By | October 26, 2021
elon musk Tesla

नई दिल्ली. एक बार फिर एलन मस्क (Elon Musk) चर्चा में है. दरअसल, टेस्ला इंक (Tesla inc)के सीईओ एलन मस्क की संपत्ति में बेतहाशा वृद्धि हुई है. कंपनी के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) की नेटवर्थ में 36.2 अरब डॉलर का इजाफा हुआ. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, सोमवार को दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की संपत्ति बढ़कर 288.6 बिलियन डॉलर हो गई.

 

हर्ट्ज ग्लोबल होल्डिंग्स इंक द्वारा 100,000 कारों का ऑर्डर देने के बाद टेस्ला इंक के शेयर की कीमत (Tesla share price) में 36.2 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई. इसी के साथ इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला (Tesla) का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ डॉलर यानी एक ट्रिलियन डॉलर को पार कर गया है.

 

मस्क की कुल संपत्ति 288.6 बिलियन डॉलर

Refinitiv के अनुसार, मस्क की इस कंपनी में अब 23% हिस्सेदारी यानी लगभग 289 बिलियन डॉलर है. इसके अलावा, मस्क रॉकेट निर्माता स्पेसएक्स (SpaceX) का एक प्रमुख शेयरधारक व सीईओ हैं. मस्क की कुल संपत्ति 288.6 बिलियन डॉलर है, जो अब एक्सॉन मोबिल कॉर्प (Exxon Mobil Corp. ) या नाइके इंक (Nike Inc.) के बाजार मूल्य से अधिक है.

जानिए क्यों उछला टेस्ला का शेयर

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के इतिहास में यह सबसे बड़ा एक दिवसीय लाभ है. Hertz ने अपने बेड़े में 100,000 टेस्ला कारों को अपने शामिल का ऑर्डर दिया है. साथ ही Morgan Stanley ने टेस्ला के शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,200 डॉलर कर दिया है. शेयरों में तेजी से टेस्ला का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ डॉलर यानी एक ट्रिलियन डॉलर के पार कर गया. हालांकि यह दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी एप्पल (Apple) से आधी से भी कम है. ऐपल का मार्केट कैप 2.5 लाख करोड़ डॉलर है.

₹4.45 वाला यह शेयर 998 रु का हुआ, एक साल में निवेशकों के 1 बन गए ₹2.24 करोड़

 

60 हजार के दांव से 7.80 करोड़ रुपए की कमाई, बुलेट बनाने वाली कंपनी ने किया मालामाल

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ

क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Leave a Reply