IPL 2022 Mitchell Marsh: ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर ने बीच में छोड़ी पाकिस्तान सीरीज़, IPL में दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ेंगे
IPL 2022 Mitchell Marsh
दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को मात दी थी. अब ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श भी दिल्ली की टीम से जुड़ेंगे, हालांकि वह अभी खेल नहीं पाएंगे
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. वह चोट के चलते बाहर हुए हैं, लेकिन अब वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के साथ जुड़ेंगे. दिल्ली कैपिटल्स ने मिचेल मार्श को मेगा ऑक्शन में 6.5 करोड़ रुपये में खरीदा था.
मिचेल मार्श चोट के चलते पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज़ से बाहर हुए थे. अब वह दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ेंगे, यहां पर ही वह अपने हिप इंजरी की रिकवरी करवाएंगे
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने इस मेगा ऑक्शन में कुल सात विदेशी खिलाड़ियों को खरीदा था. लेकिन उनमें से भी अधिकतर खिलाड़ी अपने-अपने देश के लिए खेली जा रही सीरीज़ में हिस्सा लेने के चलते दिल्ली कैपिटल्स के साथ नहीं जुड़ पाए थे.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान जारी कर कहा है कि मिचेल मार्श को पाकिस्तान सीरीज़ से रिलीज़ किया जा रहा है. वह भारत जाएंगे और इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ेंगे. इस दौरान मिचेल मार्श आइसोलेशन पीरियड में रहते हुए अपनी रिकवरी पर ध्यान देंगे.
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान (Pakistan) को उसी के घर में 1-0 से टेस्ट सीरीज़ में मात दी. मिचेल मार्श ने कहा है कि वह इस तरह बीच में सीरीज़ छोड़ने से दुखी हैं. लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वह अगली सीरीज़ में जल्द जुड़ेंगे.
हार के बाद केएल राहुल की कप्तानी की उड़ी धज्जियां, सोशल मीडिया पर फैंस ने शेयर किये ऐसे मीम्स
Shubman Gill plucks ‘catch of the tournament’ in IPL match vs Super Giants; Gujarat Titans dedicate special post