को वीडियो में लाएगा. इस फीचर के सिनेमैटिक वीडियो कहे जाने की सबसे अधिक संभावना है और यह वीडियो रिकॉर्ड होने के बाद लोगों को बैकग्राउंड ब्लर के स्तर को बदलने देगा. यह एक ऐसी सुविधा है जिसने वीवो, ओप्पो और अन्य जैसे ओईएम के कई एंड्रॉइड फोन पर अपनी जगह बनाई है.

iPhone 13 के कैमरे में होगी यह विशेषता

 

iphone-13

iphone-13

एक और विशेषता जो हम देख सकते हैं वह है नई ProRes वीडियो रिकॉर्डिंग, जो लोगों को हाई-क्वालिटी वीडियो लेने में मदद करेगी. प्रोफेशनल वीडियोग्राफर के पास यह फॉर्मेट होता है. कंटेंट क्रिएटर्स के लिए यह फीचर शानादार होने वाला है. वो आईफोन से आसानी से हाई-क्वालिटी वीडियो बना सकते हैं. इससे पहले एप्पल ने आईफोन 12 में ProRAW मोड पेश किया था, जो हाई-क्वालिटी फोटो ले सकता है.

स्टिल फोटोग्राफी के लिए हो सकता है कि नया ‘फिल्टर लाइक सिस्टम’ फीचर जोड़ा जाए, जो जो कलर रिप्रोडक्शन को नियंत्रित करेगी. यह कैमरा ऐप में उपलब्ध मौजूदा फिल्टर से अलग होगा. फोटो में सिंगल फिल्टर लगाने के बजाय, इनसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके बदलाव लागू करने की उम्मीद की जाती है. अब यह देखने वाली बात होगी कि क्या ये सुविधाएं इसे सभी iPhone 13 मॉडल या सिर्फ प्रो मॉडल में लाएंगी.

माइक्रोसॉफ्ट बंद करेगा Windows 10 सपोर्ट! जानिए कब और उसके बदले क्या लॉन्च करने की है प्लानिंग

Mobile Phone के पैटर्न लॉक का पासवर्ड भूल गए हैं तो घबराएं नहीं, यहां जाने Unlock करने का पूरा तरीका 

 

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ

क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Leave a Reply