By | July 20, 2021
Cricket News Hindi

india sri lanka cricket 2021 hindi news: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में टीम इंडिया के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया छूट जाएंगे पीछे

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ रविवार को तीन मैचों की वनडे सरीजी की शुरुआत कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में 7 विकेट से शानदार जीत के साथ की। यह श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय मैचों में भारत की 92 वीं जीत थी। पिछले डेढ़ दशक से दोनों टीमों के भिड़ंत में ‘मेन इन ब्लू’ का दबदबा रहा है। टीम इंडिया अगर आज का मैच जीत जाती है तो वह श्रीलंका के खिलाफ अपनी लगातार 9वीं द्विपक्षीय सीरीज अपने नाम कर लेगी। 2007 से लगातार टीम इंडिया दोनों टीमों के बीच खेली जा रही सीरीज अपने नाम कर रही है।

india sri lanka cricket 2021 hindi news

इसके अलावा शिखर धवन की कप्तनी वाली युवा टीम अगर आज का मैच जीत जाती है, तो एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी। इस मैच को जीतते ही किसी टीम के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड टीम इंडिया के नाम हो जाएगा। फिलहाल यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से भारत, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के नाम है।

श्रीलंका के खिलाफ भारत ने 92 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं पाकिस्तान ने भी श्रीलंका के खिलाफ ही 92 जीत दर्ज की है। इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने 92 वनडे मैच जीते हैं।

बता दें कि टीम इंडिया, श्रीलंका दौरे पर विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार खिलाड़ियों के बगैर गई है। इसके बाद भी टीम ने पहले मैच में एकतरफा जीत दर्ज की। अब टीम की नजर आज का मैच जीतकर सीरीज कब्जाने पर होगी। सीरीज के पहले मैच में इशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने डेब्यू किया। दोनों ने ही इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया।

किशन ने जहां फिफ्टी जड़ा वहीं सूर्यकुमार ने 20 गेंदों पर नाबाद 31रनों की पारी खेली। पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी की। गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। काफी दिनों बाद कुलचा के नाम मशहूर स्पिन जोड़ी युजवेंद्रा चहल और कुलदीप यादव एक साथ खेले। दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया और दो-दो विकेट अपने नाम किए।

एक जीत और सीरीज पर होगा टीम इंडिया को कब्जा, श्रीलंका को करना होगा चमत्कार

भारत के युवा खिलाड़ी फिर से अपना दमदार प्रदर्शन करके श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को दूसरे वनडे मैच में ही सीरीज अपने नाम करने की कोशिश करेंगे।भारत की तरफ से पहले वनडे में कप्तान शिखर धवन ने एक छोर संभाले रखा, जबकि दूसरे छोर पर पृथ्वी शा, इशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने आसानी से रन बटोरकर टीम को सात विकेट से एकतरफा जीत दिलाई।

भारत टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए छोटे प्रारूप में आक्रामक अंदाज में खेलना चाहता है तथा शा, इशान और सूर्यकुमार इस मामले में उम्मीदों पर पूरी तरह से खरे उतरे। उनके अच्छे प्रदर्शन से भारत की दमदार बल्लेबाजी का भी पता चलता है। अपना पहला वनडे खेलने वाले इशान और सूर्यकुमार तो पहली गेंद से ही हावी हो गए थे। श्रीलंका की गेंदबाजी भी प्रभावशाली नहीं थी, जिससे भारत ने 37वें ओवर में ही जीत दर्ज कर ली थी।

भारत अपनी अंतिम एकादश में शायद ही बदलाव करेगा, क्योंकि वह सीरीज जीतने के बाद तीसरे वनडे में अन्य युवा खिलाडि़यों को मौका देना चाहेगा। केवल मनीष पांडे का स्थान खतरे में लगता है, जिन्होंने 40 गेंदों पर संघर्षपूर्ण 26 रन बनाए। शा ने अपने वापसी वाले मैच में कुछ जानदार स्ट्रोक लगाए, लेकिन वह बड़ा स्कोर नहीं बना सके। दूसरे मैच में वह इसकी भरपाई करना चाहेंगे।

लंबे अर्से बाद स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्रा सिंह चहल को एक साथ गेंदबाजी करते हुए देखा गया। उन्होंने फिर से साबित किया कि जोड़ी के तौर पर वे बेहतर प्रदर्शन करते हैं। स्पिनरों ने अधिकतर ओवर किए और आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी पांच ओवर करके उम्मीदें जगाई। सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार प्रभाव नहीं छोड़ सके। अगले मैच में वह भी इसकी भरपाई करने की कोशिश करेंगे।

श्रीलंका को यदि मैच जीतना है तो उसके खिलाडि़यों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। इस अनुभवहीन टीम ने दिखाया कि उसके पास चुनौती पेश करने के लिए प्रतिभा है, लेकिन अभी उन्हें जीतना सीखना होगा। अधिकतर बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन वे उसे बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए। उन्हें भारत को चुनौती देने के लिए बड़ी पारियां खेलनी होंगी। गेंदबाजों को भी अतिरिक्त प्रयास करने होंगे तभी वे भारत की मजबूत बल्लेबाजी पर दबाव बना सकते हैं। दोनों टीमें इस धीमी पिच पर लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेंगी क्योंकि बाद में पिच बल्लेबाजी के लिए अधिक अनुकूल लग रही थी।

इशान किशन ने छक्का से रचा इतिहास, सहवाग और रोहित शर्मा जैसे धुरंधर भी नहीं कर पाए ऐसा

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ

क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Leave a Reply