By | October 26, 2021
IPL Auction 2022

एक बार फिर एलन मस्क (Elon Musk) चर्चा में है. दरअसल, टेस्ला इंक (Tesla inc)के सीईओ एलन मस्क की संपत्ति में बेतहाशा वृद्धि हुई है. कंपनी के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) की नेटवर्थ में 36.2 अरब डॉलर का इजाफा हुआ. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, सोमवार को दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की संपत्ति बढ़कर 288.6 बिलियन डॉलर हो गई.

IPL Two New Teams Auctions Result: आईपीएल की दो नई टीमों को लेकर बीसीसीआई के ऑक्‍शन के नतीजे आ गए हैं. लखनऊ और अहमदाबाद के रूप में आईपीएल की दो नई फ्रेंचाइजी 2022 से मैदान में नजर आएंगी. यूएई में बोर्ड द्वारा आयोजित किए गए ऑक्‍शन के बाद नतीजों की घोषणा कर दी गई. लखनऊ की टीम को आरपीएसजी ग्रुप ने अपने नाम किया है जबकि अहमदाबाद फ्रेंचाइजी सीवीसी कैपिटल्‍स को मिलने जा रही है. बताया जा रहा है कि लखनऊ की टीम को 7,090 करोड़ रुपये में बेचा गया है. इसी तरह अहमदाबाद फ्रेंचाइजी की कीमत 5,600 करोड़ रुपये लगाई गई है. दोनों फ्रेंचाइजी को आईपीएल के साथ जोड़ने से बीसीसीआई को कुल 12,690 करोड़ रुपये की कमाई होने जा रही है.

बता दें कि अडानी गुप भी अडानी ग्रुप भी आईपीएल की फ्रेंचाइजी खरीदेने के लिए रेस में था, लेकिन एक समय के बाद उन्‍होंने बोली लगाना बंद कर दिया. इसी तर्ज पर मशहूर फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड ने भी आईपीएल की टीम खरीदने में दिलचस्‍पी दिखाई। टीम के मालिक एक दिन पहले ही ऑक्‍शन का हिस्‍सा बनने के लिए यूएई पहुंच गए थे।

बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह, राजीव शुक्‍ला समेत तमाम वरिष्‍ठ अधिकारी ऑक्‍शन के दौरान मौजूद रहे. उन्‍होंंने ऑक्‍शन की पूरी प्रक्रिया को स्‍वयं आगे बढ़ाया। पहले बताया गया था कि दोपहर तीन बजे तक ऑक्‍शन के नतीजे आ जाएंगे. इसके बाद समय सीमा को साढ़े पांच बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया. बताया गया कि कागजात का सत्‍यापन करने के लिए अतिरिक्‍त समय की जरूरत पड़ेगी.

एलन मस्क की संपत्ति में बेतहाशा बढ़ोतरी, एक दिन में कमाए रिकाॅर्ड ₹2.71 लाख Cr

 

₹4.45 वाला यह शेयर 998 रु का हुआ, एक साल में निवेशकों के 1 बन गए ₹2.24 करोड़

 

60 हजार के दांव से 7.80 करोड़ रुपए की कमाई, बुलेट बनाने वाली कंपनी ने किया मालामाल

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ

क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Leave a Reply