इशान किशन ने छक्का से रचा इतिहास, सहवाग और रोहित शर्मा जैसे धुरंधर भी नहीं कर पाए ऐसा

By | July 19, 2021
ishan kishan

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने वनडे करियर का दमदार आगाज किया है। पहले मैच की पहली पारी की पहली ही गेंद पर उन्होंने दमदार छक्का लगाया। इशान को अपने जन्मदिन के दिन पहली बार भारत की तरफ से वनडे मैच में खेलने का मौका मिला। पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर इशान ने इतिहास रच दिया।

भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में इशान को डेब्यू करने का मौका मिला। 18 जुलाई 1998 को जन्में इस खिलाड़ी ने अपने जन्मदिन के दिन वनडे की कैप हासिल की। भारतीय टीम के पहला झटका 5.3 ओवर में पृथ्वी शॉ के रूप में लगा। तीसरे नंबर पर इशान को बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। पहली ही गेंद पर इस युवा ने छक्के के साथ करियर का आगाज किया।

छक्के से वनडे डेब्यू करने वाले पहले भारतीय

 

वनडे करियर का शुरुआत करने उतरे इशान ने पहली ही गेंद पर धनंजय को आगे बढ़कर जोरदार छक्का जमाया। ऐसा करने के साथ ही इस युवा ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवाया। इससे पहले किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने अपने वनडे करियर की शुरुआत छक्के के साथ नहीं की थी। टी20 में सूर्यकुमार यादव ने छक्का लगाकर अपने करियर की शुरुआत भले की थी।

श्रीलंका ने बनाए 262 रन 

भारत के खिलाफ श्रीलंका की तरफ से पहली बार कप्तानी करने उतरे शनाका ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला लिया। नीचले क्रम में उतरे चमिका करुणारत्ने ने महज 35 गेंद पर 43 रन की तेज पारी खेल टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। निर्धारित 50 ओवर में मेजबान टीम 9 विकेट पर 262 रन बना पाई।

इशान किशन ने जो वादा ड्रेसिंग रूम में किया, उसे मैदान पर जाते ही आतिशी अंदाज में किया पूरा

श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में संजू सैमसन को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में तरजीह मिलनी थी, लेकिन उनको मैच से पहले चोट लग गई और वे सलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं हो सके। इस स्थिति में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन की किस्मत खुल गई और उनको अपने जन्मदिन के मौके पर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला और उन्होंने एक रिकॉर्ड भी बना दिया।

दरअसल, इशान किशन ने अपने डेब्यू मैच की पहली गेंद पर ही छक्का जड़ दिया था और इस तरह वे भारत के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में अपने रनों का खाता छक्के के साथ खोला है। हैरान करने वाली बात ये है कि मैच के बाद बर्थडे ब्वॉय इशान किशन ने एक बड़ा खुलासा किया और बताया कि उन्होंने अपने साथियों से कहा था कि वे किसी भी कीमत पर डेब्यू मैच की शुरुआत छक्के के साथ करना चाहते हैं।

बाएं हाथ के बल्लेबाज इशान किशन ने बल्लेबाजी के लिए उतरने से पहले अपनी टीम के साथियों से ड्रेसिंग रूम में कहा ता कि वह पहली गेंद पर छक्का जड़ना पसंद करेंगे। बॉल चाहे कहीं भी आए, लेकिन वह छक्का ही जड़ेंगे। इशान किशन ने ये बात मैच के बाद ब्रॉडकास्टर्स के शो में पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर अजय जड़ेजा से कही। ये बात जानकर अजय जडेजा भी हैरान थे, क्योंकि कोई भी बल्लेबाज पहले भी और आज के समय में भी इतना रिस्क नहीं लेता।

इस मैच की बात करें तो भारत ने इसे 7 विकेट से जीत लिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इस मैच में इशान किशन ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों पर 59 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इशान किशन के छक्के की सबसे खास बात ये रही कि उन्होंने उस बॉल पर छक्का जड़ा था, जिससे पहले गेंदबाज को पृथ्वी शॉ का विकेट मिला था। अगली गेंद पर उन्होंने चौका भी जड़ा था।

नहीं रहे पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा, 1983 में भारत को जिताया था विश्व कप

 

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ

क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Leave a Reply