Ind vs Aus: भारत को जीत दिलाने मैदान पर उतरेंगे रवींद्र जडेजा! तैयार होते आए नजर
नई दिल्ली.Ind vs Ausमेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में चोटिल हुए ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (ravindra Jadeja) चौथी पारी में बल्लेबाजी करने मैदान पर उतर सकते हैं. पांचवें दिन जब चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तो उस समय वह ग्लव्ज और पैड पहनकर तैयार होते नजर आए. हालांकि पुजारा के 77 रन पर आउट होने के बाद आर अश्विन क्रीज पर उतरे.
रविवार को ऐसी खबर आई थी कि सिडनी टेस्ट में अगर जरूरत पड़ने पर वह दर्द निवारक इंजेक्शन लेकर बल्लेबाजी करेंगे. भारत की पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान मिचेल स्टार्क की शॉर्ट गेंद उनके बाएं हाथ के दस्ताने पर लगी थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल जाना पड़ा. चोट के कारण वह ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सके.
पंत ने भी की शानदार बल्लेबाजी
इससे पहले पहली पारी में चोटिल हुए ऋषभ पंत भी पांचवें दिन बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने हाथ पर स्प्रै कर और टेप लगाकर बल्लेबाजी की. पंत ने पुजारा के साथ मिलकर 148 रन की मजबूत साझेदारी की. हालांकि पंत 3 रन से शतक पूरा करने से चूक गए. वह नाथन लायन का शिकार बने. पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान पंत पैट कमिंस की गेंद पर चूक गए थे और गेंद उनकी कोहनी पर लग गई थी.
मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट में जीत के लिए भारत को 407 रनों का लक्ष्य दिया था. पंत और पुजारा की शानदार बल्लेबाजी ने टीम की जीत की उम्मीद जगा दी थी. मगर दोनों के पवेलियन लौटने के बाद एक बार फिर टीम मुश्किल में नजर आ रही है और इस समय भारत को एक और बड़ी साझेदारी की जरूरत है.
IND vs AUS, 3rd Test: मोहम्मद सिराज को गालियां देने पर बोले शोएब अख्तर- 2001 के बाद से मुसलमानों ने बहुत नस्लवाद सहा है
IND vs AUS, 3rd Test: शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो जारी कर कहा, ”9/11 के बाद 2001 में मुसलमानों ने बहुत नस्लवाद सहा है. अगर 60 बंदों ने आतंकवाद में हिस्सा लिया तो 160 मिलियन लोगों ने इसे सहा. उस घटना को इंटरनेशनल मीडिया ने इतना बढ़ा-चढ़ा के पेश किया कि 160 मिलियन लोगों को उन्होंने आतंकवादी बना दिया.”
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का तीसरा मैच खेला जा रहा है. मैच के तीसरे और चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पर ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने कुछ नस्लीय टिप्पणियां की.
इस घटना ने बड़ा रूप लिया. मैच कुछ देर के लिए रोका गया और छह दर्शकों को स्टेडियम से बाहर निकाला गया. इसके बाद मैच शुरू हुआ. इस घटना के बारे में क्रिकेट जगत में काफी बातें की जा रही हैं. ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व पेसर शोएब अख्तर ने भी इस मुद्दे पर बात की और खुद से जुड़ी एक घटना का जिक्र भी किया है.
शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो जारी कर कहा, ”9/11 के बाद 2001 में मुसलमानों ने बहुत नस्लवाद सहा है. अगर 60 बंदों ने आतंकवाद में हिस्सा लिया तो 160 मिलियन लोगों ने इसे सहा. उस घटना को इंटरनेशनल मीडिया ने इतना बढ़ा-चढ़ा के पेश किया कि 160 मिलियन लोगों को उन्होंने आतंकवादी बना दिया. इस पर इतनी बात की और इतनी रिपोर्टिंग की कि पूरी दुनिया में मुसलमानों को ऐसा बनाकर पेश किया कि दुनिया में इनसे बढ़ा आतंकवादी कोई है ही नहीं.”
उन्होंने कहा, ”फुटबॉल में मैंने देखा, ब्लैक कम्युनिटी के साथ मैंने देखा, कोई उन पर केला फेंक रहा है, कोई उनको जानवरों के नाम से बुला रहा है. हर चीज अल्लाह की बनाई हुई है. हर इंसान अल्लाह का बनाया हुआ है. वो हिंदू है, वो मुसलमान है, वो सिख है, वो ब्लैक है, व्हाइट है, वह ब्राउन है, वह चाइनीज है, जैपनीज है कोई भी है… वह अल्लाह का बनाया हुआ है. आप उसकी बेइज्जती नहीं कर सकते. मेरे साथ भी हुआ. कई देशों में हम लोग गए. तो हमसे पूछा जाता था कि कहां से हो और जब हम कहते थे कि पाकिस्तान तो वो लोग कहते थे- ओह ओसामा बिन लादेन का देश.”
अख्तर ने कहा, ”क्रिकेट मैदान में गए तो हमें आतंकवादी के नाम से बुलाया गया. 2002 में मुझे वाक्या याद है. मैं देश का नाम नहीं लेता. स्टेडियम में तानें कसे गए. हमारे दोस्तों को बहुत कुछ कहा गया. हम वहां यतीम बच्चों को खाना दे रहे थे. हमें जो पैसे मिल रहे थे, हम उस एक कम्युनिटी को दे रहे थे, बिना कोई भेदभाव के और यह सब हम इसलिए नहीं कर रहे थे कि हमें कुछ चाहिए था या हमारा नाम अच्छा बन जाए. हमें सिर्फ अल्लाह से इनाम चाहिए होता है. हमारा इमान सिर्फ अल्लाह पर ही होना चाहिए और किसी चीज पर नहीं.”
उन्होंने कहा, ”मोहम्मद सिराज के साथ जो हुआ. वह बहुत दुर्भाग्यशाली था. ऑस्ट्रेलिया रेसिस्ट देश नहीं है. मैं वहां बहुत बार गया हूं. हालांकि, वहां कुछ लोग ऐसे हैं, जो ऐसी हरकत करते हैं. 99 प्रतिशत ऑस्ट्रेलिया मुझे प्यार करता है, लेकिन सिर्फ एक प्रतिशत की वजह से नाम खराब हो जाता है.”
शोएब अख्तर ने कहा, ”बीसीसीआई को इस घटना पर कड़ा एक्शन लेना चाहिए. बीसीसीआई और पीसीबी को इस बात पर एक साथ आना चाहिए और पूरी दुनिया को कहना चाहिए कि हम यह सब बर्दाश्त नहीं करेंगे. इसके साथ ही जिसने रेसिस्ट कमेंट किया है, उसकी हर ग्राउंड से एंट्री बैन करनी चाहिए. फिर उसे जेल में डालना चाहिए. ताकि सबक मिले पूरी दुनिया में कि खेलों की दुनिया में ऐसा दोबारा ना हो. आप किसी हिंदू को गाली नहीं दे सकते. आप किसी मुसलमान को गाली नहीं दे सकते. आप किसी के मजहब को गाली नहीं दे सकते.”
पूर्व पेसर ने कहा, ”मैं 1997 से हिंदुस्तान जा रहा हूं. आपके 33 करोड़ भगवान हैं. मैंने एक दफा भी गलत बात नहीं कही. वो इसलिए कि किसी की भावनाएं आहत होंगी. मैंने आक्रामक क्रिकेट खेला, पाकिस्तान ने 90 के दशक में आक्रामक क्रिकेट खेला, लेकिन कभी किसी की भावनाएं आहत नहीं की. व्यक्तिगत, धर्म, जात, रंग या वर्ग को लेकर कभी टिप्पणी नहीं की.”
अंत में सिराज को सलाह देते हुए शोएब अख्तर ने कहा, ” हम सभी ने कभी न कभी नस्लवाद सहा है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम सिर झुका लें. अपना सिर ऊंचा करो, बॉल पर गुस्सा निकालो. तुम्हारे पिता ऊपर से तुम्हें देख रहे हैं. तगड़ी बॉलिंग करो, सिर फाड़ो, दो चार पसलियां तोड़ो. गुस्सा निकालो बॉल के ऊपर.”
Ind vs Aus: भारत को जीत दिलाने मैदान पर उतरेंगे रवींद्र जडेजा! तैयार होते आए नजर
नई दिल्ली. मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में चोटिल हुए ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (ravindra Jadeja) चौथी पारी में बल्लेबाजी करने मैदान पर उतर सकते हैं. पांचवें दिन जब चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तो उस समय वह ग्लव्ज और पैड पहनकर तैयार होते नजर आए. हालांकि पुजारा के 77 रन पर आउट होने के बाद आर अश्विन क्रीज पर उतरे.
रविवार को ऐसी खबर आई थी कि सिडनी टेस्ट में अगर जरूरत पड़ने पर वह दर्द निवारक इंजेक्शन लेकर बल्लेबाजी करेंगे. भारत की पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान मिचेल स्टार्क की शॉर्ट गेंद उनके बाएं हाथ के दस्ताने पर लगी थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल जाना पड़ा. चोट के कारण वह ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सके.
पंत ने भी की शानदार बल्लेबाजी
इससे पहले पहली पारी में चोटिल हुए ऋषभ पंत भी पांचवें दिन बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने हाथ पर स्प्रै कर और टेप लगाकर बल्लेबाजी की. पंत ने पुजारा के साथ मिलकर 148 रन की मजबूत साझेदारी की. हालांकि पंत 3 रन से शतक पूरा करने से चूक गए. वह नाथन लायन का शिकार बने. पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान पंत पैट कमिंस की गेंद पर चूक गए थे और गेंद उनकी कोहनी पर लग गई थी.