IAS Success Story in hindi : Success Story Of IAS Tapasya Parihar : Success Story in hindi IAS Tapasya Parihar biography , IAS Tapasya Parihar wikipedia in hindi Tapasya Parihar ias आईएएस सक्सेस स्टोरी में आज इस पोस्ट में बात करने जा रहें है IAS तपस्या परिहार की जिन्होने साल 2017 में यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में 23वीं रैंक हासिल की थी।
यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा एक ऐसी परीक्षा है जिसमें मेहनत और स्मार्ट तैयारी ही सफलता की कुंजी है। यही कारण है कि सिविल सेवा के रिजल्ट आने पर कई प्रेरणादायक कहानियां सामने निकल कर आती है। ऐसी ही कहानी है, नरसिंहपुर की रहने वाली तपस्या परिहार की। तपस्या ने साल 2017 में यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में 23 वीं रैंक हासिल की थी।
TWO News
IAS Success Story in hindi Tapasya Parihar
IAS तपस्या परिहार ने अपनी स्कूलिंग नरसिंहपुर से की है, 12वीं क्लास पास करने के बाद मुझे ये भी पता नहीं था। मेरे पास क्या-क्या कॅरियर ऑप्शन हैं। मेरा व्यक्तित्व किस करियर के लिए ठीक है, इसलिए सबकी तरह मैंने जेईई की कोचिंग में एडमिशन ले लिया था। इंजीनियरिंग कठिन लगी तो लॉ में एडमिशन लिया।
जेईई की कोचिंग में मुझे 4-5 दिन में ही यह एहसास हो गया था कि इंजीनियरिंग मेरे बस की बात नहीं है, इसलिए मैंने लॉ में एडमिशन ले लिया। कॉलेज की पढ़ाई करने जब में पुणे गई, तब मुझे पता चला कि दुनिया में और कितनी चीजें हैं सीखने के लिए और बड़े शहरों से पढ़ कर आए मेरे क्लासमेट्स को मुझसे कितना ज्यादा आता है।
मैंने तभी पढ़ाई के साथ-साथ खुद को एक बड़े शहर के बच्चों की तरह ग्रूम करना शुरू किया। हरसंभव एक्टिविटी में भाग लेकर अपने एक्सपोजर व स्किल्स को बेहतर करने लगी। कॉलेज में हुई मेरी इसी ग्रूमिंग ने मुझे आईएएस बनने में सबसे ज्यादा मदद की।
IAS Success Story in hindi Tapasya Parihar
दैनिक भास्कर में छपे एक इंटरव्यू के मुताबिक IAS बनी तपस्या ने 4 महीने में दो बार लॉगइन किया फेसबुक, बताए अपने सफलता के मंत्र /
भोपाल। मेरी बस एक ही चाहत है कि खुद को इतना सक्षम बना सकूं कि मुझे देखकर कोई यह न सोचे कि मैं एक लड़की या महिला हूं। मैं चाहती हूं कि समाज में मेरी पहचान एक पूर्ण सक्षम इंसान (कैपेबल पर्सन) के तौर पर बने। जेंडर डिस्क्रीमिनेशन मुझे बर्दाश्त नहीं होता। मुझे नहीं पता कि भविष्य में क्या होगा,
लेकिन जो जिम्मेदारी मुझे दी जाएगी, उसे पूरी शिद्दत से निभाने का प्रयास करूंगी। अपने काम और समझ से समाज के लिए कुछ अच्छा कर सकूं, यही मेरी ख्वाइश है। अगर मैं आईएएस न बन पाती तो वकालत करती।
– यूपीएससी में 23वीं रैंक हासिल कर भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए चुनी गईं नरसिंहपुर की तपस्या परिहार ने महज 25 साल की उम्र में दूसरे अटेम्ट में यह सफलता हासिल की है।
– उनके पिता विश्वास परिहार किसान हैं। सोशल मीडिया के सवाल पर तपस्या कहती हैं कि चार महीने में सिर्फ दो मर्तबा फेसबुक लॉगइन किया है इसके आलावा मैंने फेसबुक की तरफ देखा तक नहीं सिर्फ अपनी स्टडी पर ध्यान दिया।
IAS Success Story in hindi Tapasya Parihar
– 4 दिसंबर को पापा के साथ फोटो पोस्ट किया था, फिर 22 मार्च को इंटरव्यू के बाद घर पहुंचकर एक फोटो पोस्ट किया। इससे ज्यादा कुछ नहीं।
– तपस्या ने बताया कि बीए-एलएलबी के बाद 10 महीने दिल्ली में कोचिंग ज्वाइन की, 2015-16 का यूपीएससी अटेम्ट किया, लेकिन प्रीलिम्स में ही फेल हो गई। इसके बाद कोचिंग बंद कर दी।
– टॉपर्स के इंटरव्यू पढ़े, फिर खुद में कमियों को ढूंढकर उन्हें दूर करने की स्ट्रेटजी बनाई। इस बीच सोशल मीडिया से दूर रही।
पढ़ाई से पहले सिलेबस और वक्त का किया बंटवारा
– मैंने कोचिंग बंद करने के बाद सभी 7 विषयों के लिए टाइम का बंटवारा कर लिया। 18 जून को हुई प्रीलिम्स के लिए दिसंबर से पढ़ाई शुरू की।
– पूरी सिलेबस का इस बीच तीन बार रिवीजन किया। पूरे सिलेबस को 8 विषयों में बांटा और हर विषय को (6 माह) में लगभग बराबर वक्त दिया। मेंस के लिए 4 माह (120 दिन) का वक्त मिला।
12वीं में तय कर लिया था कि आईएएस बनना है
– केंद्रीय विद्यालय से पीसीएम विषय के साथ 12वीं पास की। परीक्षा के बाद मैंने घर वालों को साफ कह दिया कि मुझे इंजीनियरिंग नहीं करना है।
– मैंने कहा कि मुझे आईएएस बनना है। बैकअप प्लान बनाते हुए डिस्कस के बाद तय हुआ कि 12वीं के बाद सीधे लॉ-ऑनर्स किया जाए, ताकि आईएएस में न हो तो वकालत का पेशा अपना लेंगे।
IAS Success Story in hindi Tapasya Parihar
सफलता के मंत्र
– सबसे पहले तय किया कि एग्जाम देना है या नहीं। फिर सबकुछ छोड़कर जी-जान से सिर्फ इसी के लिए जुट गई।
– सिलेबस को ठीक पढ़ा, उसे 100 फीसदी कवर कर पाई।
– पढ़ाई शुरू करने से परीक्षा के बीच के वक्त और सिलेबस का आकलन किया, सिलेबस को उपलब्ध वक्त के बीच बांटा। और उसी हिसाब से टारगेट सेट कर पढ़ाई की।
उन्होंने बगैर कोचिंग सफलता हासिल की
– पहले अटेम्ट में प्रिलिम्स भी पास नहीं कर पाईं, दूसरी बार खुद की कमियों की लिस्ट बनाकर उन्हें दूर करने की स्ट्रेटजी बनाई, कोचिंग छोड़ी, खुद ही तैयारी की और ले आईं देश में 23वीं रैंक।
पॉलिटी, ज्योग्राफी, एनवायरोमेंट, इकोलॉजी, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, हिस्ट्री, आर्ट एंड कल्चर, करेंट अफेयर को 180 दिन में ऐसे किया स्टडी रिवीजन
पहला रिवीजन दूसरा रिवीजन तीसरा रिवीजन परीक्षा से पहले अंतिम रिवीजन
10 दिन 7 दिन 4 दिन 2 दिन
IAS Success Story in hindi Tapasya Parihar
उन्होंने दिए इंटरव्यू में स्टूडेंट्स को कुछ खास टिप्स दिए
College की पढ़ाई के साथ साथ IAS की Coching ना करें
उन्होंने बताया की College की पढ़ाई के साथ साथ IAS की Coching ना करें ऐसा करने से आप दोनों तरफ से नुकसान उठाते हैं। न तो आप कॉलेज अच्छे से कर पाते हैं और न ही आप ढंग से आईएएस की तैयारी कर पाते हैं।
IAS की Coching के लिए Delhi जरूरी नहीं
मैंने दिल्ली जाकर जाना कि यहां ऐसा कुछ नहीं पढ़ाते जो हमारे शहर में नहीं पढ़ सकते इस लिए ये जरुरी नहीं है की आप IAS की Coching के लिए Delhi को चुने।
IAS Success Story in hindi Tapasya Parihar
Choching की बजाय मेंटर ढूंढ़िए
कोचिंग के पीछे पागल होने की बजाय अपने लिए एक ऐसा मेंटर ढूंढ़िए, जो आपको समझता हो और जिसके पास आपके लिए समय भी हो।
IAS के लिए किताबी ज्ञान 10% से ज्यादा महत्व नहीं रखता
मैंने अपने स्कूल में केवल किताबी पढ़ाई की, जबकि इस परीक्षा में सफलता के लिए किताबी ज्ञान 10% से ज्यादा महत्व नहीं रखता।
समय के दवाब में मत आओ
तैयारी करने वाले खुद को एक समयसीमा से बांध लेते हैं, जिसके कारण वे बहुत दबाव में आ जाते हैं।
IAS Exam पास करने के लिए मत पढ़ो
आईएएस का सिलेबस बड़ा है, बोर हो जाते है। कभी भी एग्जाम के लिए नहीं, बल्कि दुनिया को जानने के लिए पढ़ो।
सिलेबस को जिंदगी से जोड़कर देखो
आईएएस का पूरा सिलेबस आपकी जिंदगी से गहरे जुड़ा हुआ है। हम इस सिलेबस को अपनी जिंदगी से जोड़कर देखेंगे तो हम दूसरे से बेहतर उत्तर लिख पाएंगे।
IAS Success Story in hindi Tapasya Parihar
IAS Success Story: 16 साल की उम्र में सुनने की शक्ति खोयी, मेन्स परीक्षा में आया 103 बुखार इसके बाद भी पास की आईएएस
IAS preparation in hindi : आईएएस बनने के लिए ऐसे करें तैयारी, इन चीजों का रखें ध्यान
Success Story Of IAS Kajal Jwala नौ घंटे की नौकरी के साथ बिना कोचिंग काजल ज्वाला ने पास किया यूपीएससी एग्जाम और बन गईं मिसाल
सृष्टि ने यूपीएससी की तैयारी के लिए अपनाया ये तरीका, पहले ही प्रयास में बनीं IAS
IAS साक्षी गर्ग Biography हिंदी में, Biography of IAS Sakshi Garg in hindi, Best 350 Rank
Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करिये –
फ़ेसबुक
ट्विटर
इंस्टाग्राम