RCB vs KKR: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जीत के हीरो बने दिनेश कार्तिक, सोशल मीडिया पर आई मीम्स देख नहीं रुकेगी हंसी
RCB vs KKR: आईपीएल 2022 का छठा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाईट राइडर्स (RCB vs KKR) के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। रोमांच से भरे इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाईट राइडर्स को 3 विकेट से करारी शिकस्त दी। दरअसल, बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। वहीं, पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाईट राइडर्स ने 20 ओवर में महज 128 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसके जवाब में बैंगलोर ने यह मैच 3 विकेट रहते ही जीत लिया। वहीं, इस जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB vs KKR) के फैंस सोशल मीडिया पर टीम को लेकर तरह-तरह के मीम्स शेयर कर रहे हैं।
लो स्कोरिंग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मारी बाजी
दरअसल, इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाईट राइडर्स की शुरुआत बेहद ख़राब रही थी। बैंगलोर के गेंदबाजों के सामने टीम एक के बाद एक विकेट खो रही थी। लिहाजा, 20 ओवर में कोलकाता की पूरी टीम 128 रन के स्कोर पर सिमट गई। कोलकाता की ओर से सिर्फ आन्द्रे रसल ने शानदार बल्लेबाजी की। वहीं, आरसीबी की ओर से वानिन्दु हसरंगा और आकाश दीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए क्रमश: 4 और 3 विकेट चटकाए।
वहीं, कोलकाता द्वारा दिए 129 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरूआत भी बेहद निराशाजनक रही। टीम ने 62 रन के स्कोर पर 4 विकेट खो दिए थे, लेकिन इसके बाद शाहबाज और रदर फोर्ड के बीच ताबड़तोड़ 39 रनों की साझेदारी ने बैंगलोर को बेहतर स्थिति में पहुंचाया। वहीं, आरसीबी को जीत के करीब ले जाने में हर्षल पटेल और दिनेश कार्तिक का अहम योगदान था। आरसीबी इन दोनों बल्लेबाजों की बदौलत इस कम स्कोर वाले लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब रही। मैच के अंतिम ओवर में दिनेश कार्तिक ने सिक्स लगाकर टीम को जीत दिलाई। उसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB vs KKR) के फैंस सोशल मीडिया पर टीम को लेकर तरह-तरह के मीम्स शेयर करने लगे।
RCB की जीत के बाद सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
Well Played DK 🤣#RCB #ನಮ್ಮRCB #RCBvKKR pic.twitter.com/mC5hl4Gq9h
— яιcнιє (@Neer_Dose) March 30, 2022
RCBians ko attack mat do bhagwaan😭😭#RCBvKKR #IPL2022 #TejasswiPrakash
— Radhika (@RadhikaaTweets) March 30, 2022
This is what the #IPL is all about!
Close contest but great to get the 2️⃣ points tonight! 🤩Let’s build on this and move forward! 💪🏻#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB #RCBvKKR pic.twitter.com/hOQVeZRvMy
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 30, 2022
— Tareq Aziz Shiblu (@tareq_shiblu) March 30, 2022
ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर ने बीच में छोड़ी पाकिस्तान सीरीज़, IPL में दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ेंगे
हार के बाद केएल राहुल की कप्तानी की उड़ी धज्जियां, सोशल मीडिया पर फैंस ने शेयर किये ऐसे मीम्स
Shubman Gill plucks ‘catch of the tournament’ in IPL match vs Super Giants; Gujarat Titans dedicate special post