hug day quotes in hindi : हग डे को अपने पार्टनर को भेजे ये quotes वो आपकी बाहों में होगा
वैलेंटाइन वीक (valentine week 2023) के खास दिनों में से एक है हग डे (hug day) , जिसे हर कपल्स बड़े ही बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस रोमांटिक दिन को कपल्स एक-दूसरे को प्यार की झप्पी देते हैं, प्या करते है और दिन भर साथ में समय बिताते हैं।
hug day quotes in hindi : इस स्पेशल दिन को और भी हसीन और खूबसूरत बनाने के लिए कपल्स एक-दूसरे को रोमांटिक और स्पेशल मैसेज भेजकर दिल की बात ज़ाहिर करते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने दिलरुबा को हसीन हग डे (hug day) संदेश भेजना चाहते हैं, तो आपके लिए कुछ चुनिंदा संदेश मैसेज लेकर आए हैं।
जो आप भी अपने पार्टनर को भेजकर एक हसीं दिन को और भी खूबसूरत बना सकते हैं। तो चलिए बढ़ते है अपने सन्देश मैजेस की तरफ
hug day quotes in hindi
कुछ इस तरह से तुझको अपनी बाहों में छुपा लेंगे
की हवा भी गुजरने का रास्ता देखेगी
इतना खो जायेंगे हम तेरे इश्क में की
घडी की सुई भी ठहरने का रास्ता देखेगी
हैपी हग डे
Happy Hug Day 2023Copy
कोई कहे इससे जादू की झप्पी
कोई कहे इसे प्यार
मौका है खूबसूरत
आ गले लग जा मेरे यार
Wishing you Hug day 2023
लग जा गले के फिर,
ये हसीन रात हो न हो,
शायद फिर इस जनम में,
मुलाकात हो न हो!!!
मन ही मन करती हूं बातें
दिल की हर एक बात कह जाती हूं
एक बार तो ले लो बाँहों में सजना
यही हर बार कहते कहते रुक जाती हूं!
मौका भी है मौसम भी
हुस्न तेरा बेताब भी है
आ करीब सीने से लगा लें
गले मिल सारे गम भुला लें!
हैप्पी हग डे डियर!
TWO News
hug day quotes in hindi
सिर्फ एक बार गले लग कर,
मेरे दिल की धड़कन सुन,
फिर लौटने का इरादा हम,
तुम पर छोड़ देंगे!!!
आके तेरी बाँहों में,
हर शाम लगे सिंधूरी,
मेरे मन को महकाए,
तेरे मन की कस्तूरी!!!
पागल कर दिया उसने,
एक बार देखकर,
मै कुछ भी ना,
कर सका लगातार देखकर!!!
hug day quotes in hindi
सुना है…हग-डे पर,
अपने प्यार से कसकर गले मिलकर,
उसका हाल चाल पूछा जाता है हाँ तो फिर Dear…
कब आ रहे हो हमारा हाल चाल पूछने!!!
जैसे Romeo ने Juliet को,
जैसे Laila ने Majnu को,
जैसे Heer ने Ranjha को,
गले लगाया था,
बस उसी तरह तुम मुझे Hugg करों!!!
थाम लूँ तेरा हाथ और तुझे इस दुनिया से दूर ले जाऊं,
जहाँ तुझे देखने वाला मेरे सिवा कोई और ना हो.
hug day quotes in hindi
अपनी बाँहों में मुझे बिखर जाने दो..
साँसों से अपनी मुझे महक जाने दो..
दिल बेचैन है कबसे इस प्यार के लिए..
आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो।
अरे पगली हमने तो तुझे उसी दिन अपनी जान मान ली थी,
जिस दिन मेरे दिल ने तेरे दिल को छुपकर देख लिया था।
हैप्पी हग डे।
hug day quotes in hindi
हम को हमी से चुरा लो दिल में
कहीं तुम छुपा लो हम अकेले न हो जा
ये दूर तुमसे न हो जाये पास आओ गले से लगा लो…
बाँहों के दरमियाँ दो प्यार मिल रहे हैं …
जाने क्या बोले मन ….
डोले सुनके बदन धड़कन बनी ज़ुबाँ ….
आके तेरी बाँहों में हर शाम लगे सिंधूरी…
मेरे मन को महकाए तेरे मन की कस्तूरी ।
पागल उसने कर दिया, एक बार देखकर. . .
मैं कुछ भी ना कर सका लगातार देखकर. . .
hug day quotes in hindi
20.कोई कहे इससे जादू की झप्पी,
कोई कहे इसे प्यार…
मौका है खूबसूरत,
आ गले लग जा मेरे यार |
Wishing you Hug day…!
छुपा लू इस तरह तुझे अपनी बाहों में,
की हवा भी गुजरने की इजाजत मांगे,
हो जाऊं इतना मदहोश तेरे इश्क में
की होश भी आने की इजाजत मांगे.
मन ही मन करती हु बातें,
दिल्की हर एक बात कह जाती हूँ,
एक बार ले लो बाहों मै अब तो सजना,
यहीं हर बात कहते कहते रुक जाती हूँ |
हैप्पी हग डे माय लव.
hug day quotes in hindi
पानी की बूंदे फूलों को भिगा रही हैं,
ठंडी लहरे एक ताज़गी जगा रही हैं,
हो जायें आप भी इनमें शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है
लग जा गले से ये रात फिर न आएगी,
किस्मत भी शायद हमको फिर न मिलाएगी,
बाकि है बस चाँद सांसे इस दिल में,
रूह भी न जाने कैसे तेरे बिन रह पाएगी।
hug day quotes in hindi
कोई कहे इसे जादू की झप्पी,
कोई कहे इसे प्यार,
मौका है खूबसूरत,
आ गले लग जा मेरे यार!!!
Happy Hug Day
गले मिलना न मिलना तो तेरी मर्ज़ी है लेकिन
तेरे चेहरे से लगता है तेरा दिल कर रहा है
गुल कि गुलशन को सुना है तुम चुराना चाहते हो
आज फिर मुझ को गले से तुम लगाना चाहते हो
गले मिलकर मुझे बस चाँद से ये देखना है
ख़ुशी से मर गया हूँ या कि साँसें चल रहीं हैं
अपनी बाँहों में मुझे बिखर जाने दो,
साँसों से अपनी मुझे महक जाने दो,
दिल बेचैन है कबसे इस प्यार के लिए,
आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो…
हैप्पी हग डे
आज के दिन तू मुझमें ऐसे समा और,
मैं भी तुझमे ऐसे खो जाऊँ कि,
सारी दुरियाँ मिट जाए और वक्त थम जाए..!!
अपनी बाँहों में मुझे बिखर जाने दो,
साँसों से अपनी मुझे महक जाने दो,
दिल बेचैन है कबसे इस प्यार के लिए,
आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो..
|| Happy Hug Day My Love
कर दे नजरे कर्म मुझ पर,
मैं तुझपे एतबार कर दूँ,
दीवाना हूँ तेरा ऐसा कि,
दीवानगी कि हद को पार कर दूँ!!!
Happy Hug Day
लग जा गले से ये रात फिर न आएगी
किस्मत भी शायद हमको फिर न मिलाएगी
बाकि है बस चाँद सांसे इस दिल में
रूह भी न जाने कैसे तेरे बिन रह पाएगी
Happy Hug Day 2023
सुना है हग डे पर
अपने प्यार से कसकर गले मिलकर
उसका हाल चाल पूछा जाता है
हाँ तो फिर डिअर
कब आ रहे हो हमारा हाल चाल पूछने
wish U Happy Hug Day 2023
देखा है जब से तुमको मेरा दिल नही है बसमे
जी चाहे आज तोड़ दूं दुनिया की सारी रस्में
तेरा हाथ चाहता हूँ तेरा साथ चाहता हूँ
बाहों मैं तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ
Happy Hug Day 2023
दिल की बातें कितना छुपाओगी
अब तो कह दो
अगर इन बैचेन निगाहों में इश्क है
तो गले लगा लो
Happy Hug Day Dear 2023
हमको हमी से चुरा लो
दिल में कही तुम छुपा लो
हम अकेले हो ने जाये दूर तुमसे
पास आओ गले से लगा लो
Hug Day Mubarak
तुझे देखा तो ये जाना सनम
प्यार होता है दीवाना सनम
अब यहाँ से कहा जाए हम
तेरी बाँहों में मर जाए हम
Wish U Happy Hug Day
प्यार जब से तुझसे हो गया है हमे
दिल ही नहीं है मेरा मेरे बस में
तेरा हाथ तेरा साथ सिर्फ चाहिए मुझको
बाहों में तेरी पूरी हो कसमें
हैपी हग डे
Happy Hug Day 2023
happy birthday wishes girlfriend
best happy birthday wishes
वैलेंटाइन डे से पहले रात को जरूर करें ये काम, सुबह तक निखऱ उठेगी त्वचा
Boyfriend Girlfriend Relationship Status
Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ
क्लिक करिये –
फ़ेसबुक
ट्विटर
इंस्टाग्राम