Valentine Day 2022: वैलेंटाइन डे से पहले रात को जरूर करें ये काम, सुबह तक निखऱ उठेगी त्वचा

By | February 2, 2022
Valentine Day 2022

Valentine Day 2022: Valentine Day 2022: वैलेंटाइन डे से पहले रात को जरूर करें ये काम, सुबह तक निखऱ उठेगी त्वचा

Valentine Day 2022: वैलेंटाइन के दिन परफेक्ट दिखना है तो त्वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी है। परफेक्ट लुक के साथ ग्लोइंग स्किन भी जरूरी है।

कपड़े और मेकअप के साथ ही स्किन की देखभाल की भी तैयारी शुरू कर दें। जिससे ब्वॉयफ्रेंड की निगाहें आप पर से हटे ही ना।

रात को सोने से पहले कुछ रूटीन फॉलो करना बेहद जरूरी है। तो चलिए जानें कैसे करें रात को स्किन की देखभाल।

रात को सोने से पहले जरूरी है कि मेकअप को उतार दें। मेकअप क्लीनर या फिर नेचुरल ऑयल की मदद से मेकअप को उतार कर नाइट क्रीम का इस्तेमाल करें।

Valentine Day 2022

जिससे त्वचा को सांस लेने का मौका मिले और स्किन रिफ्रेश हो सके।

Valentine Day 2022

चेहरे को साफ करने के लिए क्लींजर का इस्तेमाल करें। जिससे कि त्वचा पूरी तरह से साफ हो जाए।

वहीं आंखों के आसपास और काजल वगैरह को अच्छी तरह से छुड़ा कर ही सोएं। जिससे कि त्वचा पूरी तरह से साफ और सुरक्षित रहे।

रोजाना इस रूटीन को फॉल करने से कुछ ही दिनों में त्वचा में फर्क नजर आने लगेगा।

Valentine Day 2022

वहीं दिन की तरह ही त्वचा के लिए रात में भी पूरी रूटीन को फॉलो करना चाहिए। जिसमे क्लींजर के बाद टोनर शामिल है। टोनर लगाने से स्किन में निखार आता है।

मेकअप को साफ करने के बाद क्लींजर से चेहरा क्लीन करने के बाद टोनर और फिर नाइट क्रीम का इस्तेमाल करें।

क्रीम की मदद से चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें। मसाज के लिए उंगलियों का इस्तेमाल करें।

चेहरे पर अगर एक्ने या मुंहासे वगैरह है तो इन्हें कम करने के लिए अभी से खास तरह की क्रीम का इस्तेमाल करना शुरू कर दें।

जिससे कि स्पेशल दिन सबसे खूबसूरत नजर आएं।

Boyfriend Girlfriend Relationship Status

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ

क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Leave a Reply