ICC T20 World Cup 2021 Points Table: cotland निकला भारत-न्यूजीलैंड से आगे, सेमीफाइनल की ओर Pakistan

By | October 28, 2021
ICC T20 World Cup 2021 Points Table

ICC T20 World Cup 2021 Points Table: टी20 विश्व कप में 26 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान ने अपने-अपने ग्रुप मुकाबलों में जीत दर्ज की है. जहां एक तरफ दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज (South Africa vs West Indies) को 8 विकेट से मात दी. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand) पर 5 विकेट से दमदार जीत दर्ज की. टी20 विश्व कप में अब तक कुल 19 मैच खेले जा चुके हैं. सुपर-12 की अंकतालिका पर नजर डालें, तो यहां टीमों को दो ग्रुप में विभाजित किया गया है. ग्रुप-1 में इंग्लैंड, जबकि पाकिस्तान ग्रुप-2 में टॉप पर है.

पहले ग्रुप में इंग्लैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया ने अपने-अपने शुरुआती मैच जीते हैं, लेकिन नेट रनरेट ने टीमों को क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे पायदान पर ला दिया है, जबकि वेस्टइंडीज दोनों मुकाबले गंवाकर छठे स्थान पर मौजूद है.

साउथ अफ्रीका 2 में से एक मैच जीतकर चौथे पायदान पर है, जबकि बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला मैच 5 विकेट से गंवाया और यह टीम पांचवें स्थान पर मौजूद है.

सुपर-12, ग्रुप-1

टीम मैच जीत हार टाई बेनतीजा प्वाइंट्स नेटरनरेट
इंग्लैंड 1 1 0 0 0 2 +3.970
श्रीलंका 1 1 0 0 0 2 +0.583
ऑस्ट्रेलिया 1 1 0 0 0 2 +0.253
साउथ अफ्रीका 2 1 1 0 0 2 +0.179
बांग्लादेश 1 0 1 0 0 0 -0.583
वेस्टइंडीज 2 0 2 0 0 0 -2.550

पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है. सुपर-12 के ग्रुप-2 को देखें, तो पाकिस्तान 4 अंकों के साथ टॉप पर है, जबकि अफगानिस्तान 1 मैच जीतकर दूसरे पायदान पर आ चुका है. नामीबिया ने अब तक कोई मैच नहीं खेला है और यह टीम तीसरे पायदान पर है, जबकि न्यूजीलैंड अपना पहला मुकाबला गंवाकर चौथे स्थान पर मौजूद है.

बात अगर भारत की करें, तो पाकिस्तान से बुरी तरह हारकर टीम इंडिया पांचवें पायदान पर है. भारत और न्यूजीलैंड ने अपने पहले मुकाबले गंवाए हैं, लेकिन नेटरनरेट की वजह से टीम इंडिया न्यूजीलैंड से नीचे है. छठे स्थान पर स्कॉटलैंड मौजूद है, जिसे अफगानिस्तान ने 130 रन से रौंदा है.

सुपर-12, ग्रुप-2

 

टीम मैच जीत हार टाई बेनतीजा प्वाइंट्स नेटरनरेट
पाकिस्तान 2 2 0 0 0 4 +0.738
अफगानिस्तान 1 1 0 0 0 2 +6.500
नामीबिया 0 0 0 0 0 0 0.000
न्यूजीलैंड 1 0 1 0 0 0 -0.532
भारत 1 0 1 0 0 0 -0.973
स्कॉटलैंड 1 0 1 0 0 0 -6.500

आईपीएल को मिली दो नई टीमें, जानें अहमदाबाद-लखनऊ फ्रेंचाइजी से BCCI को हुई कितनी कमाई ?

एलन मस्क की संपत्ति में बेतहाशा बढ़ोतरी, एक दिन में कमाए रिकाॅर्ड ₹2.71 लाख Cr

 

₹4.45 वाला यह शेयर 998 रु का हुआ, एक साल में निवेशकों के 1 बन गए ₹2.24 करोड़

 

60 हजार के दांव से 7.80 करोड़ रुपए की कमाई, बुलेट बनाने वाली कंपनी ने किया मालामाल

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ

क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Leave a Reply