By | August 3, 2021
IAS Success Story in Hindi

IAS Success Story in hindi: फुल टाइम जॉब के साथ कैसे करें यूपीएससी की तैयारी? आईएएस अफसर Yashni Nagarajan से जानिए  | जो लोग फुल टाइम जॉब के साथ यूपीएससी की तैयारी करने का प्लान बना रहे हैं, उनके लिए आईएएस अफसर यशनी की कहानी काफी प्रेरणादायक हो सकती है. 

IAS Success Story in Hindi

IAS Success Story in Hindi

Success Story Of IAS Topper Yashni Nagarajan: देश में हर साल लाखों लोग सिविल सेवा में शामिल होने का सपना लेकर यूपीएससी की परीक्षा में बैठते हैं. इनमें तमाम ऐसे लोग भी होते हैं जो अपनी नौकरी के साथ यूपीएससी की तैयारी करके परीक्षा देते हैं. आज आपको आईएएस अफसर यशनी नागराजन की कहानी बताएंगे, जिन्होंने नौकरी के दौरान यूपीएससी की तैयारी की और सफलता भी प्राप्त की. हालांकि यशनी को यह परीक्षा पास करने में करीब 5 साल का वक्त लग गया.

IAS Success Story in hindi

सबसे पहले करें यह काम | IAS Success Story in hindi
यशनी का मानना है कि सबसे पहले आप यूपीएससी की तैयारी के लिए खुद को मेंटली प्रिपेयर कर लें. आप यह मान लें कि यहां आपको लंबे वक्त तक लगातार मेहनत करनी है. यह भी तय कर लें कि असफलताओं से निराश नहीं होना है और हमेशा लक्ष्य की तरफ बढ़ना है. इसके बाद आप यूपीएससी के सिलेबस को अच्छी तो है पढ़ ले और उसके हिसाब से अपना स्टडी मटेरियल और रणनीति तैयार कर लें.

 

टाइम मैनेजमेंट सबसे ज्यादा जरूरी | IAS Success Story in hindi
यशनी कहते हैं कि जब आप फुल टाइम जॉब के साथ यूपीएससी की तैयारी करते हैं तो टाइम मैनेजमेंट सबसे बड़ा फैक्टर होता है. आपको हर हाल में पढ़ाई के लिए समय निकालना होगा. कोशिश करें कि वीकेंड पर ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई को दिया जाए. इसके अलावा शेड्यूल ऐसा हो जिसमें आप कम से कम 4 से 5 घंटे हर दिन पढ़ाई कर सकें. इसके अलावा ऑप्शनल सब्जेक्ट भी बेहद सावधानी के साथ चुनना चाहिए. अगर आपने इन बातों का ध्यान रख लिया तो तैयारी बेहतर तरीके से शुरू कर पाएंगे.

अन्य लोगों को यशनी की सलाह | IAS Success Story in hindi
यशनी कहते हैं कि जब आप जॉब के साथ यूपीएससी की तैयारी करते हैं तो आपको टाइमिंग को लेकर थोड़ा दिक्कत आती है, लेकिन जॉब को लेकर तनाव नहीं होता. आप नौकरी के साथ लंबे समय तक यूपीएससी की तैयारी कर अपना सपना पूरा कर सकते हैं. उनके मुताबिक आप हर प्रयास में अपनी गलतियों से सीखे तो दूसरा प्रयास बेहतर कर पाएंगे. यशनी का मानना है कि लगातार मेहनत ही यूपीएससी में सफलता दिलाती है.

 

IAS Success Storyin hindi : लाखों के पैकेज वाली नौकरी छोड़कर Gunjan Singh ने यूपीएससी में आने का किया फैसला, ऐसे हुईं सफल

IAS Gunjan

IAS Gunjan

Success Story Of IAS Topper Gunjan Singh: आज आपको आईएएस अफसर बनने वाली गुंजन सिंह की कहानी बताएंगे, जिन्होंने यूपीएससी के सपने के लिए लाखों के पैकेज वाली नौकरी छोड़ दी थी. आईआईटी रुड़की से इंजीनियरिंग करने वाली गुंजन इंटर्नशिप के दौरान आस-पास के गांव में गरीब बच्चों को पढ़ाने गई थीं. उन बच्चों की खराब कंडीशन देखकर उन्होंने सिविल सेवा में जाकर ऐसे लोगों की मदद करने का फैसला किया. गुंजन के लिए यूपीएससी का सफर काफी संघर्षपूर्ण रहा. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और तीसरे प्रयास में आईएएस बनने का सपना पूरा कर लिया.

 

कभी इंजीनियर बनने का था सपना | IAS Success Story in hindi
गुंजन उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाली हैं. उनकी शुरुआती पढ़ाई भी यहीं हुई. आपको जानकर हैरानी होगी कि इंटरमीडिएट तक गुंजन का सपना इंजीनियर बनने का था. इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की और जेईई परीक्षा पास करके आईआईटी रुड़की में दाखिला ले लिया. ग्रेजुएशन के शुरुआती दिनों में भी उन्हें यूपीएससी में दिलचस्पी नहीं थी, लेकिन धीरे-धीरे उनका रुझान इस तरफ बढ़ता गया और आखिरी साल तक उन्होंने यूपीएससी की तैयारी करने का फैसला कर लिया.

 

संघर्षपूर्ण रहा यूपीएससी का सफर | IAS Success Story in hindi
गुंजन का यूपीएससी का सफर संघर्षपूर्ण रहा. उन्हें यहां शुरुआती 2 प्रयासों में असफलता का सामना करना पड़ा. आईआईटी जैसे संस्थान से शिक्षा हासिल करने और लाखों की नौकरी छोड़ने के बाद जब उन्हें असफलता मिली तो वे थोड़ी निराश हो गईं. लेकिन इस दौरान उनके परिवार ने उन्हें मोटिवेट किया और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. गुंजन अपनी मां को यूपीएससी के लिए प्रेरणास्रोत मानती हैं. आखिरकार तीसरे प्रयास में उन्होंने पूरी ताकत झोंक दी और 16वीं रैंक हासिल कर अपना सपना पूरा कर लिया.

अन्य कैंडिडेट्स को गुंजन की सलाह | IAS Success Story in hindi
गुंजन सिंह का मानना है कि यूपीएससी की तैयारी हर शख्स को एक बेहतर प्लान बनाकर करनी चाहिए. अगर आप बिना प्लान के तैयारी करेंगे तो सही रास्ते से भटक जाएंगे और आप सिलेबस कंप्लीट नहीं कर पाएंगे. गुंजन के मुताबिक आपको वीकली प्लान भी बनाना चाहिए और हर सप्ताह अपनी तैयारी का एनालिसिस करना चाहिए. इससे आपको अपनी कमजोरियों के बारे में पता चलेगा. गुंजन कहती हैं कि अगर आप सही गाइडेंस, बेहतर रणनीति और कड़ी मेहनत के साथ आगे बढ़ेंगे तो यहां सफलता जरूर मिल जाएगी.

कई बार मिली असफलता, लेकिन हार नहीं मानी, कुछ इस तरह गुंजन द्विवेदी ने तय किया आईएएस तक का सफर

UPSC में दो बार हुईं फेल, घर जाना भी छोड़ा और तीसरे प्रयास में मधुमिता बनीं आईएएस

 

आईआईटी से पढ़ाई के बाद एकता सिंह ने चुना यूपीएससी का रास्ता

 

ज़ेबा जहाँ से आती है, वहाँ करियर नाम का कोई शब्द डिक्शनरी में नहीं होता

 

IAS Success Story: 16 साल की उम्र में सुनने की शक्ति खोयी, मेन्स परीक्षा में आया 103 बुखार इसके बाद

भी पास की आईएएस

 

IAS preparation in hindi : आईएएस बनने के लिए ऐसे करें तैयारी, इन चीजों

का रखें ध्यान

 

Success Story Of IAS Kajal Jwala नौ घंटे की नौकरी के साथ बिना कोचिंग काजल ज्वाला ने पास किया

 

यूपीएससी एग्जाम और बन गईं मिसाल

 

सृष्टि ने यूपीएससी की तैयारी के लिए अपनाया ये तरीका, पहले ही प्रयास में बनीं IAS

 

IAS साक्षी गर्ग Biography हिंदी में, Biography of IAS Sakshi Garg in hindi, Best 350 Rank

 

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ

क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Leave a Reply