How To Reduce Electricity Bill: बिजली का बिल कम करने के लिए अपनाएं ये 5 जबरदस्त Tips

By | April 21, 2022
How To Reduce Electricity Bill

How To Reduce Electricity Bill: बिजली का बिल कम करने के लिए अपनाएं ये 5 जबरदस्त Tips

How To Reduce Electricity Bill: गर्मी का मौसम आते ही लोगों के सामने जो बड़ी समस्या आती है, वो है बिजली का बिल. तपती गर्मी से राहत पाने के लिए घर में दिन-भर AC, कूलर और पंखा चलता रहता है, जिससे बिजली की खपत ज्यादा होती है. गर्मी के इन चार महीनों में बिजली का बिल डबल हो जाता है. लेकिन आप जरूरी टिप्स फॉलो करेंगे तो आपका बिजली का बिल 50 फीसदी तक कम हो सकता है. इसमें न आपको कंजूसी से एसी चलाना पड़ेगा और न ही गर्मी में रहना पड़ेगा. बस आपको थोड़ा सा सर्तक रहना है.

भारत में सोलर पैनल का विकल्प सबसे अच्छा है. आप अपनी घर की छत पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं. यह वन टाइम इंवेस्टमेंट है, लेकिन यह आपके बिजली के बिल को कम कर सकता है. आप ऑनलाइन रिसर्च कर अपने घर के मुताबिक लगवा सकते हैं.

बल्ब और ट्यूब लाइट से सीएफएल पांच गुना तक बिजली बचाता है, ऐसे में ट्यूबलाइट की जगह सीएफएल का इस्तेमाल करें. जिस कमरे में आपको लाइट की जरूरत नहीं, तो उसको बंद कर दें. इंफ्रारेड सेंसर, मोशन सेंसर और डिमर जैसी चीजों का इस्तेमाल करें.

कम रेटिंग वाले AC ज्यादा बिजली खपत करते हैं. बिजली का बिल बचाना चाहते हैं, तो 5 स्टार रेटिंग वाला AC खरीदें. इसके अलावा एलईडी लाइट का इस्तेमाल करगें, उसमें भी बिजली की खपत कम होती है.

गर्मियों में एसी से ज्यादा सीलिंग और टेबल फैन का इस्तेमाल करें. यह 30 पैसे प्रति घंटे के हिसाब से खर्च होते हैं, तो वहीं एसी 10 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से चलता है. अगर आपको एयरकंडीशन चलाना है तो 25 डिग्री पर सेव करके चलाएं. इससे भी बिजली की खपत कम होगी. साथ ही जिस कमरे में एसी चल रहा हो, वहां का दरवाजा बंद कर दें.

फ्रिज पर माइक्रोवेव जैसी चीजें बिल्कुल न रखें. इससे बिजली की खपत ज्यादा होती है. फ्रिज को डायरेक्ट सनलाइट से दूर रखें. फ्रिज के आसपास एयरफ्लो को पर्याप्त जगह दें. गर्म खाने को भी फ्रिज में न रखें. सबसे पहले उसे ठंडा होने दें. कंप्यूटर और टीवी चलाने के बाद पावर ऑफ कर दें. मॉनीटर को स्पीड मोड में रखें. फोन और कैमरा चार्जर इस्तेमाल करने के बाद उसको प्लग से निकाल दें. प्लग इन रहने पर बिजली का ज्यादा इस्तेमाल होता है.

Xiaomi ने Apple को दिया दोहरा झटका, फोन के बाद वियरेबल्स में पीछे छोड़ बना नंबर-1 ब्रांड, जानें Samsung की रैकिंग

 

Mobile Phone के पैटर्न लॉक का पासवर्ड भूल गए हैं तो घबराएं नहीं, यहां जाने Unlock करने का पूरा तरीका 

 

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ

क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Leave a Reply