By | December 24, 2020
India vs Australia

India vs Australia: मेलबर्न. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच डेरेन लीमैन (Darren Lehmann) का मानना है कि एडिलेड में पहले टेस्ट में करारी हार के बावजूद भारत के पास ऐसे स्तरीय खिलाड़ी हैं, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की मौजूदा टेस्ट सीरीज में पासा पलट सकते हैं. एडिलेड ओवल में दूसरी पारी में भारतीय टीम सिर्फ 36 रन पर सिमट गई थी, जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में उसका न्यूनतम स्कोर है. ऑस्ट्रेलिया ने यह डे-नाइट टेस्ट आठ विकेट से जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में 1-0 की बढ़त बनाई.

India vs Australia

डेरेन लीमैन ने ‘एसए स्पोर्ट्सडे’ से कहा, ”अब उनके लिए चीजें मुश्किल होंगी लेकिन उनके पास कुछ स्तरीय खिलाड़ी हैं, जो लय में आ जाएं तो पासा पलट सकते हैं.” ऑस्ट्रेलिया के 50 साल के पूर्व बल्लेबाज लीमैन का मानना है कि भारत के पास प्रभावी गेंदबाजी आक्रमण है और अगर उनके बल्लेबाज उछाल लेती गेंदों से निपट सके तो मेहमान टीम सीरीज में वापसी कर सकती है.

उन्होंने कहा, ”निश्चित तौर पर वे गेंद से परेशान कर सकते हैं, यह इस पर निर्भर करेगा कि बल्लेबाज उछाल से निपट पाते हैं या नहीं. एमसीजी की पिच उनके अधिक अनुकूल होगी क्योंकि यह थोड़ी सपाट है. ”
लीमैन ने कहा, ”इसलिए हमें देखना होगा कि उनके बल्लेबाज वापसी करते हुए कुछ रन बना सकते हैं, विशेषकर पहली पारी में. यह उनके लिए अहम होगा.” दोनों टीमों के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 दिसंबर (शनिवार) से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाएगा.

भारतीय टीम इस मैच में नियमित कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बिना उतरेगी. कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट गए हैं, जबकि शमी को पहले डे-नाइट टेस्ट के दौरान हाथ में फ्रैक्चर हो गया.

https://youtu.be/QqhMJ59nynw

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर बोले, भारतीय टीम के साथ सहानुभूति, लेकिन उन्हें तनाव में देख खुशी

मेलबर्न. ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर (Jusin Langer) ने कहा कि एडिलेड टेस्ट में 36 रन पर सिमटी भारतीय टीम से उन्हें सहानुभूति है, लेकिन उन्हें खुशी है कि 26 दिसंबर से शुरू हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले मेहमान टीम दबाव में है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत (India vs Australia) को उसके न्यूनतम टेस्ट स्कोर 36 रन पर समेटकर पहला टेस्ट ढाई दिन में ही जीत लिया. लैंगर ने कहा कि उनकी टीम विराट कोहली (Virat Kohli) की गैर मौजूदगी का फायदा उठाना चाहेगी, जिससे नए कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) पर दबाव बनेगा.

India vs Australia

यह पूछने पर कि अगर वह भारतीय कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) की जगह होते तो क्या करते? उन्होंने कहा, ”मुझे इससे कोई सरोकार नहीं. मैं खुद काफी तनाव झेल चुका हूं. मेरी विरोधी टीम से सहानुभूति है और मुझे पता है कि उन्हें कैसा लग रहा होगा. भारतीय टीम अगर दबाव में है तो मैं खुश हूं, क्योंकि क्रिसमस के इस सप्ताहांत पर हम दबाव में नहीं हैं.” उन्होंने स्वीकार किया कि कोहली और मोहम्मद शमी की कमी भारतीय टीम को खलेगी लेकिन उनका फोकस अपनी टीम की रणनीति पर रहेगा.

लैंगर ने कहा, ”आप कोई भी खेल खेलें लेकिन दो स्टार खिलाड़ी अगर बाहर हैं तो टीम को कमी तो खलती ही है. विराट कोहली महान खिलाड़ियों में से है और शमी काफी प्रतिभाशाली है. उनके नहीं होने से हमें फायदा मिलेगा.” उन्होंने कहा, ”हमें पहले ही दिन से दबाव बनाना होगा, क्योंकि रहाणे नया कप्तान है. किसी भी टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के नहीं रहने से टीम कमजोर हो जाती है और यही सच्चाई है.”

डेविड वॉर्नर दूसरा टेस्ट नहीं खेल सकेंगे और तीसरे टेस्ट में भी उनका खेलना तय नहीं है. लैंगर ने कहा, ”मैं उम्मीद करता हूं कि वह खेलेगा. पिछले तीन सप्ताह से वह वापसी के लिए काफी मेहनत कर रहा है.” टिम पेन की बल्लेबाजी को लेकर भी चर्चा हो रही है, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई हर विकेटकीपर बल्लेबाज की एडम गिलक्रिस्ट से तुलना करते हैं लेकिन कोच ने उन पर पूरा भरोसा जताया. उन्होंने कहा, ”गिलक्रिस्ट महानतम खिलाड़ियों मे से हैं, क्योंकि उन्होंने खेल को बदल दिया. लेकिन मुझे टिम पेन पर पूरा भरोसा है. चाहे विकेटकीपिंग हो, कप्तानी या बल्लेबाजी.”

INDvsAUS: ब्रैड हॉग ने दी सलाह, पृथ्वी शॉ को चौथे या पांचवें नंबर पर आजमाना चाहिए

मेलबर्न. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने सुझाव दिया कि भारत को अपने प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को मध्यक्रम में आजमाना चाहिए, जो पारी का आगाज करने में असफल हो रहे हैं. हॉग की राय है कि इस युवा खिलाड़ी की तकनीक चौथे या पांचवें नंबर के स्थान के लिए काफी अनुकूल है. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का दूसरा मैच शनिवार (26 दिसंबर) से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. इससे पहले एडिलेड में खेले गए टेस्ट मैच में भारत को 8 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था.

India vs Australia

21 साल का यह भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में रन के लिए जूझ रहा है और एडिलेड में शुरुआती टेस्ट में वह शून्य और चार रन ही बना सके. सिडनी में अभ्यास मैचों में भी शॉ का स्कोर 40, 3, शून्य और 19 रन रहा. स्विंग गेंदबाजी के खिलाफ उनकी तकनीक पर भी सवाल उठने लगे और खेल के कुछ महान खिलाड़ियों जैसे सुनील गावस्कर और रिकी पोंटिंग ने टीम से उनके बाहर किए जाने की भी बात कही.

ब्रैड हॉग ने ट्वीट किया, ”पृथ्वी शॉ ने घरेलू क्रिकेट में काफी ज्यादा रन जुटाए हैं, इसलिए उसमें प्रतिभा है. मुझे लगता है कि भारत को लंबे समय के लिए चौथे या पांचवें स्थान पर आजमाना चाहिए, जहां उसकी तकनीक काफी बेहतर होगी.”

बता दें कि टेस्ट सीरीज के शुरुआती मैच में लचर प्रदर्शन के बाद उम्मीद है कि पृथ्वी शॉ की जगह उनके पूर्व अंडर-19 साथी शुभमन गिल को शामिल किया जाए जो अच्छी फार्म में दिख रहे हैं, जिन्होंने गुलाबी गेंद के अभ्यास मैच में 43 और 65 रन बनाए. इसके साथ ही ऋद्धिमान साहा की जगह ऋषभ पंत को भी प्लेइंग इवेलन में शामिल करने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके साथ ही विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के तौर पर केएल राहुल का नाम सामने आ रहा है.

India vs Australia

India vs Australia

India vs Australia

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ

क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Leave a Reply