इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन (IPL 2021) मंगलवार को अनिश्चितकाल के स्थगित कर दिया गया है. आईपीएल के अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने का ऐलान सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अमित मिश्रा के कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद किया गया.
आईपीएल के स्थगित होने के बाद अब खिलाड़ी अपने-अपने घर वापस लौटने लगे हैं. इसी कड़ी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी मुंबई अपने घर लौट आए हैं. मीडिया के कैमरों ने विराट को मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए कैद किया.
आईपीएल के स्थगित होने का सभी टीमों ने स्वागत किया. हालांकि यात्रा प्रतिबंधों के कारण विदेशी खिलाड़ी सुरक्षित स्वदेश लौटने के लिए बीसीसीआई की कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं. लीग के चेयरमैन बृजेश पटेल ने आईपीएल द्वारा जारी एक बयान में कहा, ”इंडियन प्रीमियर लीग की संचालन परिषद और बीसीसीआई की आपात बैठक में सर्वसम्मति से आईपीएल 2021 सत्र तुरंत प्रभाव से स्थगित करने का फैसला लिया गया.” उन्होंने कहा, ”बीसीसीआई खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और अन्य प्रतियोगियों की सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं करना चाहता. यह फैसला सभी संबंधित पक्षों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और भलाई को ध्यान में रखकर लिया गया.”
आईपीएल का बचा हुआ सीजन अब कब, कहां और कैसे खेला जाएगा, इसको लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है. ऐसे में अब खिलाड़ी भी अपने-अपने घर की तरफ लौटने लगे हैं. इसी कड़ी में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली भी मुंबई लौट आए हैं. मुंबई लौटने के बाद अब विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मिलकर देश की संकट के समय में मदद करेंगे.
बता दें किबॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने 1 मई को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट नहीं किया था. अनुष्का ने फैंस को सोशल मीडिया पर उन्हें जन्मदिन की बधाई देने पर धन्यवाद दिया और एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में देश जब कोविड-19 संकट से जूझ रहा है तो उन्होंने अपना जन्मदिन मनाना उचित नहीं समझा. वीडियो में अनुष्का ने संकट की इस घड़ी में अपने प्रशंसकों से एकजुट होने और देश का समर्थन करने की भी अपील की. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि विराट कोहली और वो देश के लिए अपना काम कर रहे हैं और वह जल्द ही इसके बारे में जानकारी साझा करेंगे.
https://www.instagram.com/p/COXiQ52p3AM/?utm_source=ig_embed
विदेशी खिलाड़ी कैसे वापस जाएंगे इस बारे में पूछे जाने पर बृजेश ने पीटीआई से कहा, ‘‘हमें उन्हें स्वदेश भेजने की जरूरत है और हम ऐसा करने का तरीका ढूंढ लेंगे.’’ इस लुभावनी लीग से जुड़े विदेशी खिलाड़ी अपने देशों में लौटने को लेकर चिंतित हैं क्योकि भारत में घातक महामारी फैलने के कारण कई देशों ने यात्रा पाबंदियां लगाई हैं. बीसीसीआई इससे पहले भी विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षित वापसी का आश्वासन दे चुका है.
कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ियों के हटने के बाद आईपीएल में इस देश के 14, न्यूजीलैंड के 10 और इंग्लैंड के 11 खिलाड़ी बचे हैं. दक्षिण अफ्रीका के 11, वेस्टइंडीज के नौ, अफगानिस्तान के तीन और बांग्लादेश के दो खिलाड़ी भी आईपीएल के लिए भारत में हैं. न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने इस स्थिति से निपटने में बीसीसीआई की क्षमता पर भरोसा जताया है.
अदार पूनावाला ने बताया कब तक वैक्सीन की कमी से जूझेगा देश
भविष्य में हवा में सांस लेंगे सैटेलाइट, जानिए क्या होंगे उनके फायदे नुकसान
मंगल में मिल गयी ऑक्सीजन
Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ
क्लिक करिये –
फ़ेसबुक
ट्विटर
इंस्टाग्राम
=======================================================================================================
Pat Cummins ने बताया IPL 2021 में कैसे हुई सबसे बड़ी चूक, उठाए गंभीर सवाल
IPL 2021: आईपीएल बायो-बबल (जैव-सुरक्षित) में कोविड-19 संक्रमण के कई मामलों के बाद मंगलवार को इसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने भारत में आईपीएल के आयोजन को लेकर सवाल उठाए हैं.
मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने भारत में IPL के आयोजन को लेकर सवाल उठाए हैं. पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के बीच भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आयोजन को लेकर आयोजक ‘कुछ चीजों को बेहतर’ कर सकते थे.
UAE में शानदार तरीके से हुआ था IPL
पैट कमिंस ने कहा, ‘आईपीएल 2021 का पिछला सीजन UAE में शानदार तरीके से आयोजित किया गया था, जिसके बाद आयोजकों ने इस साल इसे भारत में कराने का फैसला किया.’ आईपीएल बायो-बबल (जैव-सुरक्षित) में कोविड-19 संक्रमण के कई मामलों के बाद मंगलवार को इसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया.
भारत में नहीं हुआ था 2020 IPL
पिछले साल भी कोरोना वायरस महामारी की पहली लहर के कारण आईपीएल को पहले टाल दिया गया था और फिर देरी से यूएई में इसका आयोजन हुआ. कमिंस ने फॉक्स स्पोर्ट्स से कहा, ‘पिछले साल आईपीएल का आयोजन यूएई में हुआ और वह शानदार तरीके से आयोजित टूर्नामेंट था.’
कमिंस ने बताई क्या थी सबसे बड़ी चूक
पैट कमिंस ने कहा, ‘इस साल उन्होंने एक कदम आगे बढ़ते हुए भारत में कई शहरों में इसे आयोजित करने का फैसला किया. मैं चीजों को देखते हुए यकीन के साथ कह सकता हूं कि वे कुछ मामले में बेहतर कर सकते है.’ कमिंस की यह प्रतिक्रिया मंगलवार को लीग के स्थगित होने से पहले आई थी.
लगातार संक्रमित हो रहे थे खिलाड़ी
लीग स्थगित करने की घोषणा सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अमित मिश्रा के कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद की गई. इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के वरूण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर भी पॉजिटिव पाए गए थे.
टी20 लीग के संचालन की अलोचना हुई
चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी भी पॉजिटिव पाए गए. बाद में पता चला कि टीम के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी भी कोविड-19 पॉजिटिव हैं. इससे पहले देश में गंभीर स्वास्थ्य संकट की स्थिति के बाद भी इस टी20 लीग के संचालन की अलोचना हुई थी.
कमिंस ने माना- भारत बहुत अच्छा देश
ऑस्ट्रेलिया के इस उपकप्तान ने कहा, ‘यह दो अलग तरह की दुनिया है. हम भाग्यशाली हैं, हम सुरक्षित हैं, हम ठीक से हैं और वहां लोग बुनियादी चिकित्सा उपचार के लिए संघर्ष कर रहे हैं. पहले तो यह जनना जरूरी था कि क्या आईपीएल में हमारा खेलना सही था और सभी ने कहा कि यह तीन-चार घंटे के लिए राहत देगा. मैं जो कर सकता हूं वह कर रहा हूं. भारत मेरे और क्रिकेटरों के लिए बहुत अच्छा देश है.’
ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मालदीव जा सकते हैं
इस टी-20 लीग के टलने के बाद आईपीएल से जुड़े ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी और सहयोगी सदस्य घर वापसी के लिए मालदीव जा सकते हैं. ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने पिछले सप्ताह कोविड-19 मामलों के कारण 15 मई तक भारत से आने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगा दिया है.